दोस्तों आज जानेंगे की Paytm Account Kaise Banaye Hindi me। इस पोस्ट के अंदर हम बात करने वाले है Mobile Wallet के नाम से जाने जाने वाले Paytm App के बारे मे और आज कल हमारी सरकार Digital India बनाने के लिये मेहनत कर रही है। जिसमें Digital Transaction पर बहुत ही ज्यादा ज़ोर दिया जा रहा है और इसके लिये इंडिया की सभी Banks भी अपने Customers को Mobile Banking की सुविधा Provided कर रही है।

इंडिया की सबसे बड़ी बैंक SBI ने भी अपने सभी Customers को Mobile Banking सुविधा देने के लिये YONO SBI App Launch की है जिसका इस्तेमाल करके लोग अपने घर बैठे Transaction कर सकते है। Paytm Mobile Wallet का इस्तेमाल करके।
इसी लिये आज कल E-wallet का इस्तेमाल बढ़ गया है। जैसे की Paytm Mobile Wallet लेकिन आप आप भी तक इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे है तो इसके बारे मे पूरी जानकारी में आपको दूँगा।
क्योंकि हाल ही के इस दौर के अंदर Paytm बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय होता जा रहा है। सभी लोग इस App को Install करके इसमें अपना Account बनाकर अपने सामान्य जीवन मे इसका भरपूर इस्तेमाल कर रहे है। तो में चाहता हुं की आप भी इन सब में सा मेल हो और आप भी इसका इस्तेमाल अपने जीवन मे बेहतर तरीके से करे।
जैसे की वे Paytm Mobile Wallet का इस्तेमाल अपना
- Mobile Recharge
- Dish Recharge
- Movie Tickets
- Train Tickets
- Bus Tickets
- Flights Tickets
- OLA Booking
- Food Deliver
- Online Shopping
- पानी बिल
- बिजली बिल
- गैस का बिल
इसी तरह के और भी बहुत सारे Online Bill, Payment, Order, Booking करने के लिये अपने Smart Phone की मदद से सारे काम हम अपने घर बैठे बहुत ही आसानी से कर सकते है। अगर आप भी Online Shopping या फिर किसी प्रकार का बिल पे करना चाहते है और वो भी अपने Mobile से तो आप इस Mobile Wallet को अपने Wallet की तरह इस्तेमाल कर सकते है।
Paytm को अपने Wallet की तरह उपयोग में लेने के लिये आपको पहले Paytm Account बनाने की जरूरत पड़ती है। लेकिन आपको नहीं मालूम की Apne Paytm Account Kaise Banaye तो आपको Paytm Account बनाने के बारे मे YouTube से या Google से बहुत सारे Tutorial मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपना Paytm Account Create कर सकते है। लेकिन उन सभी Tutorial को कंप्यूटर के द्वारा बनाया गया है। लेकिन आपको तो इसका इस्तेमाल अपने Smart Phone पर करना है जिस वजह से ये सभी Tutorial आपके लिये कुछ काम के नहीं है।
इसलिये मैने आपके लिये Paytm Me Apna Account Kaise Banaye ये आप आसानी से समझ सके इसके लिये Step By Step Tutorial बनाये है जिस Steps को Follow करके आप अपना Paytm Account आसानी से बना सकते है।
और एक बात में आपको बताना चाहूँगा की आप इसके इस्तेमाल अपने Computer और Android Phone दोनो में कर सकते है। लेकिन ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल अपने Android Phone पर ही करना पसंद करते है। क्योंकि उसे वो आसानी से कही पर भी ले सकते है इसलिये।
अपने Smart Phone पे E-wallet का इस्तेमाल करने के लिये आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन को Google Play Store से अपने Phone के अंदर Install करना होगा।
Mobile से Paytm Account कैसे बनाये?
Paytm Par Apna Account Kaise Banaye हम जानेंगे Step By Step इस Tutorial के जरिए। अपने Phone के अंदर इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इस App को अपने Phone में Install करना होगा।
लेकिन आपके पास पहले से ही Paytm App है तो आपको Install करने की कोई जरूरत नही है। यदि आपके पास Paytm App नहीं है तो उसे Play Store से या App Store से कैसे download करते है वो में आपको Step By Step इस फोटो की मदद से देखेंगे।

आप इसे अपने IOS और Android Phone के अंदर भी चला सकते है।
Paytm App कैसे Download करे?
आप अपने Android Phone के अंदर इसे Install करना चाहते है तो अपने Phone के अंदर Google Play Store का इस्तेमाल करके Search में जाकर Paytm App लिखे बाद मे Install करे।
Download हो जाने के बाद इसे अपने Phone के अंदर Install करे।
मेरे ख्याल सी आपने अपने Phone के अंदर इस एप्लीकेशन को Install कर लिया होगा इस एप्लीकेशन को Install करने के बाद आप जैसे ही इसे Open करते है।
तो सबसे पहले आपके सामने Login करने का Option आयेगा जिसके अंदर कई सारी Language आपको मिलेगी जैसे की Hindi, Bangla, Telugu, Marathi, Tamil, Odia, Kannada, Malayalam, Punjabi और Gujarati जिसमे से आपको जो Language समझ आती है उसे Select कर लेना है। बाद मे नीचे दिये हुये Continue के Option पर Click कर लेना है।

Install हो जाने के बाद आपके सामने Paytm App का Login Screen खुल जायेगा उसके ऊपर अपना Mobile Number Add करे। Login करने के लिए और Account बनाने के लिए दोनों समान Process है।

जब आप Login Screen में अपना मोबाइल नंबर डाल के Proceed Securely के Option पर Click करते है बाद में आपके दिए हुए Mobile Number पर 6 अंकों का OTP आएगा आपको OTP को Paytm App में Add करना है।

जब आप OTP को Enter करके Confirm पर Click करेंगे बाद में आपको Add a Bank Account for All your Payments का Screen खुले गा आप उसको Skip कर सकते है और वो Step आप Account बन जाने के बाद भी कर सकते है।

अब आपका बनने का 75% Process Complete हो गया है और आपके सामने Paytm का Home Screen खुले गा। अब आपको Home Screen के Menu में जाकर Log Out पर Click करना है जिससे आपको फिर से Login करते समय Password Create करने का Option मिलेगा। Logout पर Click करने के बाद आपके सामने Login Or Create New Account जैसे 2 Option दिखाई देंगे।

आपका पहले से ही Account बना हुआ है तो आपको Login Select करना है लेकिन आप पहेली ही बार अपना Account बना रहे है तो आपको Create New Account पर Click करना है।

जब आप अपने नए Account को Login करेंगे तब आपसे Password के बारे मे पूछा जायेगा आपको Forgot Password पर Click कर देना है। जिससे आपके सामने Password Reset का Screen खुल जायेगा जिसमे आपको दो बार अपना Password को Repeat करना है। जो Password कम से कम 8 अंकों का होना चाहिये और ऐसा Password रखिए जिसमे Capital Latter, Small Latter और Symbol हो। कुछ S1h!l14c इस तरह का होना चाहिये। जैसे ही आप दो बार Password को Submit करके Save पर क्लिक करेंगे बाद में आसानी से आपका Login हो जायेगा।

आपका Login हो जाने के बाद आप Paytm के Home Screen पर पहुंच जायेंगे बाद में आपको Left side वाले menu को Open करना है। जैसे ही आप Menu को Open करेंगे वहाँ आपको Your wallet is not active का Notification दिखाई देगा आपको उसपर Click करना है।

जब आप इस Option पर click करते है बाद में Government Issued ID की Details Submit करने का Screen खुले गा जिसमे आपको Passport, Voter ID, Driving Licence और NREGA Job Card मे से कोई भी एक Document Submit करना होगा।

जैसे ही आप कोई भी Document Submit करेंगे बाद में आपका Wallet Activate हो जायेगा और अब आप Paytm का इस्तेमाल कर सकते है आसानी से और हाँ आपका ये जो PayTM Account बनेगा वो बिना KYC का होगा पर आपको KYC करना है तो आपको पहले जानना होगा की Paytm KYC Kaise Kare?

अब मेरे ख़याल से आपको पता चल ही गया होगा की Paytm Mai Apna Account Kaise Banaye जाता है अगर आपको कुछ समझ नहीं आया है या फिर कोई परेशानी है या इस एप्लीकेशन के बारे मे और जानना चाहते है तो आप मुझे नीचे Comment करके बता सकते है।
अब आपको पता चल गया होगा की Paytm पर Account बनाना कितना आसान काम है। जैसे ही आपका E-Wallet तैयार हो जाता है। आप उसके अंदर अपने पैसे Add कर सकते है। और हाँ आप MPL Game खेल कर PayTM Cash कमाए कर सकते है।
Jio Phone Mein Paytm Account Kaise Banaye
अगर आपको नहीं मालूम है की Jio Phone Mein Paytm Account Kaise Banaye तो ये पोस्ट आप ही के लिये है।
बहुत सारे लोगो का यही सवाल है की Jio के अंदर इस Paytm ki ID Kaise Banti Hai क्योंकि Paytm App Jio Phone के अंदर Support नहीं करता है। वो सिर्फ Android और IOS Phone मे चलता है।
लेकिन आपको Jio Phone के अंदर इस एप्लीकेशन को चलाने के लिये इस App को Jio के Official Website का इस्तेमाल करके इसे Install करना होगा।
क्योंकि जो Feature आपको Paytm App के अंदर मिलते है वही Feature आपको Paytm Website के ऊपर भी मिल जाते है। आप Jio के Phone के अंदर Paytm Website के जरिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है।
आपको सिर्फ पहले Paytm का Official Website पर जाकर अपना New Account Create करना है।
अपना Account Create करने के लिये उपर बताए हुये मेरे सभी Step को आप Follow कर सकते है।
Account बन जाने के बाद आप उसके अंदर अपने किसी भी Bank Account से इस Paytm Wallet के अंदर अपना ID Password डाल के अपना पैसा Add कर सकते है। जितना पैसा आप Add करना चाहे उतना कर सकते है क्योंकि Paytm Wallet में पैसा Add करने की कोई Limit नहीं है।
एक बार आप अपने Paytm Wallet के अंदर पैसे Add कर लेते है बाद मे आप सारी Paid Online सुविधा का लाभ ले सकते है। जैसे की Online Shopping, Booking, Mobile Recharge जैसी कई सारी सुविधा का लाभ आप अपने घर पर बढ़े बढ़े ले सके है। Paytm Wallet के मदद से।
Conclusion
तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में जाना की हम Paytm Account Kaise Banaye और कौन सा तरीका सही है Paytm ki ID बनाने के लिए और इस तरीके से आसानी से Jio Phone Mein Paytm ki ID Kaise Banti Hai। ये सब जानकारी मैंने आपको हिंदी भाषा में दिए है जिससे आप भी आपने PayTM Account आसानी से घर बैठे बना सकते है।
तो दोस्तों में आशा करता हूँ की आपको मेरी पोस्ट पसंद आई होगी और आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ नया जानने को मिला होगा। तो दोस्तों आपको अगर पेटीएम खाता बनाने में कोई दिक्कत हो रही है तो आप मुझे Comment करके ज़रूर बताइए में आपकी ज़रूर मदद करूँगा। धन्यवाद