आप अधिकतर ट्रेन से सफर करते हैं, और क्यों न करें हमारे भारत देश में सर्वाधिक मध्यम वर्गीय लोग निवास करते हैं, जिनकी पहली पसंद ट्रेन से यात्रा करना होता हैं क्योंकि ट्रेन की यात्रा आरामदायक, लगभग सभी जगह गंतव्य और कम खर्चीली होती हैं।
ट्रेन की स्थिति जानने के लिए जैसे कि ट्रेन पोजीशन अर्थात लेट या राइट टाइम, ट्रेन रूट, टाइम टेबल, किराया, PNR की जानकारी, सीट Availability की पूरी जानकारी अनेक प्रचलित एप जैसे where is my train, e-train या अन्य से भी जान सकते है।

परन्तु आपकी यात्रा में बजट का कोई दिक्कत नही हैं, तो फिर क्या पूछना यात्रा तो फ्लाइट से ही होगी। फ्लाइट घरेलू (Domestic) या विदेशी (International) कोई भी हो हवाई सफर का मज़ा कम से कम एक बार जरूर लेना चाहते हैं।
फ्लाइट से यात्रा का अपना अलग ही मज़ा हैं और उनके लिये तो बहुत ही ख़ास हो जाता हैं, जिनकी पहली बार की यात्रा होती हैं।
ऑनलाइन Flight Ticket कैसे बुक करें?
अधिकतर भारत में वे लोग फ्लाइट से यात्रा ज्यादा करते हैं, जिन्हें बहुत जरूरी तथा तत्काल अपनी यात्रा कर के गंतव्य स्थान पर पहुँचना होता हैं।
यात्रा का दूसरा पहलू यह भी हैं कि जब भी हम लोग सोलो यात्रा कर रहे हों तो अधिकतर फ्लाइट से यात्रा करके, अपनी यात्रा को और भी एडवेंचर बनाते हैं क्योंकि ऐसा मैंने इसलिए कहा कि अकेले फ्लाइट से यात्रा करने का बजट कम आयेगा, अन्यथा पूरा परिवार भी घूमने के लिए फ्लाइट से सफर कर के आनन्द लेता हैं।
जब भी हम सभी फ्लाइट की यात्रा करना चाहते हैं, तो सबसे पहले फ्लाइट टिकट की बुकिंग करते हैं।
इसके लिये कुछ बातें हमेशा याद रखियेगा जैसे कि-
- फ्लाइट टिकट की बुकिंग यात्रा की तारीख से जितना पहले बुक करेंगे उतना ही सस्ता रहता है और यदि यात्रा से थोड़े दिन पहले (यात्रा से एक दिन या यात्रा से कुछ घण्टे पहले भी) बुक करने पर वही टिकट महंगा भी पड़ सकता हैं, तो इस बात का ध्यान जरूर दे।
- जो भी यात्रा की फ्लाइट टिकट बुक करते हैं, वो अलग- अलग फ्लाइट कंपनियों का टिकट रेट अलग- अलग हो सकता हैं।
- आप फ्लाइट टिकट सम्बंधित कंपनी की अधिकारिक साइट पर जा कर ऑनलाईन या कुछ प्रचलित एप से भी सीधे बुक कर सकते हैं।
- फ्लाइट टिकट की भी कैटेगरी होती हैं जैसे इकॉनमी क्लास या बिज़नेस क्लास इत्यादि।
मोबाइल से फ्लाइट की टिकट बुक करें
जब भी ऑनलाइन बुकिंग करना चाहे, तो सम्बंधित फ्लाइट कंपनी की वेबसाइट पर जा कर सबसे पहले अपनी एक यूजर आईडी (user id) बनानी पड़ेगी, जिसके लिये एक ईमेल आईडी और एक मोबाइल नम्बर होना जरूरी होता हैं।
जब आप यूजर आईडी और पासवर्ड बना ले, तो दिए हुये रूल के अनुसार step by step इंस्ट्रक्शन फॉलो करते हुये जैसे कि पैसेंजर नाम, उम्र, आईडी प्रूफ डिटेल इत्यादि से टिकट बुक कर सकते हैं।
अगर डोमेस्टिक सफर हैं तो कोई दिक्कत नही परन्तु इंटरनेशनल सफर के लिए जिस देश की सैर करना चाहते हैं वहाँ का पासपोर्ट होना जरूरी हैं, जिसका जिक्र अपनी बुकिंग में दिखानी पड़ेगी।
पेमेंट भी डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग से या अन्य तरीकों से कर के अंतिम रूप से टिकट बुक कर सकते हैं।
bookpackngo.com पर जाकर आसानी से आप टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। मेरी नज़र में इस साइट पर फ्लाइट बुकिंग सरल तरीके से कर सकते हैं।
कभी-कभी फ्लाइट से आपकी यात्रा पूरी नही होती हैं क्योंकि भारत में एयरपोर्ट की सुविधा लगभग बड़े शहरों तक ही सीमित होता हैं, ऐसे में आप को यदि ट्रेन की सुविधा लेनी पड़े तो उसके लिये आपके पास ट्रेन की टिकट भी होनी चाहिए।
अगर बात कुछ प्रचलित एप/App की करे तो Goibibo, Skyscanner, makemytrip इत्यादि से भी फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते हैं, बस इसके लिए भी आपको प्रत्येक अलग- अलग app के लिए अलग- अलग यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना पड़ेगा।
NOTE- ऑनलाइन हो या फिर एप से रह-रह कर कुछ आकर्षित आफर भी मिलते रहते हैं, तो इसके फायदे उठाना मत भूलिएगा।
ट्रेन टिकट की Booking- ऑनलाइन और रेल काउंटर से कैसे करें?
ट्रेन की टिकट बुकिंग आप रेलवे के काउंटर से रिजर्वेशन स्लिप को भर कर ( नाम, उम्र, पता इत्यादि पर्सनल डिटेल) निर्धारित किराया देकर बुक कर सकते हैं।
यदि घण्टों लाइन से बचना चाहे और समय तो आज के दौर में सबसे कीमती हैं, जिसे बचाना चाहें, तो ऑनलाइन का ऑप्शन सबसे उम्दा तरीका हैं ट्रेन टिकट की बुकिंग के लिये। इसके लिए आपको-
- IRCTC की वेबसाइट या एप पर सबसे पहले अपना एक एकाउंट बनाना पड़ेगा।
- एकाउंट बनाने के लिये एक वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर चाहिए।
- अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बना कर irctc की वेबसाइट या एप पर टिकट बुक कर सकते हैं।
- अपना पूरा पर्सनल डिटेल भर कर स्टेप by स्टेप इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके बेहद आसान तरीके से टिकट बुक हो जाएगा।
- पेमेंट के लिए इंटरनेट बैंकिंग, ATM कार्ड या और कोई भी पेमेंट ऑप्शन से अपनी कन्फर्म टिकट बुक कर सकते हैं।
NOTE: ऑनलाइन टिकट बुकिंग में सीट की उपलब्धता पर ही टिकट बुकिंग करें क्योंकि अगर आपने कन्फर्म टिकट की जगह वेटिंग टिकट बुक किया और वह वेटिंग टिकट आगे चल कर कन्फर्म न हुआ (कम से कम RAC तक तो होना चाहिये) तो ऑनलाइन टिकट स्वतः रिजेक्ट या कैंसल हो जायेगा।
आपका पैसा कुछ चार्जेज काट कर रेलवे की तरफ से वापस आपके बैंक एकाउंट में चला जायेगा, लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में आप विदआउट टिकट अर्थात बिना टिकट के माने जायेंगे और टीटीई आपसे पेनाल्टी यानी जुर्माने का साथ टिकट का पैसा वसूल करेगा। और सीट उपलब्धता पर ही टीटीई के द्वारा सीट आवंटन किया जायेगा।
इन सभी परेशानी से बचने के लिए ऑनलाइन टिकट का कन्फर्म होना बहुत जरूरी हैं। IRCTC के अलावा भी बहुत सारे एप जैसे कि Goibibo या और भी एप हैं, जहाँ से आप ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं,
लेकिन ध्यान दीजियेगा आप किसी भी एप से टिकट बुक करें आपको irctc की यूजर आईडी और पासवर्ड की ही जरूरत पड़ेगी।
फ्लाइट टिकट या ट्रैन टिकट बुकिंग का उद्देश्य ट्रिप की तैयारी, या हिल स्टेशन घूमने, विश्व धरोहर को एक्स्प्लोर करने और सोलो यात्रा करने की हो सकती है. बहुत से लोग Air ticket सिर्फ एक बार एयरप्लेन में उड़ने का होता है. वैसे अगर आप यात्रा के शौकीन है तो तो बहुत से वेबसाइट पर घूमने से सम्बंधित जानकारी ले सकते हैं और हाँ, छोटी से बड़ी यात्रा करने के टिप्स भी फॉलो कर सकते हैं।