नमस्कार Friend, आज में आपको Bank Statement क्या होता है? और Mobile Banking या Net Banking से किसी भी Bank का Mini Statement कैसे निकाले और YONO SBI Lite में Mobile Banking किस तरह करते है उसके बारे में आज में कुछ जानकारी प्रदान करने वाला हूं जिसकी मदद से आप आसानी से घर बैठे अपनी SBI की Statement देख सकते है और अपनी Bank Details के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।

आप Bank से Loan लेना चाहते है तो उसके लिए आपको पहले Bank Statement निकाल ना पड़ता है आप अपना Bank Statement निकाल कर Gold Loan, Home Loan और Car Loan जैसी कोई भी Loan लेने के लिए आसानी से किसी भी Bank में Apply कर सकते है यदि आपकी Bank Statement सही है तो Bank आपकी किसी भी Loan को तुरंत Pass कर देता है।
Bank में जाकर Bank Passbook की मदद से Statement सभी लोग निकालते है और Bank Statement निकाल ने का यह काफी आसान तरीका है जिसका इस्तेमाल Educated लोगो से ज्यादा Uneducated लोग करते है लेकिन इस Technology के युग में सिर्फ और सिर्फ Bank Statement निकाल ने के लिए Bank की लंबी कतार में खड़े रहना और अपना कीमती वक्त बर्बाद करना आपके लिए उचित नहीं है।
जिसके बारे में में जानता हूं क्योंकि कई बार Bank Statement निकाल ने के चक्कर में मेरे भी बहुत सारे Important काम छूट गए है जिस वजह से में आपकी दुविधा को ठीक तरह से समझ सकता हूं और इसलिए आज में आपको Online YONO SBI App की मदद से Bank का Statement कैसे निकाले उसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने वाला हूं।
Bank Statement क्या होता है?
यदि आपको नहीं पता है की Bank स्टेटमेंट का मतलब क्या होता है तो आज में आपको बताना चाहूँगा कि Bank Statement का उपयोग हम अपने जीवन में कई बार करते है जैसे कि अपना वेतन बैंक खाते में जमा हुआ कि नहीं या फिर कोई सामान Online ख़रीदा है तो Account में से कितने पैसों की कटौती हुए है इन सभी बातों को जान ने के लिए आप ने अपनी Bank Statement का इस्तेमाल कई बार किया हो।
बैंक की सारी Transaction History की जानकारी प्राप्त करने के लिए Bank Statement का Use होता है।
आसान भाषा में Bank Statement यानि कि आपका किसी भी Bank में खाता है उस खाते का शुरू से अब तक का पूरा History जिसमें आपने किस तरीके से या कहाँ से कब कितने पैसे Deposit किए और उनमें से कितने पैसे Withdrawal किए Cheque, ATM या फिर Online Net Banking की मदद से जितने भी Transaction किए होंगे उन सभी की Details आपको अपनी Bank Statement के जरिए आसानी से पता चल सकती है।
आप Online Shopping या Money Transaction के लिए Bhim App जैसी Online Money Transfer करने वाली Application का बेहद इस्तेमाल करते है तो आपके लिए Bank Statement निकाल ना ज्यादा जरूरी है जिसकी वजह से आपको पता चल सके कि आपने कहा पर आखिर में पैसे Transfer किए।
अब आपको पता चल गया होगा कि Bank Statement होता क्या है और आपके लिए क्यों जरूरी हैं? इसलिए अब में आपको Bank Statement कितने तरीके से और किस तरह निकाले उसके बारे में निम्न जानकारी देने वाला हूं।
सभी बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले?
पास-बुक की मदद से Offline Bank Statement सभी लोग आसानी से निकाल लेते है लेकिन आज में आपको Online Bank Statement कैसे निकालते है उसके बारे में बताऊंगा, वैसे तो Bank Statement निकाल ने के लिए India के अंदर SBI, HDFC, ICICI, Axis और Canara Bank जैसे कई सारे नाम चिन्ह बैंक है जिनके खुद के बैंक Application है जो काफी ज्यादा Popular है उसकी मदद से आप किसी भी वक्त अपना बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है।
आगे मैने बताया उन बैंक के अलावा यदि आपका किसी दूसरी बैंक में खाता है और आप अपने बैंक Statement की जांच करना चाहते है तो आप किस तरह SMS Banking और Net Banking की मदद से अपने बैंक स्टेटमेंट की जांच कर सकते है उसके बारे में बताऊंगा ।
अपनी किसी भी बैंक का स्टेटमेंट निकाल ने के लिए आपको पहले अपने मोबाइल में Google Play Store से All Bank Balance Check Any Bank Ac Balance Enquiry App को Install कर लेना है। या फिर आप हमारे निचे दिए हुए Download बटन को Click करके Direct प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
Install कर लेने के बाद आपको उस ऐप को खोलने है और उसके Start Button पर Click करके आपका खाता जिस बैंक में है उस बैंक का नाम लिख कर Search करना है।
जैसे ही आप अपना बैंक Search करेंगे नीचे आपको
- Statement
- SMS Banking
- Net Banking
जैसे तीन Option खुल के आयेगा जिनमे से आपको Statement पर Click कर लेना है। Statement पर Click करते ही आपके सामने
- Mini Statement
- Bank Balance
- Customer Care
जैसे वापिस तीन Option खुलेंगे जिनकी मदद से आप अपनी बैंक का Mini Statement निकाल सकते है।
SMS Banking की मदद से भी आप अपना बैंक Statement निकाल सकते है मोबाइल Recharge कर सकते है Balance Inquiry देख सकते है और भी कई सारी चीज़े आप SMS Banking की मदद से आसानी से कर सकते हैं इसलिए Official Bank Statement को सबसे बेहतरीन एप्लिकेशन कहा जाता है।
बैंक का स्टेटमेंट निकालने का नंबर
India के अंदर बहुत सारे बैंक है जिनके अपने अपने Online Application है जिन को आप अपने Smart Phone में Install करके कहीं पर भी और किसी भी वक्त Online Net Banking की मदद से अपना बैंक स्टेटमेंट जांच कर सकते है लेकिन सभी Bank User के पास Net सुविधाएँ उपलब्ध नहीं होती है जिस वजह से उन्हें अपनी बैंक स्टेटमेंट Offline जांच करने के लिए मोबाइल से SMS या फिर बैंक नंबर Dial करके देखना पड़ता है
इसलिए आज में आपको बैंक का स्टेटमेंट जानने के लिए Offline मोबाइल नंबर Dial करके कैसे देखे उसके बारे में बताऊंगा और सभी बैंक के Balance Check Number और Statement Check Number के बारे में बताऊंगा ताकि आप आसानी से अपने Keypad Phone की मदद से या फिर बगैर Net Connection के Offline Bank Statement कैसे निकाल सकते है।
बैंक का नाम | बैलेंस चेक करने का नंबर | सभी बैंक का मिनी स्टेटमेंट निकालने का USSD कोड |
---|---|---|
Andhra Bank | 09223011300 | *99*59# |
Allahabad Bank (Gramin) | 09224150150 | *99*54# |
AU Small Finance Bank | 186012001200 | - |
Axis Bank | 18004195959 | *99*45# |
Bank of Baroda | 8468001111 | *99*48# |
Bank of India | 09015135135 | *99*47# |
Bank of Maharashtra | 1800-102-2636 | *99*61# |
Bandhan Bank | 18002588181 | - |
Bharatiya Mahila Bank | 09212438888 | *99*86# |
Canara Bank | 09015483483 | *99*46# |
Central Bank of India | 09222250000 | *99*51# |
Corporation Bank | 09289792897 | *99*57# |
Dena Bank | 09289356677 | *99*65# |
DCB Bank | 7506660011 | *99*78# |
Dhanlaxmi Bank | 08067747700 | - |
Federal Bank | 8431900900 | *99*72# |
Gramin Bank of Aryavart | 7388800794 | - |
HDFC Bank | 18002703333 | *99*43# |
IDBI Bank | 18008431122 | *99*49# |
IDFC Bank | 1800-2700-720 | - |
ICICI Bank | 9594612612 | *99*44# |
IndusInd Bank | 18002741000 | *99*69# |
Indian Overseas Bank | 04442220004 | *99*52# |
Indian Bank | 09289592895 | *99*58# |
India Post Payment Bank | 8424046556 | - |
Karnataka Bank | 18004251445 | *99*76# |
Karur Vysya Bank | 09266292666 | *99*75# |
Kotak Mahindra Bank | 18002740110 | *99*68# |
Madhya Bihar Gramin | 18001807777 | - |
Mehsana Urban Co-Operative | 09266692668 | *99*82# |
Nainital Bank | 18001804031 | *99*80# |
Oriental Bank of Commerce | 0806720575 | *99*53# |
Purvanchal Bank | 09266592669 | - |
Punjab & Sind Bank | 1800221908 | *99*71# |
Punjab National Bank | 18001802222 | *99*42# |
RBL (Ratnakar) Bank | 18004190610 | *99*79# |
Saraswat Bank | 9223040000 | *99*84# |
South Indian Bank | 09223008488 | *99*74# |
State Bank of India (SBI) | 9223766666 | *99*41# |
Syndicate Bank | 09664552255 | *99*55# |
Tamilnad Mercantile Bank | 09211937373 | *99*77# |
UCO Bank | 18002740123 | *99*56# |
UP Bihar Bank | 06243265013 | - |
Union Bank of India | 09223008586 | - |
United Bank of India | 9223173933 | *99*63# |
Vijaya Bank | 09243210480 | *99*64# |
Yes Bank | 09223920000 | *99*66# |
Zila Sahkari Bank | 0928979797 | - |
आपको मैने सिर्फ उन्हीं बैंकों के बारे में बताया है जो काफी सालों से India के अंदर मौजूद है जो भरोसेमंद के साथ साथ प्रतिष्ठित है
जिनके Balance Check Number, बैंक Statement Check करने का Number, USSD Code और SMS नंबर के बारे में मैने बताया जिसकी मदद से आप Offline बैंक से जुड़ी कोई भी जानकारी अपने Phone में बगैर इंटरनेट के प्राप्त सकते है।
Mobile Banking से SBI Bank का Statement कैसे निकाले?
SBI बैंक के द्वारा Lunch किए गए उसके Official App YONO SBI का इस्तेमाल करके आप SBI बैंक में मोबाइल बैंकिंग से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाल सकते है और SBI का Monthly Statement कैसे देखते है उसके बारे में जानेंगे जिसकी वजह से आप का यदि SBI बैंक में Account है तो आप बैंकों की लंबी कतार में खड़े रहने के बजाय आसानी से अपने घर बैठे अपनी बैंक स्टेटमेंट निकाल कर देख सकते है।
SBI Bank का Official Website वैसे तो YONO है लेकिन उपयोग करता की सरलता के लिए कुछ सरल तरीके से इस्तेमाल करने के लिए SBI ने अपना YONO Lite SBI App भी Lunch किया है जिसे कोई भी SBI Bank खाता वाला आसानी से इस्तेमाल कर सके और अपनी बैंक Account से जुड़ी कोई भी जानकारी आसानी से अपने फ़ोन की मदद से अपने घर बैठे हासिल कर सके।
YONO Lite SBI की मदद से हम अपना Online SBI का Account Statement कैसे निकालते है चलिए उसके बारे में जानते है।
सबसे पहले आपको अपने Smartphone में YONO Lite SBI को Google Play Store से Install कर लेना है
Install कर लेने के बाद आपको अपने नज़दीकी बैंक जाकर या फिर जिस SBI Branch में आपने अपना बैंक खाता खोला है वहाँ जाकर अपने YONO Lite SBI के ID Password लेकर अपना Registration करना है।
YONO SBI Lite में एक बार Registration हो जाने के बाद आप अपने बैंक खाते से जुड़ा कोई भी कार्य आसानी से अपने घर बैठे कर सकते है।
एक बार आपका ID Password Create हो जाने के बाद आप कभी भी अपनी बैंक Details या फिर कोई भी Bank Notification अपने Smartphone की मदद से देख सकेंगे और बैंक भी आपके खाते से जुड़ी Notification को भेजता रहेगा जिसे आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
YONO SBI Lite की मदद से बैंक स्टेटमेंट निकाल ने के लिए आपको पहले उसे Open करना है।
Open करने के बाद आपको YONO Lite के Dashboard पर My Account का Option दिखाए देगा जिस पर आपको Click करना है।
My Account के Option पर Click करते ही आपके सामने कुछ
- Account Summary
- Mini Statement
- My Passbook
- View / Download Statement
- E-Statement Subscription
इस तरह से Option खुल के आयेगा जिनमे से आपको View / Download Statement पर Click करना है।
उस पर Click करते ही आपके सामने Select Account का Option आ जाएगा।
आपका एक ही Account है तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन आप अपने दूसरे किसी भी SBI के Bank Account का Statement निकाल ना चाहते है तो उस Bank Account के Details आपको लिखने है।
उसके बाद आप जितने दिनों का बैंक Statement निकाल ना चाहते है उसकी Statement Start Date और Statement End Date आपको लिखनी है। लेकिन आप बैंक Statement ज्यादा से ज्यादा 12 Months का ही निकाल पाएंगे और उसमें आपको ज्यादा से ज्यादा 150 Bank Transaction की Details Show की जाएगी।
जिस Statement को आप अपने मोबाइल में Download कर सकते है या फिर सिर्फ View कर सकते है।
इसी तरह आप Online Internet Banking का इस्तेमाल Groww App जैसी Mutual Fund Investment App के लिए करते है तो आपके लिए SBI का Bank Statement निकाल ना बहुत जरूरी है ताकि आप बैंक Statement की मदद से ने अपने Invest किए हुये पैसे का Growth Chart देख कर अंदाजा लगा सके की आपको कितने पैसे अब कहा पर Invest करने है।
एसबीआई मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले
आपको मैने आगे SBI YONO Lite की मदद से बैंक Statement कैसे निकालते है उसके बारे में बताया लेकिन अब हम SBI Bank का Mini Statement कैसे निकालते है उसके बारे में जानेंगे जिसे आप YONO SBI या YONO SBI Lite का इस्तेमाल करते है तो उसमे किस तरह मिनी स्टेटमेंट की जांच आप आसानी से कर सकते है उसके बारे में Step By Step नीचे बताऊंगा।
YONO SBI Lite App से Mini Statement निकालने का तरीका।
इस Technology के युग में बहुत सारे लोग Online Fast Transaction करने के लिए पहले अपने फोन में Paytm Account बनाना बहुत पसंद करते है जिसे वह अपने मोबाइल से SBI के Account से Direct Fast Transaction कर सके।
1. YONO SBI Lite App को Install करें।
Mini Statement निकाल ने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में YONO Lite SBI Mobile Banking App को Install कर लेना है।
2. User ID और Password डाले।
YONO Lite SBI को Install करके उसे Open करना है जैसे ही आप इसे Open करेंगे तो आपको Internet Banking का User ID And Password के बारे में पूछा जाएगा जिसमें आपको अपनी बैंक की तरफ से दिया हुआ User ID And Password डालना है और Submit पर Click कर देना है।

यदि आपके पास User ID And Password नहीं है तो उसे आप नीचे बताए हुये दो तरीकों से Create कर सकते है
Method 1: पहला तरीका ये है कि आपको अपनी नज़दीकी जो Bank का Branch है वहाँ पर जाकर User ID And Password Create करने का छोटा सा Form भर के बैंक मैनेजर को Submit कर देना है जहां से आपको अपने बैंक Account का User ID And Password से दिया जाएगा।
Method 2: दूसरा तरीका यह है कि आपको New User Registration पर Click करके Proceed पर Click करना है आपके सामने Registration फॉर्म आ जाएगा जिनमे नीचे दी हुई सारी Details आपको भरनी है।

- Account Number
- CIF Number
- Branch Code
- Country Choose
- Register Mobile Number
- Facility Required
- Enter The Captcha
यह सब Information आपको Fill Up करके Submit कर देना है। बाद में आपको अपने ATM Card Number और Expiry Date डाल कर OK कर देना है बाद में आपको एक User ID Select करनी है और अपना Password डालना है।
इसी तरह आप खुद अपना User ID And Password Create कर सकते है।
3. OTP Submit करें।

आपके मोबाइल में एक OTP भेजा जाएगा जिसे डाल कर Submit कर देना है। उसके बाद आपको अपने ATM कार्ड का Details भरना है जिससे आपका Account Activate हो जायेगा बाद मे आपको Account को Login करना है।
4. My Account के Option पर Click करें।

जैसे ही हम Application में Login हो जाएंगे जहां पर आपको नीचे दिए हुये कई सारे Option मिलेंगे।
- My Account
- Quick Transfer
- e-Deposit
- Top Up & Recharge
- Fund Transfer
- UPI
- Bill Payment
- Request
- Service
अपने SBI का Mini Statement निकाल ने के लिए इन सभी Option में से आपको सबसे पहले जो My Account का Option दिया है उस पर Click करना है।
6. Mini Statement के Option पर Click करें।

जैसे ही आप My Account Open करते हैं आपको दूसरा Option Mini Statement का दिया होगा जिस पर Click करना है।
7. Last 10 Transaction की सूची देखे।
Mini Statement पर आप जैसे ही Click करते है तो आपके सामने Last 10 Transaction की List आ जाएंगी। Mini Statement के अंदर सिर्फ और सिर्फ आपको Last 10 Transaction की Details देखने को मिलती है।
8. View / Download Statement पर Click करें।

अगर आप Transaction History को Download करना चाहते है तो आपको Back Step आना पड़ेगा और View / Download Statement के Option पर क्लिक करना पड़ेगा।
9. PDF Format में Bank का Statement डाउनलोड करें।

Transaction History को Download करने के लिए आपको नीचे दिए हुये Download Button पर Click करना है। जैसे ही आप Download Button पर Click करते है आपके मोबाइल में Statement की PDF Download हो जाएगी।
SBI के Bank Account से Online Mini Statement कैसे निकालते है उसके बारे में मैने आपको आगे Step By Step बताया लेकिन आप Online Net Banking के लिए Paytm Wallet का इस्तेमाल करते है तो उसके लिए आपको Paytm KYC किस तरह से करते है मोबाइल OTP की मदद से वह सीख लेना चाहिए ताकि आपका SBI Bank Account Paytm Wallet के साथ जुड़ा रहे और आप कभी भी कहीं भी Fast Transaction कर सकते है।
Net Banking से E-Statement निकाले In Hindi
आज कल Technology का प्रभाव इतना ज्यादा बढ़ गया है कि सभी Smartphone User अपने Phone में Online Net Banking की मदद से E-Statement निकाल ना काफी पसंद करते है आप भी इसी तरह अपने बैंक खाते का E-Statement घर बैठे निकाल ना चाहते है तो नीचे दिए गए E-Statement निकाल ने के Step को Follow कर के अपना E-Statement खुद निकाल सकते है।
Phone से Online E-Statement निकालने का तरीका।
Step 1: E-Statement निकालने के लिए सबसे पहले आपके पास Net का डाटा होना चाहिए तभी आप Online E-Statement निकाल सकते है।
Step 2: अपने मोबाइल का नेट डाटा On करने के बाद आपको Google Chrome या फिर आपको जो भी Browser इस्तेमाल करना अच्छा लगता हो उसे Open करना है।
Step 3: Browser Open करने के बाद आपका जिस बैंक में खाता है उस बैंक का पहले नाम लिखना है बाद में Online E-Statement लिख कर Search कर देना है।
Note: किसी भी बैंक में आपका खाता हो लेकिन Online बैंक E-Statement निकालने का Process तो Same ही रहेगा।
Step 4: जैसे ही आप अपने बैंक का नाम और Online E-Statement लिख कर Search करते है तो आपके सामने काफी सारी Website Open हो जाएगी जिनमे से आपको पहली Website जो कि Official Website है उसे Click करके Open कर लेना है।
Step 5: अपनी बैंक की Official Website खुल जाने के बाद आपको Continue To Login का Option दिखाए देगा उस पर करना है।
Step 6: जैसे ही आप Continue To Login पर Click करते है तो वहाँ पर अपना बैंक खाते को खोलने के लिए Login करना पड़ता है और Login करने के लिए नीचे दिए गए Details डालने होते है। User Name, Password, Captcha Solve करने के बाद नीचे आपको Account Login का Option दिया होगा उस पर Click कर देना है। Click करने के तुरंत बाद ही आप अपने Account में Login हो जायेंगे।
Note: अगर आपको Login करने में कोई दिक्कत आ रही है या आपके पास आपने Login ID और Password नहीं है तो आप अपने नज़दीकी बैंक के Branch में Visit कर सकते है।
Step 7: अपने Saving या Current Account में Login होने के बाद अपना Bank E-Statement निकाल ना चाहते है तो उसके लिए आपको नीचे Left Side में Account Statement का Option मिलेगा जिसे आपको Click कर लेना है।
Step 8: Account Statement पर Click करते ही आपके सामने नीचे मुताबिक कई सारे Option खुल के आयेगा जिसमें आपको कितने वक्त का E-Statement चाहिए वो Select करना है।
Select Your Statement Period
- Weekly E-Statement
- Monthly E-Statement
- 6 Month E-Statement
- 12 Month E-Statement
- 100 Transaction E-Statement
- 150 Transaction E-Statement
इसमें से कोई भी Option आप Select कर सकते है या आप जितने दिनों का E-Statement चाहते है उसकी Starting Date और Ending Date लिख कर भी अपना E-Statement निकाल सकते है।
Step 9: जैसा कि मैने उपर बताया उनमें से कोई भी Option Select करके आपको OK Button पर Click करना है।
Step 10: जैसे आप OK Button पर Click करते है तो आपको अपनी E-Statement किस File में चाहिए वो पूछा जाएगा यदि आप अपनी File जैसे PDF Format में Download करना चाहते है तो PDF Format Select करके OK Button पर Click कर देना है।
इसी तरह आप कुछ ही देर में अपनी Smartphone की मदद से Online Net Banking का इस्तेमाल करके E-Statement निकाल सकते है।
Conclusion
आज हमने जाना की Bank Statement क्या होता है और मोबाइल Banking से किसी भी Bank का Statement कैसे निकाले और YONO SBI बैंक का Mini Statement कैसे निकाला जाता है यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें Comments Box में Comment करके बता सकते है।
आप अपने पैसों को Invest करके Profit कमाना चाहते है तो Money Manager Apps का इस्तेमाल कर सकते है और इसी तरह की Informative Post पढ़ने के लिए आप हमारे Blog को Follow और अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते है।
में उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी हुये सारी जानकारी आपके बहुत काम आएगी और हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।