FREE Recharge कैसे करे? FREE Mobile Recharge करने वाला ऐप्स

हम जानेंगे की FREE में किसी भी फ़ोन में Recharge कैसे करे और FREE Mobile Recharge करने वाला Apps कौन सा है जिनसे आप Internet का Recharge में कर सकते है

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की हम किसी भी फ़ोन में Free Recharge कैसे करें और फ्री में Recharge करने वाला सबसे अच्छा ऐप्स कौन सा है जिसको हम अपने फ़ोन में Download करके Unlimited बार मोबाइल को Recharge कर सकते है। में आपको उन Apps के बारे में बताऊंगा जिनके जरिए आप Free में Recharge कर सकते हो। दोस्तों नीचे दिखाए गए Table में आपको मुफ्त में Recharge करने वाले ऐप्स की Details दिए गई है। इस Details के ऊपर से आप अंदाज़ा लगा सकते है की आपके लिए कौन सा ऐप सही रहेगा।

FREE Recharge कैसे करे? FREE Mobile Recharge करने वाला ऐप्स

आपको जो भी ऐप पसंद आयें उस ऐप को Application के Details के नीचे दिए गए Download Button के जरिए Playstore से आसानी से Download कर सकते है। तो दोस्तों चलिए जानते है उन ऐप के बारे में और इस Post को अंत तक ज़रूर पढ़िए गा।

FREE Online Recharge कैसे करे?

दोस्तों अभी के समय में काफी सारे Apps के जरिए Free में Recharge कर सकते है पर बहुत सारे ऐप Legit नहीं होते है या उनके Tasks Complete करने में बहुत कठिन होता है। तो दोस्तों आज हम कुछ ऐसे Legit ऐप्स के बारे में बताएँगे जिससे आपको कभी पूछना नहीं पड़ेगा की फ्री में रिचार्ज कैसे करे।

दोस्तों मुफ्त में किसी भी मोबाइल को Recharge करने के लिए आपको सिर्फ तीन चीजों की जरुरत होती है और वह है।

  1. अपना Android फ़ोन
  2. फ़ोन में इंटरनेट
  3. Registered Mobile Number

दोस्तों यह तीन चीज़े आपके पास है तो आप नीचे दिए गए किसी भी ऐप से अपना फ़ोन का Recharge कर सकते है और वो भी मुफ्त में तो चलिए जानते है उन Apps के बारे मे।

FREE Mobile Recharge करने वाला ऐप्स Download

दोस्तों मैंने नीचे Free में मोबाइल रिचार्ज करने वाले सारे ऐप्स की List दिए हुई है। जिसमे आपको सिर्फ आसान Task पुरी करनी होती है या App को Daily Open करना होता है। में आपको Guarantee दे सकता हुं की इस Android Applications की मदद से आप ज़रूर अपने फ़ोन का Internet Balance एवं DTH TV का Recharge भी कर सकते है।

No. FREE Mobile Recharge करने वाला ऐप्स Download
1 Play Quiz: Get Coins,Wallet Cash,Talktime Recharge Download
2 Data Recharge & Data Saver 4G Download
3 mCent Browser—स्मार्ट ब्राउज़िंग Download
4 Genie Rewards, Free Recharge Download
5 पॉकेट मनी: मुफ्त मोबाइल रिचार्ज और वॉलेट कैश Download

दोस्तों जिस तरह आप फ्री में मोबाइल Recharge करने वाले ऐप की मदद से पैसे कमाना चाहते है उसी तरह आप Blogging करके भी पैसे कमा सकते है।

1. Mobile Recharge करने का Free Taskbucks App.

Mobile Recharge करने का Free Taskbucks App

तो दोस्तों Taskbucks बहुत ही बढ़िया एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने किसी भी SIM चाहे वो Jio, Airtel, Idea, या कोई Vodafone का SIM हो आप फ्री में Recharge कर सकते हो।

यह एप्लीकेशन आपको Play Store पर फ्री में मिल जायेगा। इसे डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें अपना Account बना लेना है। जो की आसानी से आप अपने मोबाइल नंबर से बना सकते हो।

उसके बाद आपको इसमें Free में Recharge करने के लिए Points जमा करने होंगे जिससे आपके फ़ोन में Recharge होगा। Points इक्कठा करने के लिए आपको Tasks पुरी करने होंगी।

इस App में आपको बहुत ही आसान तरह के Task मिलेंगे जिसमे बस आपको दूसरी और Application Install करनी होगी और आप Quiz खेल कर भी Points कमा सकते हो। जिसमे की आपको सिर्फ कुछ सवालों का उत्तर देना होगा।

जब आपके Taskbucks खाते में अच्छे ख़ासे Points जमा हो जाए तब आप उन Points पर Click करके देख सकते हो की कितने Points होने पर कितने तक का Recharge आपको मिल सकता है। आप अपने खाते में जमा Points के हिसाब से Plan Select करके अपने मोबाइल का Recharge कर सकते हो।

यह बिलकुल Free है बस आपको कुछ Task और Quiz पूरा करना होगा और आप इसमें Referral यानी की अपने दोस्तों को Share करके भी Points जमा कर सकते हो और आप उन Points से Paytm में भी पैसे ले सकते हो।

2. Internet Balance का रिचार्ज करने वाला Data Recharge Application.

Internet Balance का रिचार्ज करने वाला Data Recharge Application

यह Application भी आपके फ़ोन में Free में Recharge करवा सकती है। आपको बस इस ऐप को अपने मोबाइल में Download कर लेना है और उसी नंबर से इसमें अपना Account बनाना है जिस नंबर पर आप चाहते हो की Free में Recharge हो।

उसके बाद बस आपको इस एप्लीकेशन को Background में रख कर ही Internet का इस्तेमाल करना है। यह Application आपका Data भी Save करेगी और कुछ Data आपके खाते में जमा भी करती रहेगी। फिर आप उस Account में जमा Internet से Recharge कर सकते हो।

मान लो आपके खाते में 50 MB Data Save हुआ तो वो Data का Recharge आप अपने फ़ोन में कर सकते हो कभी भी। और आप Quiz खेल कर या फिर Spin करके भी Data जमा कर सकते हो और अगर आप ये एप्लीकेशन अपने दोस्तों को Referral करते हो तो भी आपको Free का Internet Data मिलता है।

यानी की इस एप्लीकेशन के जरिए आप Free में Vodafone 4G SIM का Internet Recharge कर सकते हो या किसी भी SIM का।

3. mCent Browser से FREE Recharge कैसे करे।

mCent Browser से FREE Recharge कैसे करे

ये बाकी दूसरी Free में Mobile Recharge करने वाली एप्लीकेशन से बिलकुल अलग है। इसमें ना तो आपको कोई Task या कुछ Download करना होता है और ना ही किसी तरह के Quiz खेलने होते है।

यह एक Browser App है तो आपको बस इसमें Browsing यानी की जो आप आमतौर पे Browser पे Website या कुछ भी करते हो वो आपको इस Browser पर करना है। जितनी आप Browsing करेंगे या Site Visit करेंगे तो इस ऐप में पैसे जमा होते रहेंगे।

जब आपके Account में Recharge करने लायक पैसे हो जाए तो आप अपने Registered मोबाइल नंबर पर Recharge कर सकते हो। आप Referral Program के जरिए भी इस mCent ऐप में पैसे जमा कर सकते हो उसके लिए बस आपको अपनी Referral ID से ये इस ऐप को अपने दोस्तों में Share करनी है।

mCent Browser आपको Google Play Store पर Free में मिल जायेगा जिसे आपको Install करना है और फिर अपने मोबाइल नंबर से Sign Up कर लेना है। इस एप्लीकेशन के जरिए आप Free में किसी भी SIM में मुफ्त Recharge कर सकते हो।

4. Genie Rewards से Free Recharge करने का तरीका।

Genie Rewards से Free Recharge करने का तरीका

यह एप्लीकेशन के भी बाकी की ही तरह आपको Free में Play Store पर मिल जायेगा आपको इसको Install करना है और इसमें अपने मोबाइल नंबर से Sign Up कर लेना है। इस App में Enter करने के बाद आपको कई सारे Options देखने को मिलेंगे जैसे Tasks, Offers, और भी कई सारे।

बाकी बताई हुई एप्लीकेशन की तरह ही इसमें भी आपको Tasks पुरी करने है हर एक Task करने पर आपके खाते में पैसे Add हो जाएंगे। Task बहुत ही Simple होते है जैसे की आपको बस कुछ दूसरे Apps को Download करनी है और आप Refer करके भी इसमें पैसे जमा कर सकते हो।

जब आपके Genie Application में Recharge करने के लायक पैसे हो जाए तब आप कोई Plan Select करके अपने Registered Phone Number पर Recharge कर सकते हो और अगर आप रोज़ इस एप्लीकेशन को Open करते हो तो भी आपको कुछ Rewards मिलेंगे जिससे आप Free में अपने फ़ोन में रिचार्ज कर सकते हो।

यह एप्लीकेशन पूरी तरह से Trusted है। बस आपको Task Complete करके पैसे जमा करने है और अपने किसी भी मोबाइल नंबर पर Recharge कर लेना है।

5. Pocket Money: Free Mobile Recharge & Wallet Cash

दूसरी एप्लीकेशन की तरह ही Pocket Money App में आपको Task मिलते है जिसमे की आपको कई Third Party Applications डाउनलोड करनी होती है तभी आपके Account में पैसे जुड़ते है। लेकिन इसके साथ साथ आप एक और तरीके से इसमें पैसे जमा कर सकते हो और वो है गेम खेल कर।

जी हां, इसमें आपको कुछ Games भी मिल जाएंगे जिन्हे खेल के आप Rewards जीत सकते हो। इसके अलावा इस एप्लीकेशन में कई सारे Offers भी चलते रहते है जिन्हे पूरा करने पर आपको पैसे मिलते है।

यह एप्लीकेशन आपको Google Play Store पर मिल जायेगा आपको इसमें अपने मोबाइल नंबर से Account बना लेना है और Task को पूरा करते रहना है। आप चाहे तो दूसरे पैसे कमाने के विकल्प का भी इस्तेमाल कर सकते है।

जब आपके Account में पैसे जमा हो जाए तब आप इससे किसी भी मोबाइल में Recharge कर सकते हो और इतना ही नहीं आप इस एप्लीकेशन की मदद से DTH का भी Recharge कर सकते हो और इसमें जमा हुए पैसों को आप अपने किसी भी Mobile Wallet में भी Transfer कर सकते हो।

यह एप्लीकेशन भी बाकी सभी की तरह ही Trusted और Safe है आपको इसको ज़रूर इस्तेमाल करना चाहिए और फ्री Recharge के साथ साथ Mobile Wallet के लिए पैसे भी आप इससे कमा सकते हो बड़ी ही आसानी से।

Conclusion

दोस्तों आपको इस Post को पढ़कर पता लग गया होगा की Free में Recharge कैसे करें और Mobile Recharge करने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है। दोस्तों अगर आपने इन ऐप्स मे से कोई Application को Use किया है और आप उस के बारे में बताना चाहते है तो हमें नीचे दिए गए Comment Box के जरिए बता सकते है।

दोस्तों आप इन ऐप्स की मदद से अपने Paytm Wallet में Recharge के पैसे जमा कर सकते है पर Paytm में पैसे जमा करने के लिए सबसे पहले आपको Paytm में Account बनाना ज़रुरी है और बाद मे आपको अपने Paytm का KYC करवाना ज़रुरी है। यह दोनों Process हो जाने के बाद आप अपने FREE Recharge के पैसे अपने Paytm Wallet में जमा कर सकते है।

दोस्तों में आशा करता हुं की आपको हमारी Post पसंद आई होगी और आपको इससे कुछ जानकारी भी प्राप्त हुई होगी। अगर आपको इस Post के बारे मे कोई सवाल है तो मुझे Comment करके ज़रूर बताए और ऐसे ही अच्छे अच्छे Post पढ़ने के लिए नीचे अपना Email Add करके हमारे Blog को Follow कर सकते है धन्यवाद।

About the Author

Hello, I am Rajat Singh a part time blogger and a Web Developer. I am working as a blogger since 4 years.
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.