Android मोबाइल में हॉटस्पॉट को Hide कैसे करें?

लेख में आप जानेंगे कि हॉटस्पॉट को hide कैसे करें और बिना पब्लिक को show किये hidden hotspot से किसी मोबाइल से कनेक्ट कैसे करें

दोस्तों हम सभी हॉटस्पॉट के बारे में तो जानते ही है, हमें पता है की इसका इस्तेमाल मोबाइल फ़ोन में इंटरनेट चलाने के लिए किया जाट है। हॉटस्पॉट की सेटिंग हर स्मार्टफोन में रहती है और उसको ऑन करके WiFi को कनेक्ट करके इंटरनेट सर्फिंग करते हैं।

लेकिन क्या आपको पता है की आप अपने हॉटस्पॉट को हाईड कर सकते हैं। इसे हाईड करना जरुरी इस लिए है क्योंकि कभी कभी हम नहीं चाहते की हमारा hotspot दूसरे किसी को दिखे। कभी-कभी हमारे मित्र हमें परेशान कर देते है WiFi को कनेक्ट करने के लिए। दूसरी ओर हमें सिक्योरिटी कारणों से भी hotspot को hide करने आवश्यक हो जाता है।

Android मोबाइल में हॉटस्पॉट को Hide कैसे करें?

इस लेख में हम आपको बताएँगे की आप अपने हॉटस्पॉट को कैसे छुपा सकते है जिससे वह किसी और व्यक्ति को नज़र ही नहीं आएगा। और हाँ ये मत सोचियेगा कि आपके फ़ोन का hot spot hide हो जायेगा तो कोई भी इंटरनेट नहीं चला सकता।

बल्कि आप जिसे चाहेंगे वो दोस्त आपका अपने WiFi से कनेक्ट कर लेगा और किसी दूसरे को पता भी नहीं चलेगा और आपका हॉट स्पॉट किसी को भी नहीं दिखाई देगा।

इस लेख में हम आपको सैमसंग, ओप्पो, realme, मोटोरोला, redmi, Vivo जैसे स्मार्टफोन में हॉटस्पॉट की सेटिंग को छुपाना बताएँगे।

पहले ये जान लीजिये कि हॉटस्पॉट क्या होता है?

छोटे शब्दों में कहे तो हॉटस्पॉट मोबाइल की एक इनबिल्ट सेटिंग है जो एक स्मार्टफोन से दूसरे Phone में इंटरनेट को शेयर करने का कार्य करती है। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हॉटस्पॉट क्या है? को ओपन करके पढ़ सकते हैं।

इसके लिए फ़ोन में RF Front-end, ऐन्टेना और मॉडेम का प्रयोग होता है जो आपके फ़ोन के वायरलेस नेटवर्क को पकड़ने और भेजने का काम करता है। Hotspot के लिए आप राऊटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Hotspot को Hide कैसे करें?

देखिये फ़ोन चाहे Vivo, Oppo, Realme, OnePlus या किसी भी कंपनी का हो सभी android मोबाइल में एक ही जैसी setting करनी होगी। इसके लिए आपको इन स्टेप को फॉलो करना होगा और आपका हॉटस्पॉट आस पड़ोस के लोगों से hide हो जायेगा।

1. सबसे पहले फ़ोन की settings खोलिये।

2. फिर Network & Internet वाले टैब पर क्लिक कर दीजिये।

फिर Network & Internet वाले टैब पर क्लिक कर दीजिये।

3. उसके बाद Hotspot & Tethering में जाना है।

उसके बाद Hotspot & Tethering में जाना है।

4. वहाँ setup Wi-Fi hotspot का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करिए।

वहाँ setup Wi-Fi hotspot का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करिए।

5. अब आपको "Network Name" के नीचे आपके हॉटस्पॉट या आपके फ़ोन का नाम रहेगा।

अब आपको Network Name के नीचे आपके हॉटस्पॉट या आपके फ़ोन का नाम रहेगा।

6. उसके नीचे Hide My Device का option होगा उसको टिक कर दीजिये।

7. फिर कुछ मैसेज देगा OK पर टच कर दें।

8. अब Show Password पर टिक करके अपना पासवर्ड कही लिख लीजिये।

9. Security के नीचे जो लिखा है उसको कहीं नोट कर लें जैसे WPA2 PSK

10. फिर नीचे save वाले बटन पर क्लिक करे।

इस प्रकार आपके फ़ोन का हॉटस्पॉट हाईड हो जायेगा।

Hidden Hotspot से कैसे Connect करें?

दूसरे स्मार्टफोन में hidden हॉटस्पॉट से कनेक्ट करना उतना ही आसान है जितना इसे छुपाना इसके लिए आप नीचे के इन स्टेप को आजमा सकते हैं।

इस बार मैंने Samsung के J3 (2016) मॉडल में टेस्ट किया।

स्टेप-

1. फ़ोन की सेटिंग में Wi-Fi वाले ऑप्शन को खोल लीजिए।

2. राइट हैंड ऊपर कोने में On करिए और More पर टच करिये।

राइट हैंड ऊपर कोने में On करिए और More पर टच करिये।

3. फिर Add network पर।

फिर Add network पर।

4. Network name में पहले वाले फ़ोन का नाम डालिये जो hide किये थे।

5. अब security वाले डाउन एरो पर क्लिक करके पहले वाले मोबाइल का सिक्योरिटी लेवल सेलेक्ट करें जो नोट किये थे।

अब security वाले डाउन एरो पर क्लिक करके पहले वाले मोबाइल का सिक्योरिटी लेवल सेलेक्ट करें जो नोट किये थे

6. उसके नीचे पासवर्ड एंटर करे hidden वाले हॉटस्पॉट का।

7. अब CONNECT पर टैप कर दें।

अब आप इंटरनेट का आनंद ले सकते है बिना किसी को अपना hot-spot show किये। आपको यह जान लेना है कि किसी भी मोबाइल में उपरोक्त वाली सेटिंग्स ही लागू होगी। सभी कंपनियों के फ़ोन का इंटरफ़ेस अलग अलग होता है. लेकिन सभी में आपको वही स्टेप का अनुसरण करना है।

रेंज कितनी होती है?

घर के अंदर हिडन हॉटस्पॉट की अधिकतम रेंज 10 से 20 मीटर की होती है अर्थात आप 30 फ़ीट से लेकर 60 Ft तक Wi-Fi से कनेक्ट कर सकते है। अगर किसी प्रकार का अवरोध न हो तो बाहर में इसकी सीमा बढ़ जाती है। हॉट-स्पॉट के रेंज को सबसे अधिक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रभावित करते है।

About the Author

मेरा नाम सौरभ है और मैं स्नातक की पढ़ाई कर 2008 से ब्लॉग्गिंग के फील्ड में हूँ और साथ में कवर और बैनर आर्टिस्ट भी हूँ. Nowming.xyz पर लेखक के रूप में काम करता हूँ.
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.