इस पोस्ट के अंदर आज हम जानेंगे Jio Phone के अंदर कॉलर टयून कैसे लगाते है. लेकिन उसके पहले आपको यह पता ही होगा की India की सबसे बड़ी रिलायंस जिओ कंपनी के द्वारा साल 2016 ने Jio सिम के द्वारा Internet की सुविधा प्रदान करना शुरु की थी जिस वजह से बहुत सारी E-Commerce Company और Smartphone बनाने वाली Company को बहुत ज्यादा फायदा हुआ है.

Internet के बढ़ते हुए व्यापक के कारण India के अंदर बहुत सी सरकारी कामों Online कर दिया गया है. जिस वजह से Digital India के प्रोग्राम में भी उनती होती दिखाय दे रही है. और इसी वजह से अब भारत दूसरे देशों के साथ कंधे से कंधा मिला कर चल रहा है.
आज हम आपको Jio के Phone में कॉलर टयून कैसे सेट करते है और Jio के सिम के अंदर अगर आपने अनलिमिटेड पैक एक्टिव किया है तो किस तरह से Jio की Free कॉलेर टयून का इस्तेमाल कर सकते है इन सभी बातों के बारे मे आज हम आपको बारीकी से बताएँगे ताकि आप भी अपनी Jio Phone के अंदर तरह तरह की पसंद गीता कॉलेर टयून लगा सके बहुत ही आसानी से.
ज्यादातर लोगो को शायद ही यह मालूम होगा की रिलाइंस ने Jio सिम की सुविधा Free Message, Free Data और Free Voice Call करने के लिये ही शुरु की थी और बदलते वक्त के साथ अब उन्होंने Free Jio Ringtone की सुविधा को भी उपलब्ध कर दिया है. लेकिन ज्यादातर लोगो को यह नहीं पता होता है की Jio के सिम के अंदर Free में Caller Tune किस तरह से Set करते है. और फिर दूसरी Caller Tune कैसे वापिस Change कर सकते है.
Jio Caller Tune Kaise Set Kare?
आप अपनी पसंद के गाने को अपनी Caller Tune बना सकते है. Caller Tune रखने के और बदलने के कई सारे तरीके है तो सबसे आसान तरीकों के बारे मे आज में आपको जानकारी दूँगा जिसे आप तुरंत अपने Phone के अंदर अपनी पसंद की कॉलर टयून लगा पाए.
jio phone mein jio saavn se caller tune kaise set karen
Music App का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Phone के अंदर Jio Music App को Install होना चाहिये तभी आप अपनी पसंद के गाने को Free में Hello Tune पर लगा सकते है.
Jio को Messages भेज कर.
कोई भी Jio Tune सेट करने के लिये आप सीधा Jio को Messages कर सकते है बाद मे थोड़ी ही देर के अंदर आपका Jio टयून सेट हो जायेगा.
यह दो तरीकों का इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से अपनीJio Phone की Caller Tune को Set कर सकते है.
Jio Phone Mein Apni Pasand ki Caller Tune Kaise Lagaye?
Jio के Phone के अंदर Caller Tune कैसे लगाते है. इसके लिये मैने आपको दो तरीकों के बारे मे आगे बताया है तो चलिए अब उन दो तरीकों मे से कौन सा तरीका आपके लिये आसान साबित होता है यह जानते है लेकिन उसके पहले हम इन दोनों तरीकों का इस्तेमाल किस तरह से करना है यह जान लेते है. ताकि फिर आपको जो तरीका बेहतरीन लगे उसे इस्तेमाल कर सके.
Jio Music App का इस्तेमाल करके
इस तरीके से रिंगटोन लगाने के लिये पहले आपको अपने Phone में Jio Music App Install करना होगा अगर आपके पास Jio का Phone है तो यह App पहले से ही आपके Phone में Install मिलेगा.
अगर किसी Problem की वजह से आपके Phone में यह App Install ना मिले तो डरने की कोई जरूरत नहीं है आप के पास Jio सिम होने के कारण आप उसे My Jio के Play Store से Download करके Install कर सकते है.
आप अपने Phone के अंदर Jio Music App Install करे उसे पहले में आपको एक बात बताना चाहूँगा की Jio Caller Tune के लिये हर तरह के गाने आपको उपलब्ध नहीं मिलते है. लेकिन वर्तमान समय के Popular Song, डायलॉग,शायरी आपको Jio Caller Tune के लिये उपलब्ध ज़रुर मिलेगी.
लेकिन आप अपने पसंद का ही गाना रखना चाहते है तो उसके लिये आपको वो गाने की रिंगटोन को Select करके उसे Music App में डालना होगा फिर आप उसे अपनी कॉलर टयून आसानी से बना पाएंगे.
आप अगर हाल ही का कोई Popular Song अपनी Caller Tune में रखना चाहते है तो आप सिखा Jio Music App को Open करके Search Box में उस गाने के कुछ शब्द लिख कर Search करे जैसे ही आपकी पसंद का गाना आपको दिख जाए तो उस गाने को Select करके तुरंत OK के Button पर Click करे. बाद मे थोड़ी ही देर के अंदर आपके Jio सिम में Jio Music App की और से एक Messages आएगा जिसमे लिखा होगा की आपकी Jio Tune सफलता पूर्वक लगा दिए गयी है.यह Message आते ही आपकी Jio Caller Tune Set हो जायेगी.
Message के जरिए Jio Tune Change करे - Set Jio Tune By SMS
आपको Jio Tune Message भेज कर सेट करनी है या फिर आपको Jio Music App की मदद से Caller Tune Set करना आसान नहीं लगता है तो आप Direct Message करके Jio Tune लगा सकते है तो चलिए जानते है की Message के द्वारा किस तरीके से Jio Caller Tune तुरंत सेट की जा सकते है.
Jio को Messages भेज कर.
Message के द्वारा Jio Caller Tune लगाना बहुत ही आसान है उसके लिये पहले आपको अपने Message Box के अंदर जाकर Message Box में JT लिख कर ५६७८६ नंबर पर Direct SMS भेजना है.
मिलने के बाद आपको वापिस एक Message मिलेगा जिसमे आपको जो गाना अपनी Caller Tune में लगाना है उसका नाम लिख कर वापिस उसी नंबर पर Message भेज देना है. वापिस कुछ देर मे आपको एक Message मिलेगा जिसमे लिखा होगा की आपका पसंद किया हुआ गाना आपके Jio Tune में सफलता पूर्वक लगा दिया गया है. यह Message आते ही आपकी Caller Tune सेट हो जाएगी.
लेकिन आप किसी दूसरे का Caller Tune सुनते है और वह आपको पसंद आता है तो आप उस Caller Tune अपना Caller Tune बनाना चाहते है तो आप जैसे ही उस Caller Tune वाले व्यक्ति को कॉल करे तो उसके Caller Tune जैसे ही आपको सुनाई दे उसके तुरंत ही आप सीधा * ( स्टार ) का Button दबा ये.
आप जैसे ही * ( स्टार ) का Button दबाए उसके तुरंत बाद वह Caller Tune आपके Jio सिम में Active हो जायेगा. इस तरह से Jio Caller Tune लगाना बहुत ही आसान है.
ज्यादातर लोगो का यह सवाल भी होता है की Jio Caller Tune लगाने के बाद कितने दिनों तक यह Jio Caller Tune हमारे Phone के अंदर Active रहता है. तो में बता दूँ की यह Caller Tune केवल 1 महीने के लिये ही आपके Jio Caller Tune में Active रहता है अगर आप इसे दूसरे महीने भी रख ना चाहते है तो उसके लिये आपको फिर से यही Tune Select करना है.
Conclusion
मेरी राय के मुताबिक Jio Caller Tune सेट करने के लिए Jio Music App के बदले Jio Message का इस्तेमाल करके Caller Tune लगाना जियादा आसान है. आपकी किया राय है आप मुझे नीचे Comment करके बता सकते है.
आपके पास Jio का Phone है और आप उसमे Tik Tok के वीडियो देखना पसंद करते है लेकिन आपको नहीं पता है की कैसे आप Tik Tok के वीडियो को Jio के Phone में चला सकते है यह जान ने के लिये आप Jio Phone Me Tik Tok Kaise Chalaye? यह पोस्ट पढ़ सकते है.
में उम्मीद करता हुं की आपको Jio Caller Tune कैसे सेट करते है उसके बारे मे पूरी जानकारी मिल चुकी होगी अगर आपके मन मे इस पोस्ट से संबंधित कोय सुझाव या फिर सवाल है तो आप हमें Comment करके बता सकते है.