Vodafone 4G SIM का Net Data, Offer, Balance कैसे चेक करें?

वोडाफोन की सिम में नेट बैलेंस या इंटरनेट डाटा कैसे चेक करे और चेक करने का Code Number क्या है। वोडाफोन में एमबी कैसे देखें उसके बारे मे जानकारी दूँगा।

नमस्कार आज में आपको Vodafone की 4G SIM में नेट बैलेंस या इंटरनेट डाटा कैसे चेक करे और Vodafone के नए ऑफर के बारेमें कैसे जाने और Offer की Validity चेक करने का Code Number क्या है और वोडाफोन में कैसे आपका कितना Internet का Use हुवा है उसे MB में कैसे देखें उसके बारे मे जानकारी प्रदान करुँगा। जिसकी मदद से आप कही पर भी अपना वोडाफोन बैलेंस देख सकते है और अपने इंटरनेट डाटा के बारे मे जानकारी हासिल कर सके। ताकी जैसे ही आपका Net Balance ख़तम हो उसे पहले आप अपना वोडाफोन Recharge Paytm Account से Payment करके Online ही कर सके।

vodafone ka net balance kaise check kare

Vodafone की अपनी ही एक एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप DND, SMS Pack, Extra Data Offer, Vodafone Recharge Offers, Internet Data प्लान और Vodafone Caller Tune Activate & Deactivate जैसी कई सारी सुविधा के बारे मे जानकारी हासिल कर के किसी भी प्लान को Vodafone App की मदद से Active कर सकते है।

बहुत सारे लोगो को अपना Vodafone Number नही पता होता है और उन्हें Vodafone का Number कैसे चेक करते है यह भी नहीं पता होता है। इसलिए आपको एक USSD Code Dial करना है जिसकी मदद से आप Vodafone की सभी Offers की जानकारी तुरंत जान पायेंगे। जिसके बारे मे ज्यादा जानकारी निम्न दी हुई है।

अपने वोडाफोन 4G SIM का Net Balance (Internet Data) कैसे चेक करें?

वोडाफोन ऐप में नेट बैलेंस कैसे चेक करे? उसके लिये 2 तरीके है पहला की आप अपना डाटा On Off कर के और दूसरा SMS भेज कर अपना Vodafone का Net Balance चेक कर सकते है।

Method 1:

वोडाफोन का नेट बेलेन्स चेक करने के लिए आप पहले अपने Phone का Internet Data को On कर फिर कुछ देर Internet का इस्तेमाल करने के बाद आप Internet को Off कर दे फिर अपने Phone का का स्क्रोलर नीचे करे जिसमे Left Side आपको Used Data कितना हुआ है उसकी जानकारी मिल जाएगी।

यह भी पढ़े:Healofy App Review

यह सबसे सबसे आसान तरीका है Vodafone का नेट चेक करने के लिये।

Method 2:

आपके पास Keypad Phone है या फिर स्क्रॉलेर का Feature आपके Smart Phone में नहीं है तो आप Direct SMS भेजकर अपने Vodafone का नेट डाटा चेक कर सकते है।

जिसके लिये आपको SMS में BAL लिख कर 144 Number पर भेजना होता है। SMS Send होने के तुरंत बाद ही आपके Phone में वापिस एक Message आयेगा जिसमे आपको Internet डाटा के बारे मे पूरी जानकारी दी होगी।

आप अपने वोडाफोन Number पर जो जानकारी हासिल करना चाहते है वो सिर्फ आपको एक Message कर के ही मिल जाती है। एसी ही जानकारी हासिल करने के लिये आप हमारी Groww App Review In Hindi में पोस्ट पढ़ सकते है।

VI का Data कैसे Check करें?

आज में आपको VI App का डाटा कैसे चेक करे? VI क्या है और VI कैसे बना उसके बारे में जानेंगे क्योंकि जबसे India के अंदर Reliance का Free Data देने वाला Jio SIM आया है तबसे India के अंदर कई बड़ी-बड़ी Telecommunication Company की नाक में दम कर दिया है और कई Company तो बंध भी हो चुकी है इसलिए Vodafone और Idea ने मिलकर VI यानी Vodafone + Idea को Launch किया है।

दो बड़ी Company Vodafone और Idea के Merge होने से VI App बना है।

VI से डाटा कैसे निकालते हैं उसके बारे में मैने नीचे Step By Step जानकारी प्रदान की हुई है।

Step 1: सबसे पहले आपको Google Play Store से VI App को अपने Phone में Install कर लेना है।

Step 2: Install करने के बाद उसे जैसे ही आप Open करते है तो Enter Your Mobile Number लिखा हुआ मिलेगा जिसमें आपको अपने Vodafone SIM का Number डालना है।

Step 3: जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर डालते है उसके बाद आपको नीचे Send OTP का Button दिया होगा जिसपर Click कर देना है।

Step 4: जैसे ही आप Send OTP Button पर Click करते है तो आपके मोबाइल में एक OTP आएगा जिसे VI एप्प Automatic Submit कर लेगा।

Step 5: OTP Submit हो जाने के बाद आपको कुछ Term And Condition के बारे में पूछा जाएगा जिसे आपको Allow कर देना है फिर Get Start पर Click कर देना है।

Step 6: जैसे ही आप Get Start के उपर Click करते है तो आपके सिम कार्ड में यानि कि आपके मोबाइल नंबर पर Data Pack Active होगा वह तुरंत सामने दिखाए देगा।अगर कोई भी डाटा Pack आपके फ़ोन नंबर पर Active नहीं है तो आपको No Active Pack लिखा हुआ दिखाए देगा।

Step 7: आप ने पहले कौन से Data Pack Active किए है और कितनी तारीख को किए है और कब खत्म होने वाले है वो देखने के लिए आपको My Account पर जाना है जो Option आपको नीचे दिया हुआ मिलेगा।

Step 8: My Account में जाकर आपको Active Pack पर Click जिसमें आपके कितने Subscription Pack Active है वह आपको Show हो जायेंगे।

इसी तरह अपने मोबाइल फ़ोन में VI App Install करके आप आसानी से अपना VI डाटा चेक कर सकते है।

VI का Data Offline कैसे चेक करे?

VI का डाटा जांच ने का Dial Code *199# है जिसकी मदद से आप बगैर Internet के अपना Active Data Pack देख सकते है।

वोडाफोन नेट बैलेंस चेक करने का कोड नंबर क्या है?

Vodafone में Net Balance चेक करने का Number कौन सा है यदि आपको नहीं पता है तो में आपको बताना चाहूँगा की वोडाफोन में आप बेलेंस दो तरीकों से चेक कर सकते है।

1. Prepaid और 2. Postpaid

1. Prepaid

आप अगर Vodafone के Prepaid Customer है तो Internet Balance चेक करने के लिये आपको *111*2*2# Number डायल करना है और अपने वोडाफोन का कितना डाटा बचा हुआ है यह जान ने के लिये *111*6# Number डायल करना है।

2. Postpaid

यदि आप Vodafone के Postpaid Customer है तो आपको *11112# Number Dial करना है जिसे आप अपने Postpaid सिम का नेट बैलेंस जान सकते है।

Prepaid Vodafone SIM में MB कैसे देखें जाती है?

vodafone me net ka balance kaise check kare

आप अगर वोडाफोन उपयोग करते है और आप अपने 3G या फिर 4G सिम का नेट देखना चाहते है और कितने Mb नेट का इस्तेमाल आपने एक दिन मे या महीने में किया युवा है यह देख ने के लिये आपको नीचे लिखित 5 Step को Follow करने होंगे।

Step 1: सबसे पहले Vodafone का नेट बैलेंस Mb में जान ने के लिये आपको My Vodafone App अपने Phone में Install करना होगा।

Step 2: My वोडाफोने App Download करने के लिये सबसे पहले आपको Play Store Open करना है फिर Search पर जाकर My Vodafone App लिखना है।

Step 3: बाद मे My Vodafone App को अपने Phone में Install कर लेना है और उसे Open करना है।

Step 4: My Vodafone App Open करने के बाद पहले आपको अपना Account बनाना होगा जिसमे आपको अपना Vodafone Number डालना है और Submit कर देना है।

Step 5: Vodafone Number डाले Submit करने के बाद कुछ ही देर में आपके Phone में एक OTP Number आएगा उसे लिख कर वापिस OK Button पर Click करते ही आपका My Vodafone में Account Create हो जायेगा।

एक बार Account Create हो जाने के बाद आप आना Net Balance Mb में देख सकेगें और दिन मे कितना Use हुआ है वह भी जान सकेगें। अब आपको Vodafone में Mb कैसे देखे यह पता चल गया होगा। इसी तरह आप अपना डाटा बैलेंस आसानी से चेक कर सकते है।

Download My Vodafone App

वोडाफोन रिचार्ज ऑफर 2020

आप वोडाफोन का Card इस्तेमाल करते है। लेकिन आपको Vodafone Ka Offer कैसे चेक करे यह नही मालूम है और Offer चेक कर के Recharge कैसे करते है यह भी नही पता है तो यह पोस्ट आपके लिए है। जिसमे आज में आपको Vodafone का Number कैसे देखते है और नये नये Offers के बारे मे कैसे जानकारी हासिल करते है यह Details में बताना बताऊंगा। जिसे आप भी अपने Mobile में Vodafone का Recharge करके Best Cashback App का इस्तेमाल करके पैसे कमा सके।

आप किसी भी वोडाफोन Card का नंबर जान ने के लिये USSD Code लगा सकते है। जिसे आप कुछ ही देर मे अपने Mobile का Number और Main Recharge के बारे मे जान सकते है। वोडाफोन का 3G और 4G Net India के अंदर काफी हद तक अच्छा चलता है जिसमे आपको Others Calling की सुविधा Free में मिलती है। जो आप को Jio और दूसरे Card में नहीं मिलती है।

बहुत सारे लोगो को यह नहीं पता है की Vodafone Company किस देश की है। इसलिए में आपको बताना चाहूँगा की वोडाफोन एक बहुत ही पुरानी Multinational British Company है जो India के अंदर काफी लोकप्रिय Company रही है।

India के अंदर Jio का सिम Lunch होने के बाद Vodafone Company को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। लेकिन अभी भी Vodafone Company अपने सभी Customer को अच्छी Offers और Recharge करने की सुविधाएँ प्रदान कर रही है। चलिए अब Vodafone के Offers और Vodafone में Recharge चेक कैसे करे उसके बारे मे नीचे लिखित जानकारी हासिल करते है।

Vodafone की नई Offer कैसे Check करें?

आपका का Vodafone Recharge ख़त्म हो चुका है और आप Vodafone के सीम का इस्तेमाल काफी सालों से कर रहे है तो आपको Vodafone की तरफ से Recharge करने के Best Offer मिलते रहते है। ताकि आप अपना Vodafone के Net Recharge कम पैसों में ज्यादा डाटा मिल सके जिसे Tik Tok के वीडियो देख सके और पैसे कमाने वाले Game Online खेल कर पैसे कमा सके। इसलिए Vodafone हर दिन नये नये Offers देता रहता है।

Vodafone अपने Customer को साथ जोड़े रखने के लिये नये नये Offers हर हफ्ते देता रहता है। जिसे दूसरे Customer भी Vodafone Company के साथ जुड़ कर कम दाम में ज्यादा Balance के साथ ज्यादा डाटा Validity का लाभ ले सके।

Vodafone Company अपने सभी पुराने ग्राहकों को कई बार Special Offers प्रदान करती रहती है। जिसे आप Vodafone Company के साथ ही जुड़े रहे। आज के इस दौर मे सभी लोग ज्यादातर 3 महीने ने चलने वाला डाटा प्लान ही करवाते है। जिसमे आपको 599 रुपये में 1.5 Gb डाटा 84 दिन के लिये आपको Use करने को मिलता है जो हर Vodafone User के लिये फ़ायदेमंद है। इसी तरह कई सारे डाटा प्लान My Vodafone App के अंदर मौजूद है जिसमे से आप के लिए जो Vodafone Offers सबसे अच्छा हो उसे आप पसंद कर सकते है।

Vodafone 4G SIM की Recharge Offer Check करने का नंबर क्या है?

My Vodafone App की मदद से आप अपने Vodafone Offer को देखना चाहते है। लेकिन आपको अपना Number नहीं पता है तो आप *111*2# Number Dial करके अपना Number देख सकते है। आप Vodafone का Special Offer चेक करने के लिये *121# Number Dial कर सकते है और अपना Vodafone Balance कितना है उसे चेक करने के लिये आप *141# Number Dial कर के देख सकते है।

वोडाफोन एक विदेशी Company है जो कई सालों से इंडिया के अंदर कार्यरत है। और कई सारे Customer को अच्छी से अच्छी Offers और सुविधा ये प्रदान कर रही है। हाल ही में Vodafone ने Idea Company को अपने साथ जोड़ लिया है। इसी तरह आप अपने Vodafone का Offer चेक कर सकते है।

Conclusion

अब आपको वोडाफोन का Balance चेक करने का Number और My Vodafone App की मदद से कैसे Net Balance चेक करते है इन सभी बातों के बारे मे अच्छे से जानकारी प्राप्त हुई होंगी ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिये आप हमारे Blog को Follow कर सकते है और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share कर के उन्हें मदद कर सकते है।

आपको हमारी इस पोस्ट के अंदर कुछ ज्यादा जानकारी चाहिये या फिर आपके कुछ सुझाव है तो आप हमें Comment करके बता सकते है। आपको ट्रैवल करना पसंद है तो आप ट्रेन देखने वाला Best App इस पोस्ट को पढ़ सकते है धन्यवाद।

About the Author

नमस्ते दोस्तों में साहिल हिंगोरजा NowMing Blog का Writer और Co-Author हु। में Commerce क्षेत्र में पढाई किए है और मुझे लिखना बहुत पसंद है। मेरी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद्।
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.