Vodafone का Recharge कैसे करें और Validity कैसे Check करें?

Vodafone के 4G SIM में Main / Bank Balance से Online Recharge कैसे करें और किसी भी Keypad Phone के जरिए वोडाफोन Recharge की Validity कैसे Check करें☺️

नमस्कार Friend🙏, आज में आपको Vodafone में Recharge कैसे करे और फिर उस 4G SIM के Recharge की Validity चेक कैसे करते है उसके बारे मे जानकारी प्रदान करुँगा यदि आपको वोडाफोन ऑनलाइन रिचार्ज 2020 के नये रिचार्ज Offers के बारे मे जानकारी लेनी है तो आप My Vodafone App का इस्तेमाल करके आसानी से कही भी और किसी भी वक्त अपने Vodafone के Main Balance जान सकते है और Recharge कर सकते है।

Vodafone में Online Recharge कैसे करें?

आपके पास Vodafone का सीम Card है और आपको नही मालूम है की कितने तरीके से Vodafone के अंदर Recharge किया जाता है तो में आपको बताना चाहूँगा की आप दो तरीकों से Vodafone का Recharge कर सकते है। पहले ला तरीका Prepaid Recharge का है जिस का इस्तेमाल India में आमतौर पर मध्यम वर्ग के लोग ज्यादा करते है और दूसरा तरीका Postpaid Recharge का है जिसका इस्तेमाल काफी सारे Business Men और सरकारी बाबू करते है अपने सरकारी कामों को पूरा करने के लिये।

आजकल सभी लोग अपना Mobile Recharge Online ही कर लेते है Vodafone का भी अपना App है जिसका नाम My Vodafone है। जिसकी मदद से आप अपने Vodafone सिम का Recharge Online कर सकते है। लेकिन उसके लिये आपका किसी भी Paytm, PhonePe या फिर बैंक Account में खाता होना ज़रुरी है तभी आप अपना Vodafone Recharge Online करके पैसा Pay कर सकते है।

ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करके आप अपना Mobile Recharge Free में कर सकते है ऐसे ही कुछ Offers आपको कई बार My Vodafone App के अंदर भी मिलते है। जिसकी मदद से आप अपना Internet का डाटा Recharge और Mobile का सीम Recharge Free में कर सकते है जिसके बारे मे मैने निम्न लिखित कुछ जानकारी प्रदान की है।

Vodafone में Online Recharge कैसे करें?

आपके पास कोई भी Vodafone Number है तो आप My Vodafone App की मदद से अपना Recharge कर सकते है। तो चलिए Vodafone App की मदद से कैसे Recharge करते है उसके बारे मे जानकारी लेते है। सबसे पहले My वोडाफोन App को अपने Phone में Install कर लेने के बाद उसे Open करना है। जैसे ही आप इसे Open करेंगे तो आपके सामने ही Recharge Number का Option मिलेगा जिसे Click कर लेना है।

जैसे ही आप Recharge Number पर Click करते है उसके बाद आप जिस Mobile Number पर Recharge करना चाहते उसी का Mobile Number डालना है। फिर नीचे जितने का Recharge करना है उसका Amount डाल के नीचे दिये हुये Recharge के Option पर Click कर देना है।

Recharge पर Click करने के तुरंत बाद ही आपने जितने पैसे का Recharge किया होगा उस Pack के बारे मे आपको सारी Details Show हो जायेंगे। Pack Details को पढ़ लेने के बाद आपको Pay Securely पर Click कर लेना है।

Pay Securely पर Click करने के बाद आपको अपना Recharge कैसे करना है उसके बारे मे पूछा जायेगा जिसमे आपको Debit/Credit Card, Paytm, SBI, HDFC, Axis जैसे कई सारे Option दिये जायेंगे जिसमे से आप को Payment करने का Option बेहतर लगे उसे Select करके आप अपने Vodafone का Recharge कर सकते है।

Vodafone में Main Balance से Recharge कैसे करें?

आज में आपको Vodafone के Main Balance का इस्तेमाल करके कैसे Recharge कर सकते है उसके बारे मे बताऊंगा। आप Jio की तरह या फिर दूसरी किसी App की तरह Main Balance की मदद से Vodafone में Recharge नही कर सकते है उसके लिये आपको एक Code का इस्तेमाल करना पड़ता है। जो Code *444*458# है जिस Code का Use करके आप एक दिन मे 1.5 GB Data और Unlimited Calling का Recharge कर सकते है।

Vodafone में Recharge Check कैसे करें?

आप Vodafone के Prepaid Customer है और आप अपने Vodafone का Recharge देखना चाहते है तो आप My Vodafone App की मदद से देख सकते है या फिर आपने My Vodafone App को Install नहीं किया है या फिर आपके पास Keypad Mobile Phone है तो आप *111# Code को Dial करके ने के बाद कुछ ही देर मे अपने Prepaid Recharge की पूरी जानकारी Show की जाएगी जिसे आप पढ़ सकते है। और उसका Photo Save करके अपने Mobile Phone में रख सकते है।

इसी तरह आप अपने किसी भी Prepaid Vodafone Number पर Recharge कर के उसकी Detail देख सकते है। आप Vodafone का Recharge करके कैश-बैक पाना चाहते है तो आप सबसे ज्यादा Cash Back देने वाले ऐप का Use कर सकते है। Vodafone App की मदद से आप डाटा संबंधित सभी तरह के Recharge अपने घर पर बैठे कर सकते है।

Vodafone 4G SIM के Recharge की Validity कैसे Check करें?

दोस्तों आपने Vodafone सिम में कोई Offer शुरु किया है लेकिन आपको यह पता नही है की उस Offer की Validity कितने वक्त के बाद ख़तम होने वाली है। पर आपको जानना है की Vodafone की Validity कैसे देखे तो में आपको बताना चाहूँगा की आपकी सभी Vodafone Offer की Validity को दो तरीके से चेक कर सकते है।

Vodafone की Validity चेक करने का Code: *141# Or *111# है।

पहला तरीका है आप Vodafone App को Google Play Store से Download करे और फिर जो आपका Vodafone Number है उसके जरिए Login करे। बाद मे आपको Vodafone App में आपकी सभी Offers के बारे मे पता चल जायेगा। जिसमें आपका Offer कब ख़तम होगा, कितना चलेगा, आपके Offer का कितना चार्ज है, Offer की Validity कितनी है यह सब आपको इस Vodafone App के जरिए जान ने को मिल जायेगा।

Vodafone के Validity चेक करने का दूसरा तरीका यह है की आपको एक Code Dial करना पड़ता है जैसे की Keypad वाले Jio मोबाइल में Caller Tune सेट करने के लिये डालना पड़ता है अपने Mobile में Code डालने के कुछ देर बाद ही आपको Notification के जरिए सारी Activated Offers की जानकारी देखने को मिल जाएगी और उसके साथ आपको अपनी Vodafone Offers की Validity आसानी से चेक कर सकते है।

Conclusion

में उम्मीद करता हुं की आपको My Vodafone App की मदद से Main Balance का Recharge कैसे करते है और Validity चेक कैसे करते है यह पता चल गया होगा। इसी तरह आप Jio Phone का Lock कैसे तोड़े या फिर Jio App के बारे मे जानकरी लेना चाहते है तो हमें नीचे Comment करके बता सकते है।

ऐसी ही App से संबंधित पोस्ट को पढ़ ने के लिए आप हमारे ब्लॉग को Follow कर सकते है और आपका कोई सुझाव है तो हमें नीचे Comment करके बता सकते है। आपका सुझाव हमें अच्छा लगता है तो उस सुझाव को हम दूसरी पोस्ट मे आपके नाम के साथ पेस करेंगे।

हमारी पोस्ट को आखिर तक पढने के लिये आपका सुक्रिया🤗।

About the Author

नमस्ते दोस्तों में साहिल हिंगोरजा NowMing Blog का Writer और Co-Author हु। में Commerce क्षेत्र में पढाई किए है और मुझे लिखना बहुत पसंद है। मेरी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद्।
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.