15 Best Photo Edit Karne Wala App - फोटो एडिट करने का सबसे अच्छा ऐप

आप फोटो एडिट करने का सबसे अच्छा ऐप ढूंढ रहे है। तो आपके लिए Image Editing Karne Wala 15 Khatarnak Mobile Apps लाए है। जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते है।

नमस्कार आपका स्वागत है हमारी इस पोस्ट के अंदर जिसमे आज हम आपको 2020 के 15 Best Photo Edit Karne Wala Apps के बारे मे जानकारी प्रदान करेंगे. जिस जानकारी को प्राप्त करके आप अपने Phone के द्वारा खिची हुवी किसी भी Photo को इन Best Photo एडिटर की मदद से अच्छे से सजा कर यानि की Professionally Edit करके अपने सभी Social Media Account पर Share कर सके और अपने सभी दोस्तों को दिखा कर ज्यादा से ज्यादा Like और Comment अपनी Photo पर ले सके.

फोटो एडिट करने का सबसे अच्छा ऐप

कियौकी आज हर लड़का और लड़कियाँ चाहते है की उसकी Photo सबसे सुंदर दिखे. लेकिन उनके पास अच्छा Photo Edit करने का कोई App नही होता है. या फिर कोनसे Photo एडिटर का इस्तेमाल करे और उनमें कोन कोन से अच्छे Features आते है इनके बारे मे उन्हें जरासी भी जानकारी नहीं होती है. इसी लिये अच्छी Location पर Click की हुवी Photo को Edit ना करने की वजह से आपको अच्छी नहीं दिखती है.

लेकिन इसके लिये आपको फिकर करने की अब कोई जरूरत नहीं है कियौकी आज हम आपके सामने एसी 15 शानदार Free Photo Editing App लाये है जिस के सभी Feature के बारे मे जानकर लेकर आप अपनी Photo को Edit करके Social Media पर धमाल मचा सकते है.

Photo Edit Karne Wala Apps For Android

आपको Play Store के अंदर बहुत सारे एप्लीकेशन देखने को मिलेंगे. लेकिन उनमें आपके Android Phone के लिये कोनसा Photo Editing App सही है. यह आपको पता होना चाहिये. तभी आप अपनी किसी भी Photo को अच्छे से Edit कर पायेंगे.

कियौकी Photo Edit करना भी एक तरह का Art है जो आजकल पैसा कमाने में ज्यादातर लोगो को मदद कर रहा है. आप भी अगर Photo Edit करने के शोखीन है और आपको ज्यादा पॉपुलैरिटी चाहिये तो आप अच्छे से अच्छे Photo Edit और Design करके आगे बढ़ सकते है.

लेकिन इन सभी के लिये आपको पहले अपने Android Phone के अंदर सही से चलने वाला Photo Editing App कोनसा है उसे चुनना होगा. कियौकी आप जितना अच्छा App चुनने उतने ही अच्छे Editing Feature आपको मिलेंगे. जिसकी मदद से आप अपनी Photo को Professionally Edit कर पायेंगे.

Image Edit Karne Wala Mobile App Kaun Sa Hai?

आज के इस दोरमे हम सभी के पास इतने बेहतरीन और एडवांस Technology के स्मार्ट Phone आ चुके है की अब हमे (DSLR) जैसे कैमरा की जरूरत बिलकुल भी नहीं पड़ती है. कियौकी उनसे भी अच्छी Photo हम अपने स्मार्ट Phone के अंदर निकाल सकते है.

लेकिन उस Photo को और ज्यादा सुंदर बनाने के लिये या कुछ दाग निकालने के लिये और Background डालने के लिये उसे Edit करना पड़ता है. लेकिन बहुत सारे आप जैसे लोग है जिन्हे Photo Edit करना नहीं आता है. तो फिर वह अपनी Photo Edit करने के लिये किसी और को देते है. जिनके बदले एडिटर कुछ ज्यादा फ़ीस ले लेता है. जो फ़ीस लेने के बावजूद कभी आपकी Photo अच्छे से Edit नहीं करता है तो कभी उसका Watermark आपके Photo में लगा देता है.

ज्यादातर लोगो को अपने Photo के अंदर दूसरे Editor का Watermark डालना पसंद नही होता है. इसलिये आज में आपको ऐसे बेस्ट Photo Edit करने वाले एप्लीकेशन के बारे मे जानकारी दूँगा जिसे आप खुद अपनी Photo को अच्छे से Edit कर सके.

Picture Editing Karne Ke Sabse Acche Apps

आज सभी लड़का लड़की लोग अपना अच्छा Photo Edit करने के लिये किधर भी अपना Photo खीचते रहते है. ताकि वह अपने Photo पर चार-चाँद लगा सके. लेकिन बहुत सारे एसे लोग है जींनहे यह नहीं मालूम है की कौन सा Attractive Photo Editing App है जिसे वह अपना Photo शानदार Edit कर सकते है. और उसे Social Media पर Share कर सकते है.

तो इसलिये आज में आपको कुछ एसे Professional Photo Editor App के बारे मे बताऊंगा जिसे आप अपने Photo को Edit करके उसके अंदर Design भी कर सकते है. जिसे आपको Photo बहुत ही Effective और Attractive दिख सके.

यदि आप अपने स्मार्ट Phone की मदद से बेहतरीन Photo Editing करना चाहते हैं तो हमने यह पर बताये हुये 15 Photo Editing App मेसे किसी भी App को Free में Download करके इसका इस्तेमाल कर सकते है.

1. Airbrush: Easy Photo Editor For The Best Moments

Airbrush Photo एडिटर की मदद से आप अपने Photo को बहुत ही बढ़िया तरीके से Edit कर सकते है. कियौकी Airbrush के अंदर रीटच टूल्स, कूल फिल्टर और मेकअप Filter जैसे कयी सारे Feature दिये जाते है जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी Photo में से किसी प्रकार के Pimple या फिर बचपन के Unwanted Spot को मिटाने के लिये कर सकते है.

Airbrush को App Developer के द्वारा सर्वश्रेष्ठ Photo एडिटर की तरह ही डिजाइन किया है जिसे आप अपनी Photo को एक अच्छा लुक दे सके. चलिये अब हम इस App के कुछ Feature के बारेमे जानते है.

Airbrush Features

आपको इस App के अंदर सबसे अच्छा Pimple Remover मिलता है जिसे आप अपने चेहरे पे लगे किसी भी दाग धबे को आसानी से निकाल सकते है और साथ में Whiten Teeth और Brighten Eyes का Option भी मिलता है इस App का Artistic Retouching का Feature बहोत ही कमाल का है.

2. Snapseed

Snapseed Photo Banane wala Apps

Google का सबसे अच्छा और Trustful App यह है जिसे चलाना बहुत ही आसान है कियौकी इसके अंदर आपको Filters, Healing, Brush, Structure, HDR, Perspective जैसे 25+ Tools मिलते है. जिसकी मदद से आप नये नये Effect के साथ अपनी Photo को एक अलग ही Look दे सकते है.

इसी वजह से इस App को अब तक Google Play Store से + 500 Million लोगो ने Download कर लिया है और इस App की दूसरी खास बात यह है की आप इसे अपने Android 4.4 Kitkat Version के अंदर भी आसानी से चला सकते है.

आप Snapseed App को यही से Download करना चाहते है तो इस का Download लिंक मैने नीचे दिया हुवा है. जहाँ पर जाकर आप इस App को Direct Download कर सकते है.

Snapseed Features

इस App के अंदर आपको Crude Help And Support मिलता है. साथ ही में Integral Assets और Bunches Of Channels मिलता है. आप इसके अंदर कुछ द्रोविन्ग कर सकते है.

Programmed Shading, Trimming And Honing और Support For Raw-records जैसे Free Tools आपको Snapseed App के अंदर मिलते है. जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी Photo को बहुत ही बेहतरीन बना सकते है.

3. Picsart

Google Play Store के अदंर सबसे ज्यादा Install किया जाने वाला फोटो एडिट करने Ka सबसे अच्छा ऐप Picsart है जिसके अंदर आने वाले “blur” Feature को काफी सारे लोग पसंद करते है जिसकी मदद से आप अपने Photo के अंदर के Background Blur कर सकते है और बदल सकते है. जिसे आपकी Photo बहुत ही ज्यादा आकर्षक दिख सके.

इसी तरह आपको Picsart के अदंर बहुत सारे Feature मिलते है. जिसे आपकी Photo Edit करने में बहुत ही आसानी होती है.

Picsart को अब तक Play Store से 500 Million से जियदा लोगो ने Download किया है जिनमे से कई सारे लोगो ने इस एप्लीकेशन को 4.4 स्टार की रेटिंग दी है. इस App की Size: 16MB है आप इसे अपने किसी भी Phone के अंदर आसानी से चला सकते है.

Picsart Features

आपको Picsart के अंदर Stickers, Ideal For Making Gifs, Bright Dark Colour, Colour Change, Rotate जैसे कयी सारे Interesting Feature देखने को मिलते है. जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी Photo को बहोत ही बढ़िया Edit कर सकते है.

4. Pixlr - पिक्सलर

Pixlr Photo Edit करने वाला सबसे अच्छा अच्छा App है जिसका Collage Photo बनाने का Feature काफी अच्छा है और सबसे खास है. इसलिये दुसरे Photo Editing App के मुकाबले जियादा तर लोग पिक्सलर को पसंद करते है.

पिक्सलर की मदद से आप अपने Photo के अंदर Layout, Frames और Background जैसे Effacts डाल कर Photo का Design बदल सकते है. इस के अंदर आपको Auto Fix, Doodle जेसे Feature भी मिलते है जो पिक्सलर App की दूसरी खास बात है. पिक्सलर से Edit किये हुये Photo को आप सीधा Social Media पर Share कर सकते है.

इस एप्लीकेशन को Google Play Store से अब तक + 50 Million लोगो ने Download कर लिया है. जिनमे से बहुत सारे लोगो ने इस एप्लीकेशन 4.4 स्टार की Rating दी है. इस App का Downloading Size: 30 Mb है यह App बिलकुल Free है जिसे आप नीचे दिए हुये लिंक के द्वारा सीधा Download कर सकते है.

Pixlr Features

इसके अंदर आपको Different Collection Mode मिलता है जो इस App का सबसे बहेतरीन Feature मेसे एक है. Associations कर साथ Web-based Life Channels का Feature भी आपको मिलता है. आप अपनी Photo के अंदर Highlights भी लगा सकते है. Imperfection Removers कर सकते है और अपने Teeth Whiteners कर सकते है.

नये नये Intriguing Structure को भी आप लगा सकते है. इसी तरह Pixlr के स्टिकर, डूडलिंग टूल जेसे कयी सारे अद्भुत फ़ीचर हैं जिसकी वजह से बहुत सारे लोग इस Photo Edit करने वाले App को Download करना चाहते है.

5. Adobe Lightroom - एडोब लाइटरूम

Adobe Light room एक तरह का Image Manipulation Software है जो Computer के लिये Best Photo Editor App माना जाता है. जिसे Adobe System के द्वारा निर्माण किया गया है. Photo को एक अच्छा लुक देने के लिये Lightroom के अंदर बहुत सारे आसान Filters और Tools दिये गये है. जिसे आप अपनी Photo के अंदर Retouch भी कर सकते है. Adobe Lightroom सभी Powerful Photo Editor में से एक है.

इस एप्लीकेशन को 50 Million से जियदा लोगोने Download किया है जिनमे से करीब 4.3 स्टार की Rating इस एप्लीकेशन को मिली है जिसका Downloading Size:69 Mb Google Play Store के अदंर है. आप इसे निचे दिये गये लिंक के द्वारा डायरेक Download कर सकते है.

Adobe Lightroom Features

इस App के अंदर आपको HDR Mode मिलता है Redressing Overexposed और Underexposed Scenes के अंदर. जिसके साथ आपको Amazing Raw Document Editorial Manager भी मिलता है. आप यहाँ से डायरेक Social Media पर अपनी तस्वीर Share कर सकते है. Innovative Adjustment कर सकते है. Natural Interface का इस्तेमाल करके अपनी Photo को Simple Edit कर सकते है.

इसके अलावा आप Face Beauty का इस्तेमाल करके अपनी Photo खीच सकते है.photo के Front और Colour Change कर सकते है. इस App का सबसे अच्छा और बढ़िया Feature यह है की आपने पहले Edit की हुवी Photo के अंदर जो Effect डाले है वह Effect को आप अपनी नयी Photo के अदंर सीधा 1 क्लिक की मदद से डाल सकते है.

6. Photo Lab

Photo Lab

Photo Lab बहुत ही शानदार एप्लीकेशन है Professionally Photo Editing करने के मामले मे जिसके अंदर आपको दूसरी एप्लीकेशन के मुकाबले कुछ Feature अलग मिलते है जिनसे आपको Photo का एक अलग ही दिखावा आता है.

तो चलिये इस के Feature के बारेमे पहले जानकारी ले लेते है. जिसे आपको अपनी Photo Edit करने में कोय मुशीबत का सामना न करना पड़े.

Photo Lab Features

यह एक बहतरीन Photo Edit करने वाला App होने के कारण इसके अंदर आपको Sensible Photomontages, Face Location Calculation,snappy Photograph Channels, Natural Interface, Excellent Casings, Imaginative Masterful Impacts, Collections जेसे कयी सारे Features मिलते है.

जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी Photo को Professionally Edit कर सकते है साथ ही उस Photographs पर अपना खुदका Watermarks लगा सकते है. फिर उसे Twitter, Facebook और Instagram जेसे सभी Social Media Account पर Share कर सकते है.

7. Airbrush - एयरब्रश

AirBrush Photo Banane wala Apps

Airbrush का इस्तेमाल करना बहोत ही आसान है जिसे आप अपने Photo के अंदर लगे दाग-धब्बों को बारिके से देख सकते है और उसे निकाल सकते और अपनी Photo को बहोत ही सुंदर बना सकते है. Airbrush एक तरह का User-friendly Android Mobile Photo Editor Application है जिसके अंदर आपको खाफी सारे बढिया Feature देखने को मिलते है.

Airbrush Photo Editor एप्लीकेशन को अबतक Google Play Store से 10 Million से भी जियादा लोगो ने Download किया है. और इसे 4.8 स्टार की Rating मिली है. इस App का Downloading Size: 41 Mb है. जिसे आप किसीभी स्मार्ट Phone के अंदर असानिसे चला सकते है.

Airbrush Features

इस एप्लीकेशन के अंदर आपको Slim, Portrait, Crop, Filter, Stretch तथा Blur कर सकते है. अपने चहरे पर से Pimple, Darkness और धबे हटा सकते है.जिसे आपका चहेरा स्वच्छ और सुंदर दिख सके. यह सभी Auto Effect Airbrush App को और भी जियादा खास Photo Editing App बनाते है.

8. Fotor - फोटोर

फोटो एडिट करने Ka सबसे अच्छा Fotor App अपने Online Photo Editing और Classic Photo Collage के लिये बहोत ही मशहूर है. इसी लिये अब यह App आपको Google Play Store पर भी उपलब्ध किया गया है. आप इस App की मदद से अपने किसी भी Photo के अंदर Attractive Design कर सकते है. जिसके लिये आपको अधिक फिल्टर्स मिलते है. जिनकी मदद से आप अपनी सभी Photo को जेसा चाहे वेसा Edit कर सकते है.फिर Social Media Account पर Shere कर सकते है.

Fotor App को 10 Million से ज्यादा लोगोने Download किया है और Play Store पर इसे 4.5 स्टार की Rating मिली है. यह App का Downloading Size तकरीबन 35 Mb के आसपास का है. आप Fotor App की मदद से अपने किसीभी स्मार्ट Phone के अंदर Photo को आसानी से Edit कर सकते है.

Fotor Features

आप Fotor App की मदद से अपने Photo पर Focus करके उसको Resize कर सकते है और Photo के अंदर के Contrast को कम जियादा कर सकते है. photo को Rebuild कर सकते है या फिर तरह तरह के Sticker और Scene Efact को लगा सकते है. Fotor App के इन सभी Features का इस्तेमाल करना दुसरे एप्लीकेशन के मुकाबले खाफी आसान है.

आप Fotor App को निचे दिये हुवे लिंक के जरिये आसानीसे Download कर सकते है.

9. PicsArt Animator

PicsArt Animator सबसे अच्छा और Photo se video banane wala app download। जिसमे आप Tik Tok की तरह वीडियो बना सकते है अगर आपको नहीं मालूम की Tik Tok Par Video Kaise Banaye और कौन सा तरीका वीडियो बनाने के लिए आसान और सही है। तो आप उसके बारेमे अच्छी तरह से हमारे ब्लॉग से जान सकते है। PicsArt Animator जिसके बारे मे आपको पता ही होगा. आप Professionally Photo Edit करना चाहते है तो आप इस App का इस्तेमाल कर सकते है.

Picsart के आपको 2 Version मिलते है

  1. Paid Version
  2. Free Version

ज्यादातर सभी का यही सवाल है की हम Paid Version का इस्तेमाल करे या फिर Free Version का इसमें से कोनसा Photo Edit करने के लिये जियादा अच्छा है.

मेरे Experience के मुताबिक आपको में यही राय देना चाहुगा की आप अगर नये है Photo Edit करने के लिये तो पहले Free Version का इस्तेमाल करे जब आप पूरी तरह से सिख जाये इस App को चलान फिर आप इसके Paid Version को लीजिये जिसमे आपको जियदा Feature मिलते है Free Version के मुकाबले और आप उसे भी अच्छी Photo Edit कर सकते है.

इस App को Play Store पर से 500 Million लोगो ने Download किया है. इसे आप इस App की Popularity का इन्दाजा लगा ही सकते है.

PicsArt Animator Features

आपको 100 + Free Tools इस App के अदंर मिलते है.जीसे आप अपनी Photo को अच्छी तरह से Edit कर सकते है. इस App का सबसे खास Feature Drowning है जिसकी मदद से आप अपनी Photo को Smoothly Draw कर सकते है.

आप PicsArt Animator App के Free Version को निचे दिये हुवे लिंक के जरिये आसानीसे Download कर सकते है.

10. Light X Photo Editor

Lightx की मदद से आप अपने कपडे का Colour बदल सकते है जो इस App का सबसे खास Feature है. दूसरा खास Feature यह है की आप Photo का Background निकाल कर अपने पसंद का Background रख सकते है और साथ में Photo फ्रेम भी लगा सकते है. इसी तरह से इसके और भी कयी सारे बढ़िया Feature है जिसके बारेमे मेने निचे जानकारी दी हुवी है.

इस App को 10 Million लोगोने Download किया है. और इस को 4.6 Star की Ratings मिली है. इस App का Play Store Size: 22 Mb है जो 4.1 Android के अंदर आप आसानीसे चला सकते है.

Light X Photo Editor Features

आप Lightx के अंदर Cartoon Photo बना सकते है. स्टीकर लगा सकते है. Photo को मर्ज कर सकते है. Auto और Manual Mode की मदद से आप Smooth और Sharp Images ले सकते है. Photo के पीछे का Background Blur कर सकते है. Background को बदल सकते है.photo को Crop, Rotate और Apply Perspective Transform कर सकते है. Mix Photo बनाकर उसमे Create Impressive Photo Effects डाल सकते है. Photo Collage कर सकते है. Photo के अदंर Frames और Sticker लगा सकते है. इसी तरह से आप Lightx Photo Editor के सभी Features का इस्तेमाल योग्य रूपसे करके अपने Photo को सबसे बहतरीन Edit कर सकते है.

11. Photo Lab Picture Editor

Photo Lab Picture Editor का इस्तेमाल करके आप Funny Photo Edit कर सकते है. किसी अच्छे लोकेशन पर खिची हुवी सेल्फी को Advance Level तक Edit कर सकते है. कियौकी इस App के अदंर आपको 800 + Power Full Effects मिलते है. इसी तरह के कुछ खास Feature के बारेमे आपको में बतान चाहुगा. जिसे आप अपनी Photo को बहोत ही शानदार तरीके से Edit कर सकते.

इस एप्लीकेशन को 100 Million लोगो ने अब तक Install किय है. जिनमे से इसे 4.5 Star की Ratings मिला है. इस App का Size अपडेट के मुताबिक कुछ कुछ बखत के बाद बदलता रहता है.

Photo Lab Picture Editor Features

Photo Lab के अंदर आपको 800+ Power Full Effects तो मिलते ही है लिकिन उसके साथ साथ आपको Face Montages, Neural Art Styles, Collages, Frames और Realistic Photo जैसे कयी सारे Effects मिलते है जिसे आप अपनी Photo के अंदर एडवांस लेवल की Editing कर सकते है.

12. Camera360

Camera360 Photo Banane wala Apps

Camera360 के अंदर का सेल्फी Camera इस्तेमाल करके आप अपनी शानदार Photo खींच सकते है. आप अगर Funny और Motion जैसे स्टीकर अपनी Photo के अदंर लगाना चाहते है तो बहुत सारे स्टीकर आपको इस App के अंदर देखने को मिलते है. जिन्हें आप Real-time Camera इफेक्ट की मदद से और भी अच्छे से लगा सकते है. तो चलिये हम एसे ही कुछ खास स्टीकर के बारे मे जानते है. जिसे आप अपनी Photo को अच्छी तरह Edit कर सके. और उसमे नये नये Effect लगा सके.

इस App को + 100 Million लोगो ने अब तक Play Store से Download किया है. जिनमे से बहुत सारे लोगो ने इस App को 4.5 Star की Ratings वेल्यु दी है जिसे ही App ज्यादा Popular हो गया है. आप इस App को अपने Android:- 4.1 के अंदर आसानी से चला सकते है.

Camera360 Features

इस के अंदर आपको Auto Beauty Cam और Makeup Selfie Camera मिलता है जिसके अंदर आपकी Photo बहुत ही अच्छी दिखती है. Challenge और Community का इस्तेमाल करके आप अपनी एक Photo के सारे दूसरी Photo जोड़ सकते है. Motion + Funny Sticker का इस्तेमाल करे सकते है. Pip Collage और Pro Editing कर सकते है Real-time Camera Filters और सभी Effects का अच्छे से इस्तेमाल करके अपनी Photo के अंदर एडवांस लेवक की Editing कर सकते है.

13. Candy Camera

सभी सेल्फी बनाने वाले App में से अच्छा और बहुत ही आसान तरके से Photo Edit करने वाला App Candy Camera है जिसमें आप तूरंत ही अपनी Photo को Edit कर सकते है. Candy Camera की मदद से आप एक दिन मे जितनी चाहे उतनी सेल्फ़ी खीच सकते है. और उसके अंदर आप ढेर सारे स्टिकर्स और फ़िल्टर लगा सकते है. जिसे आपकी Photo और भी ज्यादा एफक्टिव दिख सके.

जबतक +100 Million से जियदा लोगो ने इस App को Play Store से Download किया है. इसे 4.4 Star Ratings मिली है. आप Candy Camera App को Android:- 4.1 के अंदर चला सकते है.

Candy Camera Features

Beautiful Filters और Selfies का इस्तेमाल करके आप उजाले में अपनी Photo अच्छे से खींच सकते है. जो बेहतरीन लगती है.beauty Functions की मदद से आप अपनी स्किन में लगे दाग धबे निकाल सकते है. Collage Photo बना सकते है. बहुत सारे Stickers का उपयोग कर सकते है.

14. BeautyPlus Me - Easy Photo Editor & Selfie Camera

BeautyPlus Me - Easy Photo Editor & Selfie Camera

BeautyPlus Me - Easy Photo Editor & Selfie Camera के अदंर ज्यादातर लोग सेल्फी Photo बनाते है. यानि की सिर्फ अपने Face को अच्छी तरह से Edit करते है. आप अगर सिफ अपना Face Edit करना चाहते है तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है. कियौकी यह Face Edit करने वाला सबसे अच्छा App है.

इस App को सिर्फ 10 Million लोगोने ही Download किया है. और उनमें से कुछ लोगो ने इसे 4.4 Star Ratings दी है. इस App का Size:- 30 Mb है जिसे आप किसी भी Android और iOS के अंदर चला सकते है.

BeautyPlus Me - Easy Photo Editor & Selfie Camera Features

Plusme के अंदर आप Sunshine Smile Create कर सकते है. Live Auto Beautification का इस्तेमाल कर सकते है. Perfect Eyes की मदद से अपनी आखोका Color बदल सकते है. Smooth और Spotless Skin बना सकते है. यह App Group Selfies लेने के लिये बहुत ही अच्छा App है. आप BeautyPlus के Tools का इस्तेमाल करके Professional Photo Editing कर सकते है.

15. Photo Collage Maker

Photo Collage Maker - फोटो एडिट करने का सबसे अच्छा ऐप

Collage Maker App के अंदर आप ज्यादातर Funny Photo बना सकते है. इसलिये इस App का इस्तेमाल आमतौर पर लड़कियों बहुत ही ज्यादा करती है. इस App का और एक खास Feature यह है की आप अपनी Photo का Background बदल सकते है और उसे Blur कर सकते है. जिसे आपकी Photo क्लीन दिख सकते. तो इसे ही कुछ और नये नये Feature के बारे मे हम चलिये जानते है.

Play Store से इस App को 100 Million लोगो ने Download किया है. और 4.4 Star की Ratings दी है. इस App का Size अपडेट के मुताबिक बदलता रहेगा ही कियौकी इसके अंदर हर रोज़ नये नये Feature आते रहते है. इस लिये. लेकिन आप इसे किसी भी समार्ट Phone या फिर Pc के अंदर आसानी से चला सकते है. और अपनी Photo अच्छी तरह से Edit कर सकते है.

Photo Collage Maker Features

Collage Maker के अंदर आप अपनी Photo की Size बदल सकते है. उसे Blur कर सकते है Photo का Background Blur कर सकते है. आपको इस App के अंदर 1000+ Stickers मिलते है जिसका इस्तेमाल कर के आप अपनी Photo को अच्छा सा लुक दे सकते है. इसी तरह के कयी सारे Feature का इस्तेमाल करके आप अपनी Photo को बहुत ही आसानी से Edit कर सकते है. और उसे अपने Social Media Account पर Share कर सकते है.

Photo Editing Karne Ka Fyada

  • अपनी Photo को अच्छे Photo एडिटर की मदद से जब हम Edit करते है तो उसके बदले हमें बहुत सारे बेनिफिट्स मिलते है जिनके बारे मे मैने नीचे बताया है.
  • Photo Edit करने पर आपका लुक बिलकुल बदल जाता है और Professional Photo लगने लगता है.
  • अच्छे Photo को मदद से आपके सभी दोस्तों के और Friend के बिच आपी अलग ही इम्प्रेसन बनती है.
  • आपके सभी Social मीडिया Account पर ज्यादा से ज्यादा Follower और Like आ सकती है.
  • आपको Name और फेम दोनों मिल सकते है.
  • अच्छे Photo Edit करने से आपको लोग पसंद करते है और आपको कम भी मिल सकता है.
  • दुसरो की Photo को Professionally Edit करके आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है.
  • अच्छे Photo की मदद से आप अपने Facebook पर ज्यादा लाइक और Comment ले सकते है और पैसे कमा सकते है.
  • इसी तरह से कयी सारे रास्ते है जिनका इस्तेमाल करके आप अपना एक बिसनेस सेटअप कर सकते है. और कयी आगे बढ़ सकते है कियौकी आज कल सभी लोग इन App का इस्तेमाल करके बहोत फेमस हो चुके है.और बहुत सारे पैसे कमा रहे है.

Conclusion

में उम्मीद करता हुकी आपको 15 Best Photo Edit करने वाले App के बारे मे जानकारी प्राप्त करके अच्छा लगा होगा जिसे आपको कुछ मदद मिल सके अपने Photo को Edit करने के लिये आगर आप दूसरी Photo Editing App के बारे मे जानना चाहते है तो आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ सकते है. Top 20 Photo बनाने वाले App जिसे आपको ज्यादा जानकारी मिल सके और आप अपने पसंद का सबसे अच्छा Photo Editing App Select कर सके.

आपको अगर इस पोस्ट के अंदर कोई Photo Editing App से लेकर सवाल है तो आप हमें Comment में जाकर बता सकते है और यह पोस्ट आपको पसंद आयी हो तो App इसे अपने Friends और सभी Social Media पर Share कर सकते है. इसी तरह की App से Related पोस्ट पढने के लिये आप इस ब्लॉग को सब्सक्राइबर कर सकते है. धन्यवाद

About the Author

नमस्ते दोस्तों में साहिल हिंगोरजा NowMing Blog का Writer और Co-Author हु। में Commerce क्षेत्र में पढाई किए है और मुझे लिखना बहुत पसंद है। मेरी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद्।
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.