
हैलो हमारा नाम क्रुष्णकांत सादिया और साहिल हिंगोरजा हे और हम NowMing ब्लॉग के Authors हे । हम भारत से हे और हमको नई Technology बहोत ही अच्छी लगती हे। इसी लिए हम हरदिन कुछ नया सीखते रहते हे Technology के बारेमे इसलिए इस क्षेत्र में अच्छा ज्ञान हासिल किया हे। हम दोनों ने मिलकर एक नया ब्लॉग बनाने का निर्णय लिया और फिर हमने NowMing ब्लॉग बनाया।
हमारा इस ब्लॉग को बनाने का मुख्य कारण यही की हम Technology के प्रेमिओ को आसान भाषा में अपने ज्ञान को बाट सके। हम इस ब्लॉग में Android और IOS के Application का Review देंगे हिंदी में।
क्रुष्णकांत सादिया ने 2017 में ब्लॉगिंग शुरू कर दिया था और उस समय ब्लॉगिंग के बारेमे वे इतने Serious नहीं थे और इस वजह से बहुत असफलताएं मिली क्योंकि वे ब्लॉगिंग के बारेमे सही तरीके से नहीं जानते थे। फिर क्रुष्णकांत सादिया ने इंटरनेट के माध्यम से टेक्नोलॉजी का ज्ञान प्राप्त करने के लिए अपनी यात्रा शुरू की। अब उनको ब्लॉगिंग का अच्छा ज्ञान है।
हम हर Tech प्रेमियों के लिए बहुत ही उपयोगी ब्लॉग बनाना चाहते हे अगर हमारे Visitors को Technology के बारे में महत्वपूर्ण ज्ञान देना चाहते है इसलिए हम पूरी कोशिस करेंगे की हमारे विजिटर को वो ज्ञान अपनी आसान भाषा में संतोष कारक रूप से मिल सके।