Pocket FM app से पैसे कैसे कमाए ? | How to earn money from pocket FM app

Pocket FM app se paise Kaise kamaye ,How to earn money from pocket FM app
Dhanraj

Pocket FM से पैसे कैसे कमाए ?

Pocket FM एक ऑडियो बुक ऐप है। जिसके द्वारा आप किताबे ऑडियो के फॉर्म में सुन सकते है। कुछ रेडियो शोज भी सुन सकते है कुछ कहानियां और पॉडकास्ट भी सुन सकते है। इतना सब कुछ करने के लिए आपको ज्यादा किसी चीज़ की जरूरत भी नहीं होगी आपको चाहिए तो बस एक मोबाइल ऐप। इस ऐप के आप जिस भाषा को जानते है उसी भाषा में सुन सकते है अपने फेवरेट कंटेंट जैसे Hindi, Marathi, Bengali, Gujarati और भी काफी सारी भाषा है इस ऐप में। इस प्रकार की और जानकारियां पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट studydost.in पर जाएं।

Pocket FM app से पैसे कैसे कमाएं

तो अब आप यह सोचते होंगे कि अगर पॉकेट fm यह है तो इससे हम कमा कैसे पाएंगे तो आप चिंता मत कीजिए और घबराइए नहीं आप सही जगह ही आए है तो बस आपको यह आर्टिकल एक बार पूरा पढ़ना है और आपको आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा।

पॉकेट FM ऐप कहा मिलेगा?

यह ऐप आपके कही और नही आपके ही फोन प्ले स्टोर में मिलेगा। इस ऐप को आपके मोबाइल फोन में इंस्टॉल करें के लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर खोलना है और सर्च करना है पॉकेट Fm ऐप और फिर ऐप आपके सामने। वहा से आप उसे इंस्टॉल कर सकते हो। अगर आपके पास एप्पल का मोबाइल फोन है तो आपको यह ऐप आपके ऐप स्टोर में मिल जाएगा।

पॉकेट Fm से आप पैसे कैसे कमा सकते है?

जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि आप इस ऐप के जरिए आप काफी सारी किताबे ,नोवेल्स, पॉडकास्ट सुन सकते है। लेकिन अब पॉकेट fm आप लोगो के लिए एक प्रोग्राम लेकर आया है जिसको नाम दिया गया है "writer Benefit Program" इस प्रोग्राम को चालू करके पॉकेट fm ना सिर्फ एक एंटरटेनिंग ऐप बनना चाहता है साथ में वो लोगो को एक मौका देना चाहता है जिसके जरिए जो लोग लिखने के शौकीन है वो यहां से कुछ पैसे कमा ले।

इस प्रोग्राम के जरिए अगर आपको लिखने में इंटरेस्ट है तो आप घर बैठ कर भी एक अच्छी रकम अपने पास ला सकते है वो भी बिना बाहर जाकर। अगर आपको भी लिखना पसंद है तो मेरी मान्य आपको भी यह प्रोग्राम में साइन अप करें अपने लिए एक अर्निंग का रास्ता खोलना चाहिए।

अगर आप जानना चाहते है कि कैसे आप इस ऐप में एक राइटर बन कर पैसे कमा सकते है तो इंतजार कीजिए हम आपको इस आर्टिकल के अंत तक सब कुछ बता देंगे। तो बस ठहर जाए और यह आर्टिकल पढ़ते रहे।

काउंट कैसे बनाएं पॉकेट Fm writer Benefit Program में?

  1. इस ऐप में राइटर अकाउंट बनना कोई मुश्किल काम नहीं है लेकिन आप लोगो की सहायता के लिए नीचे हम आपको गाइड कर देंगे की कैसे क्या होगा?
  2. सबसे पहले ऐप को खोले और राइटर प्रोग्राम वाले लिंक पर जाएं। वहा जाने के बाद उधर अपना मोबाइल नंबर डाले।
  3. मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके पास एक Otp आयेगा उसे यहा पर डाल दे।
  4. उसके बाद आपके आपका नाम , ईमेल आईडी, आपके चैनल का नाम , आप जिस भी भाषा में लिखना चाहते है आप लिख सकते है उसे भरने के बाद आप कंटिन्यू करते रहिए आगे के लिए।
  5. और इसी तरह आपका अकाउंट बन जाता है और आप अपने कंटेंट के साथ तैयार हो जाते है कमाने के लिए।

Writer Benefit Program में कमाने के stages

Stage 1

सबसे पहले स्टेज में आपको एक कहानी लिखनी होगी जो कम से कम 50 हज़ार शब्द या उससे ज्यादा की होनी चाहिए। और आपको वो स्टोरी एक साथ नहीं चैप्टर चैप्टर करके लिखनी होगी। एक चैप्टर में आपको कम से कम 1500 वर्ड्स लिखने होंगे और उससे कम हुआ तो वो चैप्टर आगे पब्लिश नही हो पाएगा। इस स्टेज को पार करने के लिए आपको एक 50 हजार वर्ड्स की एक स्टोरी पब्लिश करानी होगी। वो करने के लिए आपको वो स्टोरी लिखने के बाद यहाँ सबमिट करनी होगी उसको करने के बाद वो कहानी रिव्यू की जायेगी। और आगे उसके बाद वो रिव्यू में पास हो जाती है तो उस कहानी को लाइव कर दिया जाएगा और उसके बदले में आपको 5000 मिलेंगे। और इस तरह एक राइटर के रूप में आप अपना पहला स्टेज पार कर लेंगे।

Stage 2

पहले स्टेज के कंप्लीट होने के बाद आप दूसरे स्टेज में चले जाते है। और उसके बाद आप अपनी स्टोरी या नोवेल यहां पर डाल सकती है, लेकिन इधर के कुछ नियम पिछले स्टेज से अलग है। दूसरे स्टेज में न आपको न आपकी स्टोरी डेली ही अपलोड करनी होगी अगर आप ऐसा नहीं कर पाते है तो आप इसी स्टेज पर अटके रहेंगे।महीने में आपको सिर्फ 2 दिन का आराम मिलेगा जिस दिन आप बिना कुछ अपलोड किए सेफ रह सकते हैं। अगर आप इस स्टेज के सारे शर्तो के साथ इस स्टेज को पर कर लेते है तो आप अगले स्तर पर जाने के लिए एलिजिबल हो जाते है।

Stage 3

यह स्टेज आप सभी राइटर का गोल होना चाहिए। जिस दिन आप इस स्टेज पर आ हुए उस दिन से आप मौज ही मौज करेंगे। इस स्टेज में लगातार अच्छा प्रदर्शन और रेगुलर स्टोरी डाल कर आप Pocket VIP Royality Program में भी हिस्सा ले सकते है और साल में 10 लाख से ज्यादा कमा सकते है।

कुछ टिप्स जो आपके काम आयेंगे।

  • आपको हमेशा कुछ नया लिखना होगा जो आज से पहले कही एवलेबल न हो अगर आप ऐसा करते है न तो ऐप कुछ आपके कॉन्टेट को प्रमोट करेगा। अगर आप ऐसा नही करते है तो रिव्यू के समय आपका कॉन्टेंट रिजेक्ट कर दिया जायेगा और आपकी सारी मेहनत बेकार हो जाएगी।
  • अपने कहानियां में मात्रा और बाकी चीजों का भी ध्यान रखे। कम से कम गलती करने की कोशिश कीजिए।
  • कम से कम रोमन वर्ड्स का प्रयोग कीजिए।
  • और कहानी को कुछ इस तरह से लिखिए की उसके वायरल चीजे भी डाल सके आप ऐसा करने से लोग आपके कंटेंट को देखने और सुनने आयेंगे।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको यह बताया कि आप कैसे पॉकेट Fm se पैसे कमा सकते हो। आपको उस से सम्बन्धित हर जानकारी दी है अगर उसके बावजूद आपको कुछ पूछना है तो आप कमेंट सेक्शन में पूछिए।

Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.