नमस्कार दोस्तों आज मे TrueCaller क्या है और मोबाइल में कैसे चलाते है और इन सभी के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे यदि आप अपने मोबाइल फोन में आने वाले अनजान नंबर से परेशान हो चुके है तो आपके लिए यह एक बेहतरीन Application साबित हो सकता है जिसकी मदद से अपने मोबाइल में आने वाली सभी Calls को देख सकते हैं।

आजकल लगभग हर किसी के फोन में TrueCaller App होता है। लेकिन आप TrueCaller के बारे में ज्यादा नही जानते होंगे। यह अपने Users को बहुत सारे Features देता है। लेकिन क्या आपको पता है कि TrueCaller Safe है या नहीं! आइ ये आज हम इस Topic पर Details में बात करते हैं।
TrueCaller क्या है?
TrueCaller Call आने पर नाम बताने वाला एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमें नंबर किसका वह पता कर सकते है और आप नाम से मोबाइल नंबर ढूंढ सकते है ओर Caller को जानना, Call Block करने जैसे कई सारे Features हैं। जिसकी मदद से आप किसी भी Unknown Call के Caller नाम देख सकते हैं और उन Fake Calls, Spam Calls से बच सकते हैं।
TrueCaller ऐप Call आने पर नाम बताने वाला ऐप है।
TrueCaller App को Google Playstore पर 4.4 की Ratings मिली हैं और इसे अब तक 500 Million यानी 50 करोड़ लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
हाल ही के TrueCaller Update को देखा जाए तो यह पहले से कहीं ज्यादा बेहतर और ख़ासकर इसके नए Features जैसे की TrueCaller Pay, TrueCaller Loans और Smart Messaging, Spam Detection इसे काफी Useful बनाते हैं जिनकी मदद से अपने मोबाइल में आया हुई Calls के बारे में पता कि नंबर Busy है या नहीं और आप TrueCaller में Last Seen मतलब जान सकते है
TrueCaller किस देश का है और मालिक कौन है?
ट्रूकॉलर एप कौन से देश का है और कौन सी कंपनी ने इस Application को Lunch किया है उसके बारे में जानेंगे TrueCaller को Sweden की True Software Scandinavia Ab नाम की एक Privet Tech Multinational कंपनी ने 23 सितंबर 2009 में बनाया था। यह Tech कंपनी को दो Technical Student और Best Friend Alan Mamedi और Nami Zarringhalam ने स्थापित की थी इस वजह से यह एप्प Sweden के Stockholm शहर का माना जाता है।
सबसे पहले यह एप्लीकेशन Symbian और Windows फ़ोन के लिए जुलाई 2009 में Launch किया गया था। जिसके बाद सिंतबर 2009 में इसे iPhone और Android के लिए Launch कर दिया गया।
2012 तक यह Blackberry और Nokia Series 40 के लिए भी Available कर दिया गया। तब तक इसके 5 Million Users हो गए। जिसके बाद से हर महीने इस पर 120 Million Telephone Numbers Search किये जाने लगे। आज यह लगभग सभी तरह के मोबाइल Platform पर उपलब्ध है।
TrueCaller कैसे चलायें?
Android Phone में TrueCaller चलाने के लिए और TrueCaller ऐप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए Steps Follow करें।
ट्रूकॉलर ऐप डाउनलोड कैसे करें?
ट्रूकॉलर ऐप डाउनलोड करना है तो डाउनलोड करने के लिए आप हमारे दिए गए Download बटन के जरिए Download कर सकते है या आपको Google PlayStore पर TrueCaller Search करना होगा। फिर वहाँ TrueCaller के आगे बने Install बटन पर क्लिक करना है। TrueCaller Install करने के बाद वह आपके फ़ोन के Home-screen पर आ जायेगा।
Jio Phone में TrueCaller App कैसे चलाये
दोस्तों जिओ मोबाइल के App Store में Official True Caller ऐप अभी तक Launch नहीं हुआ है पर जिओ फ़ोन में TrueCaller को चलाने के लिए आप जिओ फ़ोन के Browser का Use कर सकते है। जिसमे आपको सबसे पहले अपना Jio Phone का Browser Open करना है बाद में आपको TrueCaller की Offical Website में जाना है अगर आपको Website ढूंढने में कोई Problem हो रही है तो आप Google पर Search कर सकते है।
दोस्तों जैसे ही आप TrueCaller की Website को अपने Jio Browser के जरिए खोलते है वहाँ आपको Side में Login और Sign Up का Option दिखाई देगा वहाँ अगर आपका Account पहले ही बना हुआ है तो Login पर Select करना होगा और अगर आपका Account पहले कभी नहीं बना तो आपको TrueCaller में Account बनाना पड़ेगा।
जब आपका Account TrueCaller में बन जाता है बादमे आप जिओ फ़ोन के जरिये TrueCaller ऐप का आसानी से Use कर सकते है और Jio Phone में TrueCaller के जरिए आप किसी का भी नाम और Number जान सकते है। अगर दोस्तों आपको Account बनाने में या Number का पता लगाने में कोई भी दिक्कत आ रही है तो मुझे Comment करके जरूर बताए मुझे आपकी मदद करके बहुत ख़ुशी होगी।
जिओ फोन में ट्रूकॉलर ऐप कैसे डाउनलोड करें?
दोस्तों अगर आप Jio Phone में TrueCaller Download करना चाहते है तो में आपको बताना चाहूँगा की आप अभी जिओ फ़ोन में इस ऐप को नहीं चला सकते क्योंकि यह अभी Official Jio Phone के App Store में Launch नहीं हुआ है। पर अगर आप फिर भी TrueCaller को जिओ फ़ोन में चलना चाहते है तो आप Omni SD ऐप की मदद से चला सकते है। या फिर आप TrueCaller की Official Website को Open करके Jio Phone में TrueCaller आसानी से चला सकते है।
TrueCaller पर Account कैसे बनायें?
TrueCaller पर Account बनाने के लिए आपको बस एक Mobile Number की ज़रूरत होगी जिसके बाद नीचे दिए Steps Follow करके Account बना सकते हैं।
- सबसे पहले TrueCaller App को Open करे और Get Started पर Click कर देना है।
- अब आपको सारे App Permissions को Allow कर देना है। अब एक नयी Screen खुले गी जिसमें आपको अपनी Country Select करनी है और Mobile Number डालकर Continue पर Click कर देना है।
- अब Create Profile का Page खुले गा जिसमे आपको Manually पर Click करना है। उसके बाद आपको अपना नाम डालकर Continue पर Click कर देना है।
- अब आपका TrueCaller Account बनकर तैयार है। जब भी आपके पास किसी Unknown Number से Call आएगा तो उसकी Caller ID आपको TrueCaller के Pop-Up Notification में ही दिख जाएगी।
TrueCaller कैसे काम करता है?
TrueCaller का Database Crowd-Sourced होता है। यानी TrueCaller अपने ही करोड़ो Users का ही Contacts Data इस्तेमाल करता है।
TrueCaller, User Agreement के ज़रिए अपने Users से उनका फ़ोन Contacts और Address Book Access करने के लिए Permission Allow करने को कहता है। Allow करने के बाद वह Users के Data का इस्तेमाल करके अपना Telephone Database बनाता है।
इसी तरह करोड़ो Users का डाटा TrueCaller के Server पर Store कर दिया जाता है। जिसके बाद कई तरह के Data Refining Algorithm के ज़रिए वह अपने Users को दूसरे Numbers की जानकरी Search करने के लिए एक अच्छा ख़ासा Database Provide कर देता है।
TrueCaller से Location कैसे पता करे?
वैसे तो हम Google Find My Device ऐप की मदद से Device का Location पता कर सकते है पर उसमे हम सिर्फ हमारे Device का Location पता लगा सकते है पर आप TrueCaller ऐप के जरिए किसी भी नंबर से उनका नाम और Location पता कर सकते है।
दोस्तों TrueCaller में आप जैसे ही दूसरे किसी और Normal User का Mobile Number डालते है तब आपको उसमे सिम कार्ड की Details दिखाई दी जाएगी अगर Vodafone का सिम कार्ड हुआ तो उस सिम की सारी जानकारी Show होंगी जैसे की Sim card किस जगह का है कितना पुराना है। जिसकी मदद से आप पता लगा सकते है की Call करने वाला कहाँ बैठा है।
TrueCaller से अपना नंबर कैसे हटायें?
TrueCaller आपको अपना मोबाइल नंबर ट्रूकॉलर के Servers से हटाने के लिए या नंबर Unlist करने का ख़ास Feature देता है। तो अगर आप चाहते हैं कि आप TrueCaller पर आपके मोबाइल नंबर की Caller ID ना दिखाई दे। तो आप कुछ Steps Follow करके यह काम कर सकते हैं। जैसे
Step 1: सबसे पहले अगर आपका TrueCaller पर Account बना हुआ है तो सबसे पहले आपको अपना TrueCaller का Account Deactivate करना होगा।
इसके लिए TrueCaller की Settings में जाए। वहाँ Privacy Center के Option को Open करें और Deactivate पर Click करके Yes कर दें। उसके बाद आपका Account Deactivate हो जाएगा।
Step 2: अगर आपका TrueCaller पर Account नहीं है तो आप सीधे www.truecaller.com/unlisting को अपने फ़ोन के Internet Browser में Open करना होगा।
Step 3: Link Open करते ही TrueCaller की Official Website पर Unlist Phone Number का Page खुल जायेगा।
यहाँ आपको अपना फ़ोन नंबर डालना है और I'm Not A Robot पर Tick कर देना है। उसके बाद Captcha Solve करने के बाद Unlist Phone Number पर Click कर देना है। जिसके 24 Hours बाद आपका नंबर TrueCaller के Servers से हट जाएगा।
TrueCaller पर नाम कैसे बदलें?
दोस्तों कई बार आपके दोस्त या रिश्तेदार आपको Call लगाते है पर उसमे आपका नाम गलत दिखाई दे रहा होता है या आपका नाम पूरा दिखाई नहीं देता। इस वजह से आपको TrueCaller App में नाम Edit करना पड़ता है या Change करना पड़ता है। अगर आपको त्रुइकॉलेर में अपना नाम बदलना है तो मेरे दिए हुए Steps को ध्यान पूर्वक Follow करे जिससे आप आसानी से अपना नाम बदल सकते है।
Step 1: सबसे पहले आप TrueCaller ऐप में Login करें।
Step 2: ऐप में Successful Login हो जाने के बाद आपको Home-screen पर Left Corner पर Menu का Logo दिखेगा वहाँ Click करें।
Step 3: Menu Open होते ही Menu में सबसे नीचे आपको अपना Profile दिखेगा वहाँ आपको Profile के Edit Button पर Click करना है।
Step 4: आप जब Edit Profile पर Click करते है तो आपको अपना Profile Show होगा। जिसमे आप अपना नाम, अपनी कंपनी, अपना Email Address, अपने घर का Address और अपनी Profile Photo को Edit करके नया Add कर सकते है।
Step 5: जब आपकी Profile पूरी तरह से Edit हो जाए तब आपको Save के Button पर Click करना है। जिससे आपकी Information TrueCaller के Database में Save हो जाएगी।
Congratulation अब आपका Profile पूरी तरह से Ready हो चुका है अगर आपको Call करने से आपका पुराना Profile Show हो रहा है तो चिंता की कोई बात नहीं है वह 24 घंटे के बाद Update हो जाएगा।
Jio Phone में TrueCaller पर नाम कैसे Change करें?
दोस्तों मैने आपको पहले भी बताया है की Jio Phone में अभी TrueCaller का Official Version नहीं किया हुआ है। लेकिन अगर आप जिओ फ़ोन के जरिए अपने TrueCaller ID का नाम Change करना चाहते है तो आप TrueCaller की Official Website में Login करके ऊपर बताए गए Steps को Follow करेंगे तो आप जिओ मोबाइल के जरिए भी अपना TrueCaller पर नाम Change कर सकते है।
TrueCaller के Features क्या है?
TrueCaller के नये Update में कई नये Features शामिल हैं। जैसे कि
1. Powerful Dialer & Caller ID: इसमें आप किसी के Call करने से पहले ही उसकी Caller ID चेक कर सकते हैं। आप TrueCaller Voice Calling के ज़रिए किसी के Call Record भी कर सकते हैं।
2. Backup Management: अगर आपने अपना Gmail ID TrueCaller से Link किया हुआ है तो आप TrueCaller की Call History, Contacts, Messages, Search History और Settings का Backup Google Drive में Save कर सकते हैं।
3. Blocking And Spam Detection: इसके नए Update में यह Telemarketing, Fraud Calls, Sales और Spam Calls को खुद से ही Block कर देता है।
इसमें Community Based Blocking System हैं। यानी अगर कोई Number कई लोगों Block किया है तो TrueCaller उसे Spam Calls में दिखेगा।
4. Smart Messaging: इसमें यह Unknown SMS को पहले ही Identify कर लेता है। Telemarketing और Spam Messages को ख़ुद से ही Block कर देता है।
यह आपके Personal, Important, Other और Spam Message को ख़ुद से ही Organised कर देता है। इसमें आप अपनी Family और दोस्तों से Free Chat भी कर सकते हैं।
5. TrueCaller Loans: यह TrueCaller का बिल्कुल ही नया Feature है जिसके ज़रिए आप 5 हज़ार से 50 लाख रुपये तक Loan Minimum Document पर ले सकते हैं।
इसमें लिए गए Loan को आप 3 से 5 साल तक कभी भी लौटा सकते हैं। जिस पर सालाना 16% से 39% तक Interest देना पड़ता है। साथ में 2% से 8% तक Processing Fees भी कटता है।
6. TrueCaller UPI: दूसरे Payment Apps की तरह TrueCaller भी UPI की सुविधा देता है। जिससे आप Recharge, Bill Payment, और Money Transaction कर सकते है।
यह Bhim UPI के ज़रिए आपके सारे बैंक Account को Manage कर सकता है। यह आपको बैंक Grade Security Provide करता है। जिसमें इसके बैंक मित्र ICICI Bank औऱ Bank Of Baroda हैं।
7. TrueCaller Premium: इसके Premium के ज़रिए आप यह देख सकते हैं कि TrueCaller पर किसने आपकी Profile Search करके देखी है।
आप इससे ख़ुद भी Privet रूप से दूसरे की Profile देख सकते है और उनको पता भी नही चलेगा। इसके Premium Feature में Advanced Blocking और Filtering Option भी शामिल है।
क्या TrueCaller सेफ है? Is TrueCaller Safe?
इसमें कोई दो राय नहीं कि TrueCaller में बहुत से खास Feature है। लेकिन मेरे हिसाब से TrueCaller Privacy के लिए एक ख़तरा ही है।
जब हम TrueCaller App की Permission को Allow करते है तो हम उसे एक तरह से अपनी Privet Information का Access दे देते हैं।
यहाँ तक कि TrueCaller की Privacy Policy में साफ साफ लिखा है कि वह अपने Users का Data Third Party कंपनी औऱ दूसरे देशों को शेयर करती है। TrueCaller Users की Privacy का खुले आम हनन करती है। इसी तरह Tik Tok में भी Privacy को लेकर Issue आया था इसी वजह से Tik Tok भारत में Ban कर दिया है पर TrueCaller में अभी भी कोई Issue नहीं आया है इसलिए सब इसका इस्तेमाल करते हैं।
Conclusion
आज हमने TrueCaller क्या है वह क्या क्या काम करता है और उसके बेहतरीन Features के बारे में जाना जिसे आप आसानी से किसकी Call आए है वह जान सकते है यदि आपको इस ऐप के बारे में कुछ जानकारी ज्यादा प्राप्त करनी है या फिर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे Comments Box में Comment करके बता सकते है।
यदि आपको हमारी यह Post पसंद आए हो तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते है ओर ऐसी ही Informative Post पढ़ने के लिए आप हमारे Blog को Follow कर सकते है।