Google Play Store की Email ID कैसे बनाएं? किसी भी फोन में

आपको गूगल प्ले स्टोर का अकाउंट बनाना है पर Play Store ki ID Kaise Banaye ये आपको पता नहीं तो हम कंप्यूटर और फ़ोन में खाता बनाने की जानकारी देंगे और जानेंगे की प्ले स्टोर की ID कैसे हटाये हिंदी में।

आज में आपको गूगल प्ले स्टोर की ID कैसे बनाये और अपने Phone या फिर PC के अंदर Google Play Store पर ID कैसे बनाएं जाती है इसके बारे मे पूरी जानकारी देने वाला हुं। Google New ID बनाने के बाद आप बनाई हुई Playstore Ki ID Kaise Hataye जा सकती है इन सभी के बारे मे में आज Step By Step इस पोस्ट के अंदर बताने वाला हुं जिसे आप भी अपनी Playstore ID को आसानी से Google पर बना सके।

Play Store ki ID Kaise Banaye

बहुत सारे लोग ऐसे है जिन्हे गूगल नई ID बनानी है लेकिन उनको ये नहीं मालूम होता है की वे अपने Android Phone से या फिर Computer से किस तरीके से Google पर अपना प्‍ले स्‍टोर अकाउंट बना सकते है इसलिये ये पोस्ट मेरे उन सभी दोस्त के लिये है।

तो इसलिये में आज आपको इन सभी बातों के बारे मे अच्छी तरह से जानकारी दूँगा जिसे आप खुद अपनी ID गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से बना सके ओर अपने मुताबिक जो एप्लीकेशन आपके लिये उपयोगी साबित हो उस एप्लीकेशन को अपने Phone में Download करके उसका सही इस्तेमाल कर सके। इसी लिये पुरी जानकारी प्राप्त करने के लिये इस पोस्ट को आखिर तक ध्यान से ज़रुर पढ़िए गा।

मेरे खयाल से आप सभी को तो पता ही होगा की Playstore Google का ही एक Application है जो सभी Android और iOS के Phone में पहले से ही Inbuilt होता है। इसी लिये आप जब भी कोई नया Android Mobile या फिर नया PC Purchase करते है तो उस Phone या PC में सबसे पहले आपको अपना Playstore खाता Set करना पड़ता है।

क्योंकि सभी Android और iOS User के लिये Google Play Store ही एक एसी जगह है जिस के अंदर से हर User अपनी जरूरत के मुताबिक अपने Phone या फिर PC के अंदर कोई भी एप्लीकेशन Download और Install करने के बाद उस एप्लीकेशन का सही इस्तेमाल करके अपना जीवन सरल बना सकता है।

इसलिये प्‍ले स्‍टोर Google की एक Free Service है। जिस Free Service का इस्तेमाल कर के आप Unlimited Apps और Game Download कर सकते है। इसलिये हर Android User के लिये Playstore एक बढ़िया Platform है जो बिलकुल मुफ्त है।

कुछ एप्लीकेशन Business पर Related होते है। इसी लिये वो Paid भी होते है इसी तरह आपको गूगल प्ले स्टोर पर Free और Paid दोनों तरह के एप्लीकेशन देखने को मिलेंगे।

जिसमे से आप किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन पहले उसके लिये आपको गूगल प्ले स्टोर पर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है। अगर आपको नहीं पता है की प्ले स्टोर पर ID कैसे बनाई जाती है और उसके लिये आपको Gmail ID के अलावा किया किया Information देनी पड़ती है तो इस पोस्ट के अंदर में आपको वो सब बातें बताउंगा।

Play Store ki ID Kaise Banaye?

मेरे खयाल से शायद हीं आप जानते होगें की प्ले स्टोर अकाउंट कैसे खोले और उसे बनाने के लिये सबसे पहले Gmail Account बनाना पड़ता है। क्योंकि आप सिर्फ एक Gmail Account बनाकर Google की

  • Gmail
  • YouTube
  • Google Drive
  • Google AdSense
  • Google Voice Search

जैसी सभी सेवाओं को लाभ ले सकते है। आजकल गूगल प्ले स्टोर एक ऐसा Marketplace बन चुका है। जिसकी मदद से आप अपने Android और iOS के System वाले Phone या फिर PC के अंदर कोई भी एप्लीकेशन को Download करके उसे आसानी से Install कर सकते है।

Play Store पर आज 3 अरब से भी ज्यादा एप्लीकेशन मौजूद है। जिन एप्लीकेशन की संख्या हर दिन बढती ही जा रही है क्योंकि गूगल प्ले स्टोर से आप App Download करने के साथ साथ आप अपना App बना कर उसे Google Play Store पर Publish कर सकते है।

Play Store पर अगर आप अपना एप्लीकेशन Publish करना चाहते है तो उसके लिये आपको One Time गूगल का निशचित किया हुआ Amount Google के दिये हुये समय पर Payment करना होता है। तभी आप अपना कोई भी App Google के Play Store पर Publish कर सकते है। इसी वजह से हर रोज़ नये नये App Market में आते रहते है।

One Time Amount पे करने के लिये आपको Gmail ID की जरूरत पड़ती है। क्योंकि प्लेस्टोर सीधा आपके Gmail Account के साथ Link Up होता है। Play Store भी एक एप्लीकेशन ही है जिस के अंदर आपको कई सारे।

  • Entertainment App
  • Business App
  • Education App
  • Finance App
  • Lifestyle App
  • Music & Audio App
  • Photo & Video Editor App
  • Social Media App
  • Travel & Local App

इस तरह के Category एप्लीकेशन देखने को मिलेंगे। जिन्हे आप अपने Phone के अंदर Download करके Install कर सकते है।

लेकिन इनमें से कुछ एप्लीकेशन Paid भी होते है जिनको Download करने के लिए आपको Premium देना पड़ता है यानि की कुछ पैसे देने पड़ते है। लेकिन ज्यादातर एप्लीकेशन Free होते है। इसलिये Google Play Store Android Apps के लिये दुनिया का सबसे बड़ा Platform है।

आपने बहुत से Website भी देखे होंगे जहाँ से आप Google के कुछ Paid एप्लीकेशन को Free में Download कर सकते है। लेकिन वह Apps आपके Phone के System के मुताबिक नहीं होने के कारण कुछ समय बाद सही तरीके से नहीं चलते है कुछ ना कुछ Problem Create करते रहते है और दूसरे Website Google पे Update आने के बाद उसका Copy अपने Website पर Upload कर देते है।

इसी लिये में आपको Suggest करुँगा की आप किसी भी एप्लीकेशन को सिर्फ और सिर्फ Google Play Store से ही Download करे। क्योंकि किसी भी App का Update पहले गूगल प्ले स्टोर पर ही आता है। अब आपको पता चल चुका होगा की Play Store पर अपनी ID कैसे बनाये और क्यों बनाये जाती है।

Computer me Google Account Kaise Banaye?

गूगल अकाउंट बनाना है कैसे बनाये? तो इस पोस्ट के अंदर में आपको Step By Step जानकारी देने वाला हुं जिसे आप भी अपने Computer के अंदर अपना Account खुद बना सके।

गूगल प्लेस्टोर का अकाउंट बनाने से पहले आपको Laptop या Desktop से Google पर अपना Email अकाउंट या फिर Gmail Account Create करना होता है। ये जान ने से पहले Google पर अपना Gmail और Email खाता कैसे बनाते है उसके बारे में जान लेते है।

सबसे पहले हम जायेंगे Google Chrome पर ये ज़रुरी नहीं है की Google का अकाउंट बनाने के लिये आपके पास सिर्फ और सिर्फ Google Chrome ही होना चाहिये अगर आपके पास Firefox, Internet Explorer और Opera है तो आप उस पर भी अकाउंट बना सकते है।

Step 1: Google Chrome Google Chrome Open होने के बाद आपको Google पर जाना है। बाद मे Side में दिये हुये Sign In के Button पर Click करना है।

Step 2: Existing & New Sign In के Button पर Click करने के बाद आपको Create Account के Button पर Click करना है। अगर आपको अपना पर्सनल अकाउंट बनाना है तो आप For Myself को Click करेंगे। लेकिन आपको अपना Account Business के लिये बनाना है तो आप To Mange My Business के Option को Select कर सकते है।

Create New ID

Step 3: New बाद मे आपके सामने Create Your Google Account का Page Open होगा।

Step 4: Enter First & Last Name जिसमे आपको अपना Fist Name और Last Name लिखना है। उसके बाद आपका कोई पहले से Email Account है तो उसे भी लिख सकते है। या फिर आपको अपना एक New Email बनाना है तो वो भी लिख सकते है।

Create Password & Confirm Password Email लिख ने के बाद या पसंद कर लेने के बाद आपको अपना Password लिखना है बाद मे उसी Password को Confirm करना है। Side मे से आप अपना Password देख भी सकते है की अगर Confirm Password करने में कोई ग़लती तो नहीं हो गयी ना वो चेक करने के लिये। बाद मे Next करे।

Set Email and Password

Next करने के बाद आपके सामने इस तरह से Email पर रेड लाइन आए तो आप समझ जाना की आपकी इस नाम से Email ID पहले से बनी हुये है या फिर Google को ये ID समझने में परेशानी हो रही है। इसलिए हम इस Email का इस्तेमाल नहीं कर सकते है।

हमें कुछ और लिखना होगा और इसके लिये Google आपको Suggest भी करता है। अगर आपको किया Email लिखना है ये समझ में नहीं आ रहा है तो आप Suggestion में से Select कर सकते है बाद मे Next Button पर Click करते ही आपको आपकी Email ID Complete हो के मिल जियेगी।

यह Process Complete हो जाने के बाद आपके सामने जो आपने Fist Name लिखा होगा वो नाम आयेगा और बाद मे Welcome To Google लिखा हुआ एक Page Open होगा। जिसमें आपको अपनी ID Verify करवाने के लिये अपना Mobile Number देना है या आपका दूसरा ईमेल Add करना है।

Verify Mobile Number

क्योंकि अगर आप Feature में अपना ID Password भूल जाते है तो अपने दिये हुये Mobile Number से आप अपना Password Recover कर सकते है। बहुत ही आसानी से।

Step 5: Enter Username बाद मे आपको अपना कोई भी दूसरा Email देना है क्योंकि अगर आपका Mobile Number बंध हो जाए या फिर खोजा ये तो आप इस Email ID के जरिए अपना Password Recover कर सकते है। अगर आपके पास कोई और Email या Gmail है तो अगर नहीं है तो आप आना दूसरा कोई भी Number दे सकते है। या फिर इसको खाली छोड़ सकते है।

Step 6: Select DOB & Gender बाद मे आपको अपनी Date Of Birth देनी है। फिर अपना Gender Select करना है। फिर Next कर देना है। बाद मे आपको वापिस अपना Mobile Number Verify करना है। जिसके लिये आपके Phone पर Verify Your Phone Number का एक Page Open होगा।

Step 7: Select Country & Phone Number जिसमे Verify करने के लिये आपको अपना Mobile Number डालना है और फिर नीचे दिये हुये Send के Button पर Click कर देना है। बाद मे आपके उसी Mobile पर 6 अंकों का एक OTP आयेगा।

Step 8: Enter Verification Code लेकिन Network Problem की वजह से या फिर और कोई समस्या होने की वजह से आपके Mobile में Code नहीं आता है तो आप Call Instead के Button पर Click कर सकते है। Call Instead कर Button पर Click करते ही आपके Phone पे एक Call आयेगी जिसमे आपको 6 अंकों का OTP बताया जायेगा। उस कोड को लिखना है। बाद मे Verify के Button पर Click कर देना है।

Verify Phone Number OTP

बाद मे I Am In के Button पर Click कर देना है फिर I Agree के Button को Click कर लेना है।

Agree Google service Offers

कुछ ही देर बाद आपका Google Account Create हो जायेगा। बाद मे उस पर आप अपनी Profile Photo लगाना चाहते है तो Change पर Click करे अपनी Profile Photo भी लगा सकते है।

Agree Google Privacy and Terms

आप अपने Computer के अंदर Play Store Account Banani Hai तो उसके लिये आपको पहले अपने कंप्यूटर के अंदर Google में Email या फिर Gmail Account Create करना होगा जिसे आप बड़ी आसानी से अपने Computer के अंदर नयी Google ID बना सकते है।

Step 9: Open Play Store जैसे ही आप Play Store को Open करेंगे तो आपके सामने एक Page Open होगा जिस पर लिखा होगा Do You Want To Add An Existing Account और Create A New One तो आपने Gmail पर अपना अकाउंट पहले से बना लिया है

Step 10: Enter Email ID & Password तो आपको सीधा अपना Email ID Password डाल के Next पर Click कर देना है

थोड़ी ही देर मे आपका Play Store Account आपके सामने Open हो जायेगा। जिसमे आपको Payment का Option भी दिखाय देगा जहाँ से आप कोई Paid Apps को अपने Phone में Download करना चाहते है तो Play Store पर Payment करके Paid Apps को Purchase कर सकते है जिसके लिये आप Paytm App का भी इस्तेमाल कर सकते है।

Continue लेकिन आप Google Play Store पर से Paid Apps नहीं ख़रीद ना चाहते है तो आप No Thanks के Option पर Click करके Continue करे।

PC Play Store Account

Continue करने के थोड़ी देर बाद ही आप Play Store में Login हो जायेंगे। बाद मे आप किसी भी एप्लीकेशन को Free में Playstore से तुरंत Download कर सकते है।

अब जिनको नही पता था की Play Store Par ID कैसे बनाई जाती है उन्हें पता चल गया होगा की किस तरह से पहले हम Gmail में अपना अकाउंट बनाकर सीधा Google अकाउंट बना सकते है। लेकिन अभी भी आपको नहीं पता चला है की Computer Me Google ka Account Kaise Banaye तो आप हमें Comment करके बता सकते है। या फिर कुछ और Information लेनी हो तो भी हमें Email कर सकते है।

Phone me Play Store Ki ID Banane Ka Tarika.

इस पोस्ट के अंदर में आपको बताएगा की iOS और Smartphone में Google Play Store ID Kaise Banaye और फ़ोन में किस तरह से आप थोड़ी ही देर मे अपनी Google New ID Crate कर सकते है। बनाने

एंड्राइड फ़ोन में Play Store ID कुछ ही देर मे बनाने के लिये सबसे पहले आपको Gmail Account बनाने की जरूरत पड़ती है। अगर आपके पास पहले से ही कोई Gmail या फिर Email Account है तो बहुत ही अच्छी बात है लेकिन अगर नहीं है तो आप पहले अपना Gmail या फिर Email Account Google में बना लीजिए ।

आपको Google के अंदर Gmail Account कैसे बनाते है ये नहीं मालूम है तो आपको मैने आगे बताया ठीक उसी तरह से आप बड़ी आसानी से अपना Account बना सकते है।

Step 1: Google Play Store को खोले। सबसे पहले आप अपने Google Play Store को Open करके Sign In के Option पर Click करे।

Add another Account par Click kare

Step 2: Add Another Account Select करे। जैसे ही आप Sign In के Option पर Click करते है। तो आपके सामने एक नया Page Open होगा। जिसमे आपको Option मिलेगा Email और Phone का।

अगर आपके पास पहले से ही Gmail Account है तो आप Direct अपना Google Play Store Account बना सकते है।

लेकिन आपके पास Gmail Account नहीं है। तो आपको नया Account बनाने के लिये नीचे की तरफ Create Account का Option मिलेगा। जिस पर आपको Click करना है।

Step 3: अकाउंट का प्रकार चुनिए। जैसे ही आप Create Account पर Click करते है तो आपको For Myself और For My Business का Option दिखाय देंगे जिसमे से आपको For Myself के Button पर Click करना है।

for my Self par Click kare

Step 4: अपना नाम चुनिए। For Myself पर Click करते ही आपके सामने कुछ इस तरह से Create A Google Account का Option मिलेगा।

Create New Account me Name Banaye

जिसमे आपको पहले अपना First Name डालना है। उसके बाद दूसरा Option आपको Last Name का मिलेगा। जिसमे आपको अपना लास्ट नाम लिखना है। बाद मे नीचे दिये हुये Next के Button को Click कर लेना है।

Step 5: Basic Information Fill up करे। Next Button पर Click करते ही आपके सामने एक नया Page Open होगा Basic Information का। जिसमे आपको अपना Date of Birth और अपना Gender Select कर लेना है। बाद मे Next पर Click कर देना है।

Birthdate and Gender Select kare

Step 6: Gmail ID Select करे। Next Button पर Click करने के बाद आपके सामने Choose Your Gmail Address का Page खुले गा। जिसमे आपको अपने पहले बनाए हुये सभी Gmail Account देखने को मिलेंगे।

अगर आप उस Gmail Account का इस्तेमाल अब नहीं कर रहे है तो आप Use Mobile के Option पर Click कर सकते है।

Step 7: फ़ोन नंबर से Sign up करे। जैसे ही आप Use Mobile के Option पर Click करते है तो आपको अपना Mobile Number देना पड़ेगा।तो आपका जो भी फ़ोन No हो उसे यह पर लिखे। फ़ोन No लिखने के बाद आपको Next वाले Button पर Click करना है।

Mobile Number Add Kare

Step 8: OTP Enter करे। जैसे ही आप Next वाले Button पर Click करते है तो आपके Phone No पर एक OTP भेजा जाता है। जैसे ही OTP को ये Google Play Store अपने आप Detect कर लेता है। बाद मे आपका जो भी Gmail Account बनाना चाहते है उसे Select करे।

Phone me aaya huva OTP Enter Kare

Step 9: Strong Password बनाये। उसके बाद आपके सामने Google Welcome का Page खुले गा। उसमे आपको Password Select करने का Option मिलता है जिसमे आप जो चाहे वो Password अपने मुताबिक लगाना है। Password Complete कर लेने के बाद आपको I Agree पे Click करना है।

Google Account bante samay Strong ID Password Select kare

Step 10: Privacy and Terms को Agree करे।

Google Privacy par Click kare ID Banane ke liye

I Agree पर Click करते ही आपका Google Play Store Account बन के Ready हो जायेगा। Play Store Account बन जाने के बाद आपका किसी भी एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में Download करना चाहते है

Play Store Account Complete ban gaya hai

तो पहले Play Store में जाकर उपर की और Search Bar में जाए फिर वहाँ पर जाकर आप जिस भी एप्लीकेशन को Download करना चाहते है उस एप्लीकेशन का नाम लिखे। बाद मे Search करते ही आपके सामने कई सारी Category Wise App देखने को मिलेगी। जिसमे से आप अपनी Category की एप्लीकेशन को पसंद कर सकते है।

Play Store Ki ID Kaise Hataye?

आप Google Play Store से अपना Account Remove करना चाहते है लेकिन आपको नहीं मालूम की Google प्ले स्टोर की ID कैसे हटाये? तो इस पोस्ट के अंदर में आपको Step By Step पूरी जानकारी दूँगा जिसे ध्यान से पढिए गा।

Step 1: Setting में जाए। अपनी Play Store ID हटाने के लिये सबसे पहले आप अपने Phone के Settings में जाए।

Play Store Ki ID Kaise Hataye: Open Settings

Step 2: Accounts पर जाए। Phone Settings में जाकर Cloud And Accounts पर Click करे, अगर आपके Phone के Settings Cloud And Accounts का Option नहीं है तो वहाँ पर सिर्फ Accounts का Option होगा। या फिर Sync ऐसा लिखा होगा। जिस पर आपको Click कर लेना है।

Click on Google Accounts

Step 3: Google Accounts खोले। जैसे ही आप Accounts पर Click करते है। बाद मे एक Page Open होगा जिसमे पहले ही आपकी Gmail ID देखने को मिलेगी।

Open Play Store ID List

Step 4: गूगल अकाउंट पर क्लिक करे। आप जिस गूगल अकाउंट को हटाना चाहते है उस Gmail ID पर आपको Click कर लेना है।

Step 5: Remove Account अपनी Google ID पर Click करने के थोड़ी देर बाद एक दूसरा Page Open होना जिसमे आपको नीचे की और Remove Account का Option देखने को मिलेगा।जिस पर आपको Click कर देना है

Accounts and Sync Open

Step 6: Are You Sure? Remove Account के Option पर Click करने के बाद आपको वापिस पूछा जायेगा की किया आप Sure है अपना Play Store Account हटाने के लिये ।जिसमे आपको दो Option मिलेगी एक Cancel और दूसरा OK का अगर आप अपना Account हटाना चाहते है तो आपको वापिस OK के Button पर Click कर देना है।

Google account ko remove karane par click kare

Step 7: Show Warning Click करते ही आपकी Email ID Delete हो जाएगी जिसे आप अपने Play Store के अंदर जाकर देख सकते है।

Complete Play store Ki ID Hataye

इसी तरह से आप अपने Phone के अंदर या फिर PC के अंदर Play Store की ID हटा सकते है। अगर आपको अभी तक नही पता चला है की प्‍ले स्‍टोर की ID कैसे हटाये तो आप हमें Comment करके बता सकते है।

Conclusion

में उम्मीद करता हुं की आपको Play Store Ki ID Kaise Banaye और Play Store Ki ID Kaise Hataye ये अच्छे से समझ आया होगा ये भी आपको पता चल चुका होगा। तो आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे Social Media पर Share कर सकते है। जिसे आपके दोस्तों भी Play Store पर ID कैसे बनाए जाती है इसके बारे मे जान सके और वो भी अपनी Play Store ID बना कर अपने पसंदीदा App को अपने Phone या फिर PC में Download कर सके।

अपना Paytm अकाउंट कैसे बनाये? या फिर Like App par Video Kaise Banaye Jankari हिंदी में इसी तरह के कई Interesting Updates के बारे मे आप जानना चाहते है तो आप हमारी NowMing की Blog को Subscribe कर सकते है। जिसे आपको हमारी New Post के बारे मे तुरंत Notification मिल सके। जिसे आप हर नयी एप्लीकेशन के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते ।

अगर आपको हमारी इस पोस्ट को समझने में कोई परेशानी है या फिर आपका का कोई सुझाव है तो आप हमे Comment करके बता सकते है। हम पूरी कोशिश करेंगे की जल्द से जल्द आपके Comment का जवाब दे सके। आपका धन्यवाद हमारी इस पोस्ट को अच्छी तरह से पढने के लिये।

About the Author

नमस्ते दोस्तों में साहिल हिंगोरजा NowMing Blog का Writer और Co-Author हु। में Commerce क्षेत्र में पढाई किए है और मुझे लिखना बहुत पसंद है। मेरी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद्।
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.