
आज जयपुर में अधिक से अधिक लोग बिज़नेस और स्टार्टअप शुरू करने की योजना बना रहे हैं, पर यह नहीं जानते की जयपुर में बिज़नेस कैसे शुरू करें? इस लेख में हम बताएँगे की जयपुर के युवा होने के नाते आप कैसे एक सफल बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
दुनिया के किसी भी कोने के बिज़नेस दिग्गज रातों रात पैदा नहीं होते हैं। किसी के पास कहीं शुरू में एक विचार था, जिस पर उन्होंने एक योजना विकसित की, फाइनेंस एकत्र किया, और एक बिज़नेस शुरू किया। समर्पण, विशिष्टता और एक उत्कृष्ट सेवा से वे आगे बढ़ते गए और सफलताओं की सीढ़ियां चढ़ते गए।
इस लेख में हम आपको बताएँगे की आप भी जयपुर में कैसे एक सफल बिज़नेस शुरू कर सकते हो।
5 स्टेप्स जो आपको बताएँगे कि जयपुर में बिज़नेस कैसे शुरू करें
राजस्थान में बिज़नेस शुरू करना बहुत से लोगों का सपना है, आज हर दौर का इंसान एक सफल बिज़नेस चाहता है जो अच्छी कमाई के साथ-साथ अच्छा नाम भी दे सके। चलिए इस लेख में जानते हैं की जयपुर में एक सफल बिज़नेस कैसे शुरू करें।
1.बिज़नेस आईडिया निर्धारित करें
आपके पास एक अनोखा बिजनेस आइडिया होना चाहिए। अगर आपको कोई ऐसा ही बिज़नेस आईडिया जानना है तो इसे पढ़े हमारे और लिखे हुए आर्टिकल्स को ज़रूर पढ़े और अपना प्यार दे।
भारत ने एमएसएमई के लिए एयरोस्पेस और रक्षा सहित छोटे बिज़नेस के लिए कई क्षेत्रों के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। 'मेक इन इंडिया' के तहत हॉस्पिटैलिटी, पर्यटन, विनिर्माण(मैन्युफैक्चरिंग) उद्योग और कृषि में कई अवसर उपलब्ध हैं।
हाँ, हमारी सलाह यही रहेगी की शुरुआत करने के लिए किसी ऐसे बिज़नेस आईडिया को चुनें जिसमें कम इन्वेस्टमेंट हो और जो सदाबहार हो मतलब हर हालात में वो बिज़नेस चलता रहे।
2.एक बिज़नेस रूपरेखा बनाएं
बिज़नेस की रूपरेखा से मतलब है एक मज़बूत बिज़नेस प्लान जिसमें आपकी मार्केट रिसर्च से लेकर, इन्वेस्टमेंट, खर्चे, स्टाफ, बिज़नेस के स्थान आदि सभी चीज़ों का प्लान हो। ध्यान रखें मार्केट रिसर्च बहुत ज़रूरी है। अगर आप रेस्टोरेंट के बिज़नेस की बात करे तो उसमे आपको लागत के साथ साथ उसका इंटीरियर और अपने स्टाफ के बारे मई सोचना पड़ता है।
जब भी आप प्लान बनाएं यह बिलकुल सोचना ना भूलें की आप अपने बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे करेंगे और आपका बिज़नेस ज्यादातर ऑफलाइन तरीके से रहेगा या ऑनलाइन ज्यादा रहेगा।
3.इन्वेस्टमेंट का सोचे
अगर आपके पास फंड नहीं है तो जयपुर में बिज़नेस कैसे शुरू होगा, जयपुर ही क्या कहीं भी बिज़नेस शुरू करने से पहले फाइनेंस के बारे में ज़रूर सोचें और एक अच्छी व्यवस्थित योजना बनाएं।
आज के दौर में बहुत से स्टार्टअप या बिज़नेस जल्दी बंद इसलिए भी हो रहे हैं क्यूंकि वो ठीक से फाइनेंस का प्लान नहीं करते। जगह के किराये से लेकर, सामान, स्टाफ, इनडायरेक्ट कॉस्ट यानि बिजली, इत्यादि बिज़नेस के सभी ज़रूरी खर्चों की लिस्ट तैयार कर लें।
इन्वेस्टमेंट ढूंढने से पहले तय कर लें कि आपको इस बिज़नेस को शुरू करने में कितने रूपए लगेंगे। ध्यान रखें अधिक खर्चा ना करें और आगे के लिए हमेशा कुछ फाइनेंस बचाकर रखें।
4.बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन
यह कदम महत्वपूर्ण कदमों में से एक है क्योंकि बिज़नेस का नाम ही पहचान है। साथ ही, सुनिश्चित करें कि आप अपने नए बिज़नेस के लिए एक सही नाम चुनते समय सभी संभावित प्रभावों के बारे में सोचते हैं।
एक बार जब आप किसी नाम को चुन लेते हैं, तो इस बात पर नज़र रखें कि क्या यह उपयोग में है और ट्रेडमार्क है। साथ ही आप यह भी तय कर लें की बिज़नेस की एंटिटी का प्रकार क्या होगा? sole proprietor या पार्टनरशिप या कुछ और।
जैसे ही आप यह तय कर लेंगे आपको आगे बिज़नेस के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आसान लगेगी और आप एक के बाद एक रजिस्ट्रेशन आसानी से करवाते जायेंगे।
5.बिज़नेस का स्थान
जयपुर में बिज़नेस की लोकेशन का ख़ास फर्क पड़ता है यदि आप किसी अच्छी जगह पर अपना बिज़नेस शुरू करते हैं जहाँ ज्यादा भीड़ होती हो और हमेशा ही लोगों का आना-जाना लगा रहता हो तो आप यह मान लीजिये की आपका बिज़नेस चल पड़ेगा और आपको अच्छी कमाई होगी।
इसलिए जयपुर में बिज़नेस कैसे शुरू करें इसका एक कदम यह है की आप एक अच्छी लोकेशन पर अपना बिज़नेस शुरू करें जहाँ पर लोग आएं और आपका बिज़नेस चलता रहे। जब आप नए फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज की बात करते है तो उसमे सबसे पहले स्थान को सोचके आपको अपने बिज़नेस को चलाने के बारे में सोचना होता है। आजकल सब लोग अचे स्थान पे बैठना चाहते है जहा लोगो का आवन जावन लगा रहे, वही भीड़ ज़्यादा होती है। और जहा ज़्यादा भीड़ वह आपका बिज़नेस टॉप पे चला जाता है।
अपने बिज़नेस को चलाने के लिए, एक स्थान की भूमिका महत्वपूर्ण है। फिर यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपने बिज़नेस के लिए एक छोटा सा केबिन लें, निजी स्थान लें या रिटेल के लिए एक बड़ी जगह। स्थान तय करते समय, उपकरण, संपूर्ण सेटअप, कार्यक्षमता और आपके बिज़नेस द्वारा पेश किए जाने वाले उत्पाद/सेवा के बारे में सोचें।
और अंत में
जयपुर में बिज़नेस कैसे शुरू करें और उसे कैसे आगे चलाएं इसका जवाब तो आपको इस लेख में मिल ही गया होगा। ऐसे ही बहुत सी अन्य और चीज़ें हैं जिसे आप जयपुर में बिज़नेस शुरू करने से पहले ज़रूर ध्यान में रखें। हम आपको हमेशा सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश करते है ताकि आप यहाँ से पढ़के सब समझ जाये।
जैसे मार्केटिंग, लागत, खर्चे, लोन, बैंक अकाउंट इत्यादि क्योंकि यह सब करने के बाद अगर आप अपना बिज़नेस शुरू करें तो आपको किसी के भी द्वारा कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।