Paytm KYC Kaise Kare Ghar Baithe Phone se 2020

आप घर बैठे PayTM KYC कैसे कर सकते है इसको हिंदी में जानने के लिए आपको हमारी Paytm KYC Kaise Kare पोस्ट को पूरा पढ़ना पड़ेगा जिसमे आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड से कैसे KYC कर सकते है।

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है Paytm KYC Kaise Kare? Paytm App के बारे मे क्यो की आज के इस Technology की युग में सभी लोग हर दिन Online Shopping, Trading, Investment, Saving और Bill Payment करते है। ज्यादातर लोग Payment करने के लिये Paytm App का इस्तेमाल करते है।

Paytm KYC Kaise Kare

Online Payment करने के लिये जो लोग Paytm App का इस्तेमाल करते है और जो लोग इस्तेमाल करना चाहते है उनके कुछ सवाल है जिनके बारे मे में आपको इस पोस्ट के अंदर बताना चाहूँगा और उसके बाद आपको में नीचे दिये हुये सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट के अंदर दूँगा जिसे आप समझ सके की Paytm Me KYC Kaise Kare 2020 में।

आप अगर एक Paytm User है तो आपको तो पता ही होगा की Paytm App के अंदर KYC करना आज कल कितना जरूरी हो चुका है क्योंकि आप अगर सही समय पर अपने Paytm Account पर KYC नहीं करवाते है तो आपका Paytm Account Close हो सकता है।

क्यों की आज कल बहुत ही ज्यादा Scam हो रहे है इस लिये हमारी इंडियन Government ने सभी Online Transaction करने वाले App पर KYC Linking करना Compulsory कर दिया है।इसलिये Paytm App ने भी अपने User की पहचान करने के लिये KYC Features Compulsory कर दिया है।

लेकिन आप उचित समय पर अपना Paytm Account KYC करके Verify कर लेते है तो आपको Paytm App की और से Special Benefits भी दिये जाते है

Paytm KYC Kaise Kare?

अपने Paytm Account पर KYC करवाना जरूरी है जब अपने किसी भी बैंक Account से अपने किसी दोस्त को या फिर अपने किसी Business पार्टनर को Paytm Wallet का इस्तेमाल करके पैसा भेजना चाहते है तब।

सबसे पहले किसी भी Account को वापिस शुरू करने के लिये या निकी KYC करने के लिये उपयोग कर्ता के Aadhaar Card की जरूरत होती थी लेकिन अब इंडियन Supreme Court के आर्डर के मुताबिक Aadhaar Based KYC Process को बंद कर दिया गया है।

अब इंडियन Government ने Aadhaar Based KYC Process को निकाल कर Alternative Documents को चेक करके KYC करना शुरू कर दिया है।

KYC शुरू करने के लिये आपके पास खुद का एक Paytm Account होना चाहिये लेकिन आपने अभी तक अपना Paytm Account नहीं बनाया है तो में आपको बताउगा की किस तरह से Paytm पर Account बनाते है और Paytm KYC Kaise Kare हिंदी में जिसे आप आसानी से अपना Account Paytm पर बना सके।

अपनी Online सुविधा को अपने Customer तक बड़ी ही सरलता से और बड़ी ही सलामती से पहचाने के लिये Paytm App ने तीन प्रकार की KYC सुविधा अपने Paytm Users के लिये शुरू की है। जिन तीन सुविधा के बारे में मैने नीचे लिखा हुआ है KYC करने के लिये आपको किन किन Document की जरूरत होती है और उसकी सीमा किया है ।इन सबके बारे मे इस Photo के अंदर जानकारी दी हुये है जिसे देख कर आपको समझ ने में आसानी होंगी।

paytm kyc kaise kare
  1. Mini KYC
  2. Self KYC
  3. Full KYC

Indian Government के लागू किये नियमों के मुताबिक RBI एक Digital Wallet के अनुसार चलने वाला Prepaid साधन है। जिस का सही तरीके से पालन करने के लिये इंडियन RBI ने कुछ दिशा-निर्देश जारी किये हुये है।

इस दिशा-निर्देश के मुताबिक सभी Wallet जारी करने वाली बैंक को अपने Customer के बारे मे जानकरी लेना आवश्यक है और सभी Customer को अपनी जानकारी बैंक को देनी होगी जिस जानकारी के मुताबिक प्राथमिक पहचान पूरी कर लेने के बाद ही India की सभी Digital Company अपने सभी User को बैंक Wallet जारी करने की अनुमति देगी।

इस प्रकार से Customer की पहचान करने की प्रक्रिया को Mini KYC के नाम से जाना जाता है।जिसमे Customer के Original Document जैसे की Aadhaar Card, Elector Photo Identity Card, Pan Card, Driving License, Passport और Job Card जैसे इत्यादि Document की Submit करने के लिये आपके पास से उनकी Photo वाली Xerox Copy माँगी जाती है।

आपके सभी दिये हुये Document की मदद से बैंक आपका पूरा नाम सही तरीके से Identify कर सके और आपको एक Unique Identification Number दे सके जिसे आप अपना Paytm Account इस्तेमाल करके आप अपने हर Online होने वाले Digital काम अपने घर बढ़े बढ़े कर सकते है। KYC प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपको Paytm की और से Wallet इस्तेमाल करने पर प्रकार से कुछ लाभ दिये जाते है।

  • आप अपने घर पर बैठे ही Online Shopping कर के Payment कर सकते है।
  • आप अपने Paytm Wallet के Account में कम से कम 10,000 रुपए तक का Balance रख सकते है।
  • अपने Paytm Account से दूसरे दुकानदार को Payment कर सकते है।

आपको Paytm Wallet की और से कुछ सुविधा ये नहीं दी जाती है दूसरी बैंक के मुकाबले जैसे की

  • Paytm Wallet के अंदर आपको 1,00,000 से कम पैसे रखने की Limit दी जाती है
  • आप Paytm Wallet में 1,00,000 से नीचे की Amount Transfer या फिर किसी को Payment कर सकते है।
  • Paytm Wallet के द्वारा किया गया हर Transaction Paytm Wallet मे ही जमा होता है।
  • आप अपना Paytm Payment अपने बैंक Account में सीधा नहीं खोल सकते है।
  • Online KYC में आप अपने दोस्तों को Paytm Wallet मे से पैसे Transfer नहीं कर सकते है। और नहीं उसके Bank Account में पैसा Transfer कर सकते है।

अब आप समझ चुके होंगे की Paytm Wallet के जितने फायदे है उतने ही उसके नुकसान भी है। Paytm Wallet से अपने बैंक Account में पैसे भेजने के लिये KYC Liking करवाना बहुत ही ज़रुरी हो चुका है। लेकिन आपको नहीं मालूम है की Aadhaar Card Se Paytm KYC Kaise Kare 2020 के अंदर तो में आपको बताऊगा इस पोस्ट के जरिए।

इसलिये मेरे द्वारा नीचे की और दिये हुये Step को ध्यान से पढ़िए गा। जैसे आप भी अपना Paytm KYC अपने घर पर बैठे बढ़े आसानी से कर सके।

Step 1: सबसे पहले अपने Android या फिर iOS Phone के अंदर Paytm App को Install करे।

jio phone me paytm kyc kaise kare

Step 2: यदि आपके Phone में Paytm App पहले से ही Install है तो उसे Update कर लीजिए। आप Paytm को Update Google Play Store से कर सकते है।

Step 3: Update हो जाने के बाद Paytm App को Open करके Login करे।

paytm kyc kaise kare in hindi

Step 4: Login करने के बाद Paytm का Home पेज Open होगा उसमे ऊपर की और Right Side पर Menu का Option दिखेगा आपको Menu को Open करना है बाद मे वहाँ Activate Wallet का Option दिया होगा जैसा की मैने आपको नीचे Photo में दिखाया है उस पर Click कर देना है।

paytm kyc ghar par kaise kare

Step 5: Activate Wallet के Option पर Click कर लेने के तुरंत बाद आपके सामने कुछ इस तरह से Important का Menu खुले गा जिसमे आपको RBI की Notice दिखेगी और कोई भी Government Document Submit करने का पूछे गए।

Step 6: आपको अपने 12 Digit Aadhaar Card का Number या Pan Card जैसे Government Authorized Document Submit करना पड़ेगा।

paytm kyc kaise kare mobile se

बाद मे नीचे दिये हुये I Confirm के Option पर टिक मार्क करके वापिस नीचे की और दिये हुये Submit के Button पर Click कर देना है।

Step 7: बाद में आपके सामने एक OTP का Option और एक Near KYC Center का Option देखने को मिलेगा आपको अपने Phone Number Submit करना है जिससे आपके Phone Number पर एक OTP Code भेजा जायेगा उस OTP Code को दिये गये समय में Instant KYC Using OTP Page के अंदर लिख Verify के Button पर Click कर देना है। जिसे आप नीचे दी हुई Photo को देख कर समझ सकते है।

paytm kyc kaise kare 2020

Step 8: Verify के Button पर Click करने के बाद आपको अपना Aadhaar Card देखने को मिलेगा जिसमे आपको अपनी Details सही से पढ़ लेनी है। सभी Details को पढ़ लेने के बाद सब सही होने पर Yes It’s Me के Button पर Click कर देना है।

paytm kyc kaise complete kare

Aadhaar में दी हुई सभी Details Verify होने के बाद आपका Aadhaar Card Accept कर लिया जायेगा।

Step 9: अपना Aadhaar Card लिंक Up हो जाने के बाद आपको Finger-print Verification के Option पर Click करना है। जिसमे आप Request In-person Verification पर Click करके अपने नज़दीक के KYC Point को पसंद कर लेना है। जिसका Option आपको कुछ इस तरह दिया जायेगा।

paytm ko kyc kaise kare

At Your Nearby KYC Point जैसा आप इस Photo में देख सकते है।

Step 10: At Your Nearby KYC Point पर Click करने के बाद आपको अपने शहर या गाँव के आस पास जितने KYC Center होंगे उनके KYC Center List आपको दिखाय देंगे। जिस के अंदर आपको उन KYC Center के Call और Location देख ने को मिलेगी। जिस Call Button पर Click करके आप अपने नज़दीकी KYC Point के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते है और Location के जरिए आप वहाँ पर जाकर अपना Finger-print देकर Aadhaar Card Verify करवा सकते है।

paytm full kyc kaise kare

इतना करते ही आपका Paytm Account KYC हो जायेगा। जिन्हें अभी तक समझ में नहीं आया है तो वो मुझे नीचे दिये हुये Comment में जाकर बता सकता है।

अब हम Mini KYC Verification करने का किया तरीका है उसके बारे मे भी जान लेते है।

1. Mini KYC कैसे करे?

आप Paytm App के मदद से अपने घर पर बढ़े बढ़े अपने Phone के जरिए Online बहुत ही आसानी से Mini KYC Verification कर सकते है। इसके लिये आपको कही भी बहार जाने की जरूरत नहीं है।

Step 1: सबसे पहले आप अपने Phone के अंदर Paytm App को Open करलें ।

Step 2: Paytm App को खोलने के बाद होम Page पर आपको Left Side में उपर की और 3 Lines दिखेगी उसपर आपको Click करना है। जैसा मैने नीचे दिये हुये Photo के अंदर बताया है ।ठीक उसी तरह।

Step 3: 3 Lines पर Click करते ही आपके सामने एक Next Page Open होगा। जिस Page पर Right Side पर आपको Square Icon दिखेगा उस पर Click करना है आपके सामने दिये हुये 3 Lines को Click करने के बाद आप अपनी ID Select कर लीजिए। या निकी आप कौन सी ID से KYC कराना चाहते हैं उसे Select कर लेना है।

Step 4: Next Page Open होते ही आपके सामने नीचे की और आपको Your Wallet Is Not Active ऐसा लिखा हुआ दिखेगा। इस लिये आपको Activate Now के Option पर Click कर लेना है।

Step 5: Activate Now पर Click करने के बाद तुरंत आपसे आपके ज़रुरी Document की Detail माँगी जियेगी जिसमे से आपके पास जो Document है उनकी Information देनी है। कौन से Document होने चाहिये?

  • Aadhaar Card
  • Elector Card
  • Pan Card
  • Driving License
  • Passport
  • NREGA Job Card
  • Job Card

इन सभी Document मे से आपको जिन जिन Document के बारे मे पूछा गया है उनमें आपको सिर्फ एक या दो Document के बारे में ही Detail Fell Up करनी है। जिनके अंदर आपको अपना ID Number और ID में जो आपका नाम है उसे लिखना है।

बाद मे नीचे दिये हुये I Confirm के सामने Check Box पर Right कर देना है। Check Box पर Right कर लेने के बाद Submit Button पर Click कर देना है। जैसा मैने नीचे Screenshot के अंदर बताया है।

जब आप Step 5 को पूरी तरह से Complete कर लेंगे तब आपके सामने एक Page Open होगा जिसमे एक Message दिया होगा। जैसे की Congratulation! आपने सफलतापूर्वक अपना KYC Verification कर लिया हैं।

अपने Pan Card की Detail को Submit करके। Pan Details Submitted Validity Of Your Wallet Has Been Extended By 1 Year इसका मतलब ये है की आपका Mini KYC Complete हो गया है और आपकी Paytm Wallet की अंतिम तिथि Extended होने की 1 साल के बाद है। Mini KYC का Process Complete होने के बाद आपके Wallet में आपको ₹ 10,000 Per Month की Limit मिलेगी और आपको Paytm Wallet की Validity 1 साल तक बढ़ायी जायेंगे।

Mini KYC से जुड़ी कुछ Basic Information

RBI के दिशा-निर्देशों के मुताबिक Mini KYC कम से कम 18 महीने के लिये ही मान्य की जाती है 18 महीने के बाद आप Paytm Wallet का इस्तेमाल नहीं कर सकते है। 18 महीने से ज्यादा Paytm Wallet को इस्तेमाल करने के लिये आपको Paytm Full KYC Verification करवाना होगा।

Full KYC Verification के बारे मे आपको में आगे जानकारी प्रदान करुँगा Step By Step इस पोस्ट के अंदर ।

Mini KYC नहीं करने से क्या होता है।

आपको जैसा की मैने आगे बताया उस तरह आप अगर अपने Paytm Wallet का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको अपनी पहचान Submit कराना बहुत ही जरूरी है। जिसके लिये आपको समय पर Paytm KYC करवाना पड़ता है।

अगर आप इस प्रकिया को समय पर पूरा नहीं कर पाते है तो आपका Paytm Wallet बंद हो जाता है और आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकेगें।

यदि आप कुछ आवश्यक कारण वश अपना Paytm Wallet पर Mini KYC Verification करने मे असमर्थ रहते है तो इस स्थिति के दौरान भी आप UPI से Money Transfer करने के लिये Paytm Wallet का इस्तेमाल कर सकते है।

साथ ही आप Credit Card, Debit Card या फिर Net Banking का भी इस्तेमाल करके Online Shopping कर सकते है।

Mini KYC की अंतिम समयसीमा पता लगाए!

आपकी Mini KYC कितनी है ये देखने के लिये आपको Paytm Wallet के होम Page के उपर एक KYC Icon देखने को मिलेगा। जिस Icon पर Click करते ही आप अपनी Mini KYC की ख़तम होने की समयसीमा के बारे मे जान सकते है।

अब आपको पता चल चुका होगा की Paytm KYC Kaise Complete Kare और Mini KYC करवाना क्यों ज़रुरी है। इसके फायदे किया है और नुकसान क्या है।

2. Aadhaar- Pan Card se Self KYC Kare!

आपको मैने जिस तरह से Mini KYC करने के Step बताए उसी तरह आप Self KYC Verification भी कर सकते है। अगर आपने ये नहीं पढ़ा है तो कोई बात नहीं में आपको कुछ Step Short में यहाँ पर समझा देता हुं।

Step 1: अपने Phone में Paytm App को Open करिए।

Step 2: बाद मे तीसरे No पर KYC Icon होगा उसे Click करे।

Step 3: अपने Aadhaar Card का Number लिखे।

Step 4: बाद मे आपके No पर एक OTP भेजा जायेगा उसे प्राप्त करके इसमें लिखे और बाद मे Confirm पर Click करदी जिये।

Step 5: बाद मे Paytm से अपनी कुछ जानकारी भरकर Submit कर दीजिए। आप इन 5 Step को जब Complete कर लेते है तो आपको एक Messages आता है इस तरह से। Congratulation! आपने Aadhaar Card की Information पर अपनी Self Based KYC सफलतापूर्वक पूर्ण कर ली है। आपका बहुत धन्यवाद ये Messages आते ही आप समझ जायेगा की आपके Paytm Wallet का Self KYC Verification Aadhaar Based पर हो चुका है।

अब आपको पता चल ही गया होगा की Aadhaar Card Se Paytm KYC Kaise Kare? और Pan Card Se Paytm KYC Kaise Kare सकते है। अगर इसके बारे मे आपको ज्यादा Information चाहिये तो आप मुझे Comment करके बता सकते है। लेकिन Paytm App के नये Update में Self KYC Verification को Mini KYC Verification के साथ ही जोड़ दिया है। जैसा मैने आपको आगे बताया उसी तरह से ।

Paytm के नये Update के मुताबिक Mini KYC करने पर आपको Paytm App की तरफ से पूरी Facility नहीं मिलती है।उसके लिये आपको अपने Paytm Account पर नये Update के अनुसार Fully Verified KYC ही करवानी पड़ती है।

3. Paytm Full KYC

Full KYC Verification यानी की खुद जाकर अपनी पहचान को Submit करवाना। जैसे की अपने सभी Photo ID वाले Documents Aadhaar Card, Elector Photo Identity Card, Pan Card, Driving License, passport, NREGA Job Card को Paytm Agent के पास ले जाकर खुद ही अपनी पहचान कराता है Document देने के बाद अपना OTP, Photo और अपना Finger-print Verification करवाना है।

Full KYC कैसे करते है।

ज्यादातर लोगो का यही सवाल है की अपने Paytm Wallet पर Full KYC किस तरह से करते है। इसलिये में उनको बताना चाहूँगा की Full KYC करने के लिए Paytm ने अपने Customer की सुविधा के मुताबिक व्यवस्था की है जिसे आप कई तरीकों से अपने Paytm Wallet पर Full KYC कर सकते है। नीचे मैने आपको उन सभी तरीकों के बारे मे बताया है जिसे आप अपने Wallet में खुद Full KYC कर सकते है।

Full Paytm KYC Verify करवाने का तरीका किया है।

India की Judicial System के मुताबिक Supreme Court ने एक आदेश जारी किया है जिसके मुताबिक Aadhaar-based KYC Verification को बंध कर दिया गया है। और इसके बजाय वैकल्पिक व्यवस्था किए गयी है।

आप Full Paytm KYC Verify करवाने के लिए नीचे दिये हुये Step को Follow कर सकते है। और साथ ही में आपको समझने में सहायता मिले इसके लिये मैने Screenshot भी दिये हुये है।

Step 1: Full KYC Verify करवाने के लिए पहले Paytm App में जाकर आपके नज़दीकी कौन से KYC सेक्टर है उनका पता करे।

Step 2: आपके नज़दीकी KYC सेक्टर का पता लगाने के बाद आप भी Government के द्वारा प्रमाणिक किये हुये ID Proof को लेकर नज़दीकी KYC सेक्टर पर जाए। Government के द्वारा प्रमाणिक किये गये ID Proof की सूची।

  • Voter ID Card
  • Driving License
  • Aadhaar Card
  • Pan Card
  • Passport
  • NREGA Job Card

Step 3: उपर बताए गये ID Proof मे से जरूरी एक या फिर दो ID Proof लेकर नज़दीकी KYC सेक्टर में जाकर Authorize Agent के पास जाकर अपनी KYC Upgrade करने के लिये कहे। बाद मे कुछ ही देर के अंदर Paytm का Authorize Agent आपकी KYC प्रक्रिया को Start कर देगा।

इसके दौरान वो Agent आपके एक ID Proof का Photo खीचेंगें अपने डाटा में Store करने के लिये और आपके बारे मे कुछ Basic Information लेगा जैसे की आपके माता-पिता का नाम किया है? आप हाल ही में कहा पर रहते है? और इस करिए को करने में आपको Agent का सहयोग देना है।

Step 4: इन सभी Process को पूरा कर लेने के तुरंत बाद आपके दिये हुये Phone No पर एक OTP का Messages आएगा। उस Messages के बारे में आप अपने Agent को बताए ताकि वह आपकी KYC प्रक्रिया को समाप्त कर पाए।

Step 5: KYC प्रक्रिया समाप्त होते ही Agent आपको आपके Confirmation No देगा जिसे आपको सँभाल के रखना है। अब आपकी KYC Update हो चुकी होगी।

Jio Phone me Paytm KYC Kaise Kare?

बहुत सारे लोगो को ये शायद नहीं पता होगा की Jio Phone Me Paytm KYC Kaise Kare? तो उनको आज में पूरी जान करी दूँगा इस पोस्ट के अंदर की किस तरह से आप अपने Jio के Keypad Phone या फिर Android Phone के अंदर भी आप Paytm App चला सकते है और Jio के Phone में KYC Verify भी कर सकते है।

Jio के Phone के अंदर KYC Verify समय पे ना होने पर कई लोगो का Cash Back Receive नहीं होता है और उनके Balance में दिखता है 0.0 रुपये। तो इस Problem को Solve करने के लिये आपको KYC Verify करवाना बहुत ही ज़रुरी है।

  1. सबसे पहले आपको अपना Paytm Account को Open कर लेना है।
  2. Login करने के बाद मे आपको पास बुक के Option पर Click करना है।
  3. आपका कोई भी एक Photo ID डालना है।
  4. बाद मे कुछ प्रक्रिया होने के बाद आपका KYC Jio Phone के अंदर Complete हो जायेगा।

Paytm पर KYC करने के कितने पैसे लगते है?

आप Paytm पर KYC बिलकुल मुफ्त कर सकते है। उसके लिये आपको किसी भी प्रकार से कोई पैसा नहीं देना पड़ता है। अगर आपके पास से कोई भी Paytm Agent पैसे माँगता है तो इसकी शिकायत आप Paytm की बढ़ी Branch में जाकर कर सकते है।

Paytm Par KYC Kaise Kare और KYC Verify करने में कितना समय लगता है? Paytm App पर किसी भी प्रकार से KYC करने के 2 से 3 दिन मे Submit हो जाने के बाद आपका Paytm Account Update हो जाता है। Full Paytm KYC Verify करने के लिये किन व्यक्ति को योग्यता करार दिया गया है?

Paytm App के नियमों के अनुसार कोई भी भारतीय नागरिक अपना KYC Verify करवा सकता है। नाबालिक इंसान और NRI को छोड़ कर जिस व्यक्ति की उमर 18 साल की है उसको KYC Verify करने के लिये योग्यता करार दिया जायेगा Paytm App की तरफ से।

Paytm KYC घर बैठे कैसे करे?

आप अपने घर पर बैठे ही आसानी से Paytm KYC Verify करवा सकते है। लेकिन उसके लिये आपको Paytm Service के सभी एरिया को दायरे में रखकर ये करना होगा। क्योंकि यह सुविधा Paytm App ने पुरे India में नहीं दी है बल्कि कुछ ही स्टेट के अंदर शुरू की है।

यह भी पढ़े: Groww App me Invest Kaise Kare Ghar Baithe?

Paytm KYC घर बैठे कैसे करे: आप जब भी अपने Paytm Wallet के अंदर Full KYC Verify करवाते है तो आपके पास से Pan Card No भी माँगा जाता है।यदि आपके पास Pan Card नहीं है तो आपको बिलकुल भी डरने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप Pan Card के बगैर भी अपना Paytm Account Verify करवा सकते है। आपके पास Pan Card ना होने के कारण आपको 60 No का फॉर्म भरना होगा जो आपको Paytm Agent के पास से मिल जायेगा।

Paytm KYC Complete है कैसे Check करे?

आप अगर ये जान ना चाहते है तो आपको अपने Paytm Account के अंदर Login करने के बाद आपको अपनी Profile के ठीक आगे की और एक (*) कुछ इस तरह का निशान देखने को मिलेगा अगर ये निशान आपको नीले रंग का दिखाय देता है तो आप की KYC पूरी तरह से Complete हो चुकी है

Paytm KYC Ke Fayde!

Paytm Full KYC Verification कराने के क्या फायदे हैं? उसके बारे में हम बात करे तो बहुत सारे Benefits मिलते है अपना Paytm Account Verify करवाने से।

यह भी पढ़े: Bhim App Ke Fayde!

आप जब Paytm App में Full KYC करवाते है तो आप Paytm KYC Customer बन जाते है। जिससे आपको Paytm Wallet की सभी सुविधा ये मुफ्त में दी जाती है। जिसकी। Paytm Wallet में पैसे जमा रखने की Limit आपकी 10,000 से बढ़ा कर 1,00,000 तक की कर दी जाती है। आप Paytm से दूसरे Paytm Wallet के अंदर या फिर किसी दूसरे के बैंक Account के अंदर पैसा Transfer करने चाहते है तो आपको इसकी अनुमति दी जाती है।

आप अपने Savings बैंक की तरह अपने Paytm Wallet के अंदर भी अपना Savings Account खुल वाँ सकते है। Paytm Wallet की खर्च करने की सीमा समाप्त हो जाती है। आप जितना चाहे उतना पैसा हर दिन खर्च कर सकते है।अपने Paytm Wallet से।

Conclusion

तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में जाना की Paytm KYC Kaise Kare और हम घर बैठे अपना KYC कैसे कर सकते है आसानी से। दोस्तों मैने इस पोस्ट में सारी जानकारी Step by Step आपको बताई है। जैसे की मिनी KYC, Full KYC और आधार या पान कार्ड का KYC बाद में आपको KYC करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। साथ ही में मैंने KYC के क्या लाभ है और जिओ फ़ोन में KYC कैसे कर सकते है उसके बारे में भी आपको अच्छी तरह से बताया है।

तो दोस्तों में आशा करता हूँ की आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई होगी और आपको Paytm KYC Online Verification करना आसानी से समझ आया होगा आप हमारी दूसरी बढ़िया पोस्ट भी पढ़ सकते जिसका नाम है जिओ फ़ोन पर टिक टोक कैसे चलाए। तो दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित या इस ऐप से संबंधित कोई भी सवाल है तो आपका सवाल Comment ज़रूर बताए। धन्यवाद

About the Author

Hi I am Founder and Technical Author of NowMing Blog. 📝Blogger📝|⚓Seafarer⚓|⚡Electrical Engineer⚡|🎧EDM_Fan🎧|♊️Gemini♊️|💲Crypto_Expert💲|🔣CodingLover🔣
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.