Mobile का Virus हटाने वाला Apps FREE Download करें

Mobile के Virus हटाने वाला Apps के बारेमें बताएँगे जिससे आप एंटी वायरस उड़ाने वाले ऐप को Download करके इस वायरस क्लीनर से फ़ोन का कचरा साफ कर सकते है।

प्रिय मित्रो, आज मे आपको 10 Best मोबाइल का Virus हटाने वाले Apps के बारे मे बताने वाला हूँ जिससे आप Virus को उड़ाने वाले ऐप को Download करके आप अपने फ़ोन को Automatic वापिस पहले जैसा Smooth कर सकते है Slow होना या Hang हो जाना जैसी कई दिक्कत आपके Phone में हो रहे है उसे ठीक कर सकते है इस Anti Virus App की मदद से। यदि किसी Virus की वजह से आपका मोबाइल का डाटा लॉक या Corrupt हो चुका है तो वायरस साफ़ करने वाले Application की मदद से ठीक कर सकते है।

वायरस हटाने वाला ऐप्स डाउनलोड

ये किसी Computer, Laptop से या फिर Pen-drive से आपके Phone में Enter कर सकता है। यदि आप सावधान नही बरतें है तो आपको इस वायरस को Phone से निकालने के लिए Phone को Reset करना पड़ता है।

वायरस Elk Clone, Mydoom, Stuxnet और Ransomware जैसे बहुत से प्रकार के होते है। जिनसे सुरक्षित रहना बहुत ज़रुरी है इन सभी वायरस से बचने के लिये आपको अपने Phone में वायरस डिलीट करने वाले एप्प डाउनलोड करके रखना चाहिये।

मोबाइल में वायरस है या नहीं कैसे पता करे?

अगर आपका मोबाइल बार बार Hang हो रहा है या आपके फ़ोन में अनजान ऍप्स का चालू हो जाना और आपकी मर्जी के बगैर SMS Automatic Send हो जाना और आपके Phone Storage में अनजान नाम की Files अपने आप बन जाना जैसी कई चीजों को देखकर आप अच्छी तरह से पता लगा सकते है की आपके फ़ोन में अभी भी Virus मौजूद है या नहीं

में आपको बताना चाहूँगा की आजकल सभी लोगो के पास मोबाइल Available है और उसके अंदर इतने सारे एप्स और Feature मौजूद होते है की वह Phone Internet Connection के बगैर तो मानो बे जान सा लगने लगता है।

इसलिये हम Internet का इस्तेमाल दिन मे कई बार करते है। अपना पसंदीदा Music, Videos, Photos, PDF File और Gaming Data Download करने के लिये और इन्ही Source को अपने Mobile Data में Store करने की वजह से वायरस आपके Phone में घुस जाता है। इसी वजह से आपको अपने Phone में एक वायरस रिमूव करने वाला App रखना ज़रुरी है।

अपने मोबाइल से Virus कैसे निकाले?

ज्यादातर वायरस Browser या किसी Unknown Website से आते है और कई बार Portable चीज जैसे की Laptop, Pen-Drive या CD और DVD जैसी जगहों से वायरस आपके Phone में या Computer में Enter हो जाते है। इसलिये आप Unknown Sites या बिना HTTPS वाली Sites पर ना जाए और वहाँ से कुछ भी Download ना करे और किसी भी Computer या Laptop से Data Transfer करते समय खयाल रखे की उस Laptop या Computer के अंदर Antivirus Software है की नही अगर हो तो ही अपना डाटा आदान प्रदान करे ऐसा करने से आप अपने Phone में होने वाले वायरस Attack से बच सकते है।

आपके पास PC है तो आपको Antivirus अपने PC में Download करके रखना चाहिये जो आपके Phone को या PC को वक्त वक्त पर जाँच कर के Scan कर सके और फिर वायरस को Delete कर के आपके सभी डाटा को Safe And Secure रखे सके।

इसलिये आज में आपको टॉप 10 फ्री मोबाइल एंटीवायरस एप्लीकेशन के बारे मे जानकारी प्रदान करुँगा जिसे आपके Phone में होने वाले वायरस Attack से आप सामना कर सके।

इसलिये नीचे लिखित App के बारे मे ध्यान से पढ़िए गा जिसे आप अपने PC और Phone को Safe रख सके और दूसरे अनजान Sites से घुसने वाले वायरस को हटा सके।

List of Mobile का Virus हटाने वाला Apps

आजकल सभी लोग अपने मोबाइल के अंदर वायरस साफ़ करने वाले Apps को Download करना बहुत ही ज़रुरी समझते है। क्योंकि वह अपने स्वास्थ्य का खयाल रखने के लिये जिस तरह हर रोज़ Yoga, Meditation और Jogging वग़ैरा करते है उसी तरह अपने Phone को वायरस मुक्त रखने के लिये और Phone की Lifespan बढ़ाने के लिये अपने Phone के अंदर एक Anti Virus App को Download करके रखना बेहतर समझते है।

कई बार Phone में वायरस घुस जाने की वजह से हमारे महत्वपूर्ण Document Crack हो जाते है। या तो Delete हो जाते है। इसलिये आप जब भी अपना नया Phone ले तो उसमे पहले Play Store की ID बनाए और वायरस को Delete करने लिए ऐप Download कर लीजिए। ताकी आपका महत्वपूर्ण डाटा सलामत रहे।

आप अपने डाटा की सलामती चाहते है लेकिन मोबाइल के Virus को उड़ाने वाला Application Download करे वह नही पता है. तो हम आपके लिए Virus को Remove करने वाले 2020 के Best Apps के बारे मे जानकारी प्रदान करने वाले है जिसे अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़िए गा।

1. Avast Mobile वायरस हटाने का ऐप

Avast Mobile ke virus ko saaf karne wala app

Avast Mobile Security App वायरस Delete करने वाला एक बेहतरीन एंटी-वायरस एप्लीकेशन है जिसके अंदर आपको VPN (Virtual Private Network) का Feature देखने को मिलता है। जो आपको Groww App जैसे ऐप में Investment करते समय आपका Data चोरी होने की संभावना बनी रहती है ऐसे में आपके Phone में घुसने वाले वायरस और Malware से आपको यह Avast मोबाइल Anti Virus आपके Data को बचाता है। Avast Mobile Security App आपके Phone के लिए और Computer के लिए Perfect Software है यदि आप इसके Features के बारे मे अच्छे से जानते है

आपको Avast App के Features के बारे मे कुछ भी नही मालूम है तो आज में आपको इस App के बेहतरीन Feature के बारे मे संपूर्ण जानकारी नीचे दी हुई है।

इस App के अंदर आपको Virus Cleaner मिलता है जिस पर Click करते ही आपका Phone बिलकुल वायरस मुक्त हो जाता है और Call Blocker, WiFi Security, Anti-theft, Ram Boost जैसे कई सारे Power Full Feature मिलते है इन सभी Feature के साथ साथ आपको App Lock का Feature मिलता है जिसकी मदद से आप अपने Mobile के अंदर App को भी Lock कर सकते है।

इस App को आप अपने Mobile Phone में Google Play Store से Free में Download कर सकते है इस App को Play Store पर 4.5 Rating मिली हुई है। इसलिए वायरस को Phone में से निकाल ने के लिए Avast Mobile Security एक Best App है जो आपके Phone को वायरस से बचाए रखने के लिए Free Protection देता है।

2. वायरस उड़ाने वाला AVG Antivirus ऐप

AVG Anti-virus phone ka virus udane wala apps

आप कभी भी अपना New Mobile Buy करे तो उस के अंदर MX Taka Tak, Like App और Tik Tok जैसे दूसरे Entertaining App को Install करने से पहले सबसे अच्छा वायरस साफ़ करने वाला Avg एंटी वायरस एप्लीकेशन अपने Mobile में Install करना चाहिए। ताकि आपको Phone से होने वाले किसी भी Attack से या फिर किसी भी नुकसान से Avg एंटी वायरस बिलकुल सुरक्षित रख सके और साथ ही में आपके महत्वपूर्ण Document को सुरक्षित रख पाए।

Antivirus दो प्रकार के होते है एक Paid Antivirus और दूसरा Free Antivirus जिनमे से Avg Antivirus बेहतरीन और सबसे अलग Feature होने की वजह से Paid Antivirus है जो आपके Phone में Enter होने वाले बहुत ही Heavy वायरस को निकाल फेंकने में कुशल है।

कई बार यह सवाल बहुत से लोगो के द्वारा पूछा जाता है की क्या वायरस Android Phone को प्रभावित कर सकता है। जी हाँ Computer से ज्यादा वायरस आपके Smartphone पर Effect डालता है। लेकिन उनसे बचने के लिये Avg एंटीवायरस के अंदर बहुत सारे Special Features दिए हुए है जैसे की App Lock, Power Save, Virtual Private, WiFi Security Network और WiFi Protection जो आपके Phone को बिलकुल Safe रखता है।

3. मोबाइल क्लीनर ऐप McAfee

McAfee बेस्ट Viruses को हटाने लिए एप्लीकेशन है जो सबसे ज्यादा लोगो का भरोसेमंद, पसंदीदा और बिलकुल Safe एप्लीकेशन है। जो आपके Phone में आने वाले हर बुरे वायरस को फ़ोन से साफ़ करने में आपकी मदद करता है। इसी वजह से आजकल ज्यादातर लोग अपने Phone के अंदर वायरस क्लीनर ऐप्स की जगह पर Mcafee App का इस्तेमाल करना पसंद करते है जिसे वह आपने सभी ज़रुरी कागज़ात को Delete होने से बचा सके और बिलकुल Safe रख सके।

McAfee एक ज़बरदस्त Paid एंटी-वायरस एप्लीकेशन है। जिसका इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले इसे खरीदने पड़ता है। तभी आप इस App का उपयोग कर के अपने मोबाईल से वायरस Delete कर सकते है। बहुत सारे लोगो के लिए Mcafee Mobile में वायरस हटाने का Trusted App है जो आपके Phone में घुस हुये हर Type के वायरस को निकाल फेंकने में आपकी मदद करता इसके बहुत सारे बेहतरीन Feature है जिनके बारे मे नीचे बताया हुआ है

आपको इस App के अंदर VPN, Camera Trap, डिवाइस लॉक और रिमोट Wipe जैसे Feature इस्तेमाल करने को मिलते है। इन Feature का इस्तेमाल करने के लिये पहले आपको इसे खरीदने पड़ता है। लेकिन आप अगर Free में इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके Trial Version का उपयोग कर सकते है। जो Google Play Store पर उपलब्ध है।

4. Kaspersky वायरस डिलीट करने वाला एंटी वायरस

Kaspersky मोबाइल साफ करने वाला ऐप्स

Kaspersky Antivirus को 2006 में Develop किया गया था। जिसका इस्तेमाल Microsoft Windows, Smart Phone और Mac OS के अंदर किया जाता है। जो आपके Data को हैकिंग, Email Spam और फिशिंग जैसी चीज़ो से बचाता है। इसलिए यह एक Paid एप्लीकेशन है आमतौर पर कई लोग इस को Kaspersky Total Security App के नाम से जानते है। जो India के सबसे अच्छे वायरस उड़ाने वाले ऐप मे से एक है। जिसका इस्तेमाल करना आपके लिए थोड़ा मुश्किल है। साथ ही में आपके लिए काफी फ़ायदेमंद भी है।

Kaspersky Internet Security App है जो आपके Phone को भयानक वायरस Attack से बचाता है। जिसे आप अपने Smart Phone और PC दोनो में चला सकते है। लेकिन इस एप्लीकेशन को आमतौर पर PC के लिए ही बनाया गया था

इस App के Feature के बारे मे हम बात करे तो बहुत सारे Feature ऐसे है जिनका इस्तेमाल करके आप कई सारी चीज़े एक साथ कर सकते है। आप को App Lock, Web Filter, Anti-theft और Background Check करने वाले Feature मिलते है। जो आप के Mobile और PC के अंदर आने वाले Malware जैसे वायरस को रोकने का काम करते है।

5. Norton Mobile Security से अभी वायरस हटाएं

Norton मोबाइल Security वायरस क्लीनर एप्प डाउनलोड

आपके Phone में Free में वायरस हटाये ऐप्स की तलाश कर रहे है तो Norton मोबाइल Security एक बेहतरीन एंटीवायरस एप्लीकेशन है जैसे Healofy App आपके स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्रदान करता है ठीक उसी तरह यह App आपके Phone के Health को Measure करके आपको बताता है और मोबाइल को Hang होने से और जरूरी दस्तावेज़ को Delete होने से भी बचाता है। साथ ही में आपके Personal डाटा को सुरक्षित रखने में मदद करता है। इसलिए Norton मोबाइल Security App एक Free और अच्छा एंटी-वायरस एप्लीकेशन Software है।

Norton मोबाइल Security App के काफी सारे Feature है जैसे की यह App Automatic Scanner करता है। किसी भी Device को Connected करने से पहले और उस Device में छुपे वायरस को Cleaner की मदद से क्लीन कर देता है। जिसे आप किसी भी Website पर जाकर Safe Search कर सकते है क्योंकि आपको Norton App के अंदर Web Protection काफी अच्छा मिलता है और इस के अंदर आपको Call Blocking का Features मिलता है जो आपके Phone को Call के जरिए होने वाले वायरस हमलों से बचाता है।

इसी तरह Norton मोबाइल Security App Lock, Wallet, Photo और WiFi के साथ साथ आपके Important Data को Surveillance App Protection की मदद से सुरक्षित रखने का काम करता है।

6. Bitdefender एंटीवायरस डाउनलोड

Bitdefender एंटी वायरस डिलीट करने वाला एप्प

यदि आप एक बेहतरीन वायरस क्लीनर की तलाश कर रहे है तो Bit-Defender आपके लिए बिलकुल सही Antivirus App है। जो Top 10 Free Mobile Anti Virus की List में सबसे अव्वल नंबर पर है।

आपके दिमाग मे यदि यही सवाल है की Bit Defender सबसे अच्छा Antivirus क्यों है। तो में आपको बताना चाहूँगा की Webcam Filtering, Junk File Cleaner, Real Time Protection, Phishing, Memory Booster, Detection और Power Saver जैसे कई सारे बेहतरीन Feature की वजह से सबसे प्रभावशाली Free Antivirus App माना जाता है।

Google Play Store पर 100 Million लोगो ने इस App को अपने Phone में Install किया है। जिसको 4.6 स्टार की Rating मिली हुई है। जिस वजह से यह एक अच्छा 2020 का Antivirus App है।

7. ESET Mobile Security & Antivirus

ESET Mobile Security & Antivirus आपको दो तरह के देखने को मिलते है जिसमे Google Play Store पर जो App आपको देखने को मिलता है उसे आप Free में Download कर सकते है और दूसरा जो Website पर देखने को मिलता है उसे आपको खरीदने पड़ता है। जो Paid Application है जिसका इस्तेमाल करने के लिए आपको साप्ताहिक या फिर Monthly कुछ पैसों का भुगतान करना पड़ता है। तभी आप इसके खास Feature का इस्तेमाल कर सकते है।

आपने कई बार देखा होगा की आपका Phone अचानक Slow हो जाता है या फिर किसी App को खुलने में बहुत ही ज्यादा Time लेता है तो ऐसे वक्त में अपने Phone को वायरस मुक्त करने के लिए ESET Mobile Security App को Google Play Store से Install कर लेना चाहिये। जिसमे आपको 30 दिन तक Free में इस्तेमाल करने के लिए इस App का Trial Version मिलता है।

आप अपने Smartphone को Heavy वायरस के Attack से बचाना चाहते है तो आप ESET Mobile Security App का Paid Version Use कर सकते है। जिसमे आपको ESET Mobile Security App के Premium Features का इस्तेमाल करने मिलता है जो आपके Phone को Safe और सुरक्षित रखता है।

चलिए इस App के कुछ बेहतरीन Features के बारे मे जानकारी हासिल करते है। इस App के अंदर आप को काफी सारे अलग अलग किस्म के मोबाइल का वायरस साफ करने Feature देखने को मिलते है।

आप अपने Phone को Automatic Scan कर सकते है। साथ ही में आपको SMS/MMS और Call Blocking जैसे काफी सारे बेहतरीन Feature मिलते है जिसका इस्तेमाल करके आप सिर्फ 5 मिनट में वायरस को अपने Phone से निकाल सकते है। जिसके लिए आप इस App को Install करके Features Review देख सकते है।

ESET App को Google Play Store पर 4.7 स्टार की Rating मिली हुई है और 100 Million से अधिक लोगो ने इस एप्लीकेशन को अपने Phone में Download किया हुआ है।

8. Nox Security - Antivirus Master, Clean Virus, Free

Nox Security Indian वायरस हटाने का ऐप

Nox Security App शानदार तरीके से आपके Phone में काम करता है। जिसकी मदद से आप अपने Mobile के अंदर मौजूद खतरनाक से खतरनाक वायरस और Junk File को निकाल फेंकते है। जिसे आपका Slow चलने वाला Smart Phone Fast चलने लगता है। Nox Security App की इसी खास वजह से Google Play Store पर से करोड़ो लोगो ने Download किया हुआ है। आप भी अपने Phone को Smooth बनाना चाहते है तो इस App को Install कर सकते है।

आप अपने Phone के अंदर किसी भी App को App Lock की मदद से Lock कर के रख सकते है। जिसे कोई भी आपके Phone को Unlock नही कर सकता है ओर Virus Cleaner की मदद से आपके Phone के अंदर जो Junk File है उसे निकाल फेंकते है। Virtual Private Network, Anti-theft, Real-time Protection, Notification Cleaner, SMS Security और WiFi Security जैसे कई सारे Antivirus Protection Feature आपको मिलते है।

9. Avira Antivirus 2020 - Virus Cleaner & VPN

Avira Antivirus के बारे मे तो आपने सुना ही होगा क्योंकि यह Free में फ़ोन का कचरा साफ करने वाला ऐप्स है। जो काफी ज्यादा Popular है। जिसे आप Google Play Store पर से आसानी से Download कर सकते है। इस App की खास बात यह है की आपके Phone में कोई वायरस घुस जाता है तो उसे अपने आप निकाल कर Block कर देता है। जिसकी वजह से कोई वायरस आपके Phone में वापिस घुस नही सकता है।

इस App के भीतर आपको Phone Cleaner, Junk Cleaner, ऐप Lock, Boost Mobile और दूसरे Anti-virus जैसे कई सारे Feature देखने को मिलते है जिसका इस्तेमाल करे आप अपने Phone को बिलकुल वायरस मुक्त कर सकते है।

Avira Antivirus को 40 Million लोगो ने अब तक अपने Phone में Install किया है। इस App को 4.5 स्टार की रेटिंग दी हुई है। इसी वजह से Avira एक बेहतरीन Automatic वायरस काटने ने वाला ऐप है।

10. Super Security & Antivirus, Applock, Virus Cleaner

Super Security मोबाइल के वायरस remove करने वाला ऐप्स

Super Security App आपके Smart Phone को वायरस से Clean करने के साथ साथ आपके Phone की Speed को भी बढ़ा ने में मदद करता है। जिसे आपका Phone बिलकुल Smooth चलने लगता है। इसके अलावा इस App के अंदर आपको App Locker का Feature मिलता है जो काफी कमाल का है जिस की मदद से आप अपने Phone के अंदर किसी भी एप्लीकेशन को Hide करके रख सकते है।

Super Security Antivirus के अंदर आपको Super Cleaner, File Scan, Safe Browsing, Phone Booster और WiFi Security जैसे कई सारे बढ़िया बढ़िया Feature इस्तेमाल करने को मिलते है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने डाटा को Safe और Secure रख सकते है।

Super Security App को Google Play Store पर से 5 Million लोगो ने अपने Phone में Install किया हुआ है और उनमें से 4.8 स्टार की रेटिंग कई लोगो ने दी है। जो काफी बढ़िया रेटिंग है इस एप्लीकेशन के लिए इसलिए यह सबसे अच्छा वायरस डिलीट करने वाला ऐप है।

Virus से Android Mobile में क्या क्या नुकसान होते है?

आजकल हम सभी के पास स्मार्ट फ़ोन है जो हमे बहुत ही ज्यादा Data Storage देता है। इसी वजह से सभी लोग अपने Phone के अंदर किसी भी चीज को या डाटा को Download करके Phone Storage में Store करके रखते है। लेकिन कई बार उस में वायरस घुस जाने की वजह से आपने जो डाटा Store किया है उसमे आपके Photo, Video, Song और PDF फाइल है तो वह Corrupt हो सकती है या तो Delete हो सकती है Photo Corrupt हो जाने की वजह से कई बार Photo Clear नही दिख पाती है वीडियो Slow चलने लगता है तो Song रुक के चलते है और Phone बहुत ही Hang होने की वजह से ठीक से काम नहीं कर पाता है।

कई बार Heavy वायरस फ़ोन के अंदर Enter कर लेने की वजह से आपका मोबाइल का डाटा Corrupt हो सकता है। जिसे वापिस लाना बहुत ही मुश्किल काम है। इसी तरह वायरस Phone में घुस जाने की वजह से कई सारे नुकसान हमें जेल ने पड़ते है।

Conclusion

यहाँ पर में ने आपको Top 10 अपने मोबाइल का Virus हटाने वाले Apps के बारे मे बताया जिनमे से आपको कुछ पता ना चला हो या तो आप हमें जानकारी देना चाहते है तो आप Comment करके हमें बता सकते है। यदि आप को ये पोस्ट पसंद आयी है तो आप इस Blog को Follow करके हमारी आने वाली दूसरी नयी पोस्ट को पढ़ सकते हो और पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ ज़रुर Share करे।

आपको Online Transaction करना पसंद है तो आप Paytm App में Account बनाकर अपना पैसा आसानी से Online Transfer कर सकते है और Paid Antivirus को ख़रीद सकते है। हमारी वायरस Remove करने वाले ऐप्स की इस पोस्ट को आखिर तक पढने के लिए आपका शुक्रिया।

About the Author

Hi I am Founder and Technical Author of NowMing Blog. 📝Blogger📝|⚓Seafarer⚓|⚡Electrical Engineer⚡|🎧EDM_Fan🎧|♊️Gemini♊️|💲Crypto_Expert💲|🔣CodingLover🔣
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.