आज की इस पोस्ट के अंदर में हिंदी में जानकारी दूँगा की Bhim App क्या है? और Bhim App इस्तेमाल कैसे करे? भीम UPI के क्या क्या फायदे है? India के अंदर सभी लोग आमतौर पर इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल क्यों करते है। भीम ऐप की सारी जानकारी हिंदी में देने वाला हूँ। India के अंदर Digital Transaction करने वाला Best App के बारे मे। जिस एप्लीकेशन का नाम Bhim App है। जिसको India के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 30 दिसम्बर 2016 को India के सभी नागरिकों के इस्तेमाल के लिए Launch किया है।

India के Prime Minister श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने देश को Digital India बना ने के लिये और India के अंदर हो रहे भ्रष्टाचार के सामने लड़ने के लिये और Demonetization के वक्त में India के अंदर रहने वाले सभी आम नागरिक इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके लोग अपने घर बैठे सभी तरह के Bill Payment कर सके जैसे की Mobile Recharge, Online Payment, Money Transfer बिना किसी परेशानी के बैंक के धक्का खाए बिना अपना Cashless Transactions और Withdrawal कर पाए।
इसलिये हमारे प्रधानमंत्री जी ने भारत के सर्वोच्च पुरस्कार माने जाने वाले भारत रत्न से सम्मानित हुये महान
Economist माने जाने वाले और भारतीय संविधान के निर्माता Dr. Bhimrao Ambedkar जी के नाम पर से इस एप्लीकेशन का नाम Bhim App रखा है।
Dr. Bhimrao Ambedkar ने दलित लोगो का जीवन बचाने में अपना पूरा जीवन लगा दिया था और जिनका जीवन मंत्र बहुजन हिताय, बहुजन सुझाया था इसी लिये इस एप्लीकेशन को नरेंद्र मोदी जीने छोटे व्यापारियों, भारत के किसानों, ग़रीबों, आदिवासी यों को ताकत देने के लिये इस एप्लीकेशन का नाम Bhim App रखा गया है।
जिसका उद्देश्य ये है की भारत के सभी नागरिक इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करे ताकी Digital India को बढ़ावा मिल पाए और India को एक Corruption Free Country बनाया जाए। इसलिये यह app Dr. Bhimrao Ambedkar जी के महान विचारों से जुड़ा हुआ है।
हम इस एप्लीकेशन का उपयोग करके अपने सभी पैसों की लेन देन एक बैंक Account से अपने दूसरे बैंक Account में तुरंत और बहुत ही आसानी से कर सकते है।
लेकिन Bhim App दूसरे सभी (UPI) Cashless Transactions एप्लीकेशन के मुकाबले थोड़ा अलग है। क्योंकि UPI को Support करने के लिए पहले से ही Cashless Payment Option जैसे E–Wallet, Paytm, Free Charge जैसे कई और Mobile Banking App है Digital Payment Apps मौजूद हैं जो इन सभी UPI से अलग है।
Bhim App की कई सारी ऐसी खास बातें है जो इसे दूसरे (UPI) Cashless Transactions App से अलग करती है तो चलिए हम जानते है। की Bhim App से क्या होता है? और उसकी कुछ खास बातों के बारे मे जिस वजह से यह App आजकल बहुत ही उपयोगी होता जा रहा Cashless Transactions करने के लिये।
Bhim App क्या है - भीम ऐप की जानकारी हिंदी में
दोस्तों BHIM App का पूरा नाम है। Bharat Interface For Money जिसका निर्माण हमारे देश की NCPL (National Payments Corporation Of India) ने किया है। जिसके अंदर UPI (Unified Payment Interface) एक Payment करने का Feature है। जो Feature इस App के अंदर बहुत ही अच्छा काम करता है।
आप अपने Phone के जरिए bhim App का इस्तेमाल करके अपना पैसा एक बैंक Account दूसरे बैंक Account में भेज सकते है। या फिर वापिस ले सकते है। Bhim App एक बहुत ही सरल एप्लीकेशन है पैसे आदान प्रदान करने के लिये।
आप इस एप्लीकेशन की मदद से अपने Mobile Number का इस्तेमाल करके अपने किसी भी दोस्तों को पैसा भेज सकते है और पैसा वापिस ले भी सकते है। लेकिन उसके लिये आपको इस एप्लीकेशन को अपने Phone के अंदर Install करके अपने Phone Number के द्वारा बैंक Account में रजिस्टर करवाना होगा।
आप जब भी अपना बैंक Account अपने Phone Number के साथ जोड़े उसे पहले एक बात ज़रुर ध्यान में रखे की आपका Mobile Number आपके बैंक Account से जुड़ा होना चाहिये वरना आपका UPI Pin Generate नहीं हो पाएगा।
Bhim UPI App की सबसे बड़ी खास बात यह है की आप इस एप्लीकेशन को बिना Internet के भी अपने Android Phone के अंदर चला सकते है। उसके लिये आपको सिर्फ अपने Phone से *99# Number dial करना पड़ेगा। Number dial करने के थोड़ी देर बाद आपके Phone में Bhim App Offline Start हो जायेगा।
आप Bhim App का इस्तेमाल Hindi, English और Gujarati जैसी कई सारी Local Language में कर सकते है। जो Bhim App के Benefits है।
Bhim App का इस्तेमाल करके Saving Account या फिर Current Account दोनों मे से आप अपना पैसे Transfer कर सकते है। Bhim App की एक और खास बात ये है की आपको Money Transaction करते समय अपना Account Number, IFSC Code और Card Expiry Date जैसी Information नहीं देने पड़ती है।
इस भीम ऐप से क्या क्या फायदे होते है? तो में आपसे ये कहूँगा की हमारी इंडियन Government ने इस एप्लीकेशन को STF Tag दिया है STF Tag का मतलब है (Secure, Trusted, Fast) इसी लिये India के Number One Cashless Payments App के नाम से Bhim App को जाना जाता है।
Bhim UPI App दूसरे सभी UPI Applications के साथ मिलकर आसानी से एक बैंक Account से दूसरे बैंक Account में पैसा Transfer करता है। जिसको Develop NPCI ने किया है जैसा की मैने आपको आगे बताया।
आपके किसी दोस्त के पास UPI Account नहीं है तो आप उसके बैंक नंबर, IFSC Code और MMID Code डालकर Bhim App की मदद से सीधा उसके बैंक Account में पैसा भेज सकते है। इसलिये Bhim App दूसरे Mobile Wallet App जैसे की Paytm Wallet App और Google पे के मुकाबले बहुत ही ज्यादा अलग एप्लीकेशन है।
क्योंकि आप जो Payment अपने Credit Card, Debit Card, Paytm, Free Charge, MobiKwik और E-wallet की मदद से करते थे उसी Payment को अब आप Bhim App के माध्यम से बड़ी ही आसानी से कर सकते है।
इसलिये आप जब भी Receiver को पैसा भेजे है तो वापिस उसका Account Number डालने की आपको जरूरत नहीं पड़ती है। और आपको सभी Account Number को याद रखना नहीं पड़ता है।
आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल केवल Money Transfer करने के लिये ही नही बल्कि दूसरी Online सुविधाओं का लाभ लेने के लिये भी कर सकते है। जैसे की
- Money Transfer
- Mobile Recharge
- Online Payment
- Online Shopping
- Online Money Transaction
- Online Food Delivery
- Online Booking
- Online Registration
- Online App Purchasing
इस तरह के कई सारे Online Bill Payment करने के लिये और Online काम करने के लिये आप Bhim App का इस्तेमाल कर सकते है। मेरे खयाल से अब आपको पता चल गया होगा की Bhim UPI App क्या होता है? और इसका इस्तेमाल किन किन चीज मे आप कर सकते है।
इस एप्लीकेशन को हाल ही में Android Users के लिये ही Lunch किया है लेकिन बहुत जल्द इसे दूसरे Mobile Platform के लिये भी Lunch किया जायेगा। जिसे India के सभी लोग इस App का इस्तेमाल करके Digital India के सहयोग में अपना हिंसा दे सके।
Bhim UPI App को कैसे Use करें ?
Bhim App का उपयोग करने के लिये सबसे ज़रुरी बात यह है की आपका किसी भी बैंक के अंदर खाता होना चाहिये तभी जाकर आप इस एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है। किसी भी बैंक के अंदर आपका खाता होना ज़रुरी है वरना आप Bhim App का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे।
आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल बिलकुल Free में कर सकते है इस के लिये आपको अलग से कोई धनराशि देने की जरूरत नहीं है। क्योंकि सभी भारतीय नागरिकों के सहकार के लिये ही भारत सरकार ने इस Bhim App को बनाया है। तो अब जानते है की किस तरह से आप भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल अपने Phone के अंदर कर सकते है।
Bhim App में UPI ID वाला Account कैसे बनाये?
आप भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपना पैसा एक बैंक से दूसरे बैंक में सरलता से Transfer करना चाहते है तो मेरे दिए हुये निर्देश के मुताबिक आप अपने Phone में Bhim App को Register करलें। बाद मे में आपको आसानी से Step By Step समझा सकूँ में।
Step 1: Bhim App को Install करे।पहले आप अपने Google Play Storeमें जाकर Bhim App Search करके उसे अपने Phone में Install करलें। या फिर मेरे नीचे दिये हुये लिंक से जाकर Install करे।

Step 2: अपनी भाषा चुनिए।App Install कर लेने के बाद इसे Open करते ही आपको भाषा पसंद करने के बारे में पूछा जायेगा जिसमे से आपको जो भाषा समझने में सही लगे उस भाषा को पसंद कर लीजिए।
भाषा चुन लेने के बाद ठीक नीचे की और Next का Button दिया होना उसे Click कर लेना है।

Step 3: Mobile Number को Link करे।बाद मे App के द्वारा आपके Phone को Access करने के लिये पूछा जायेगा।
जिसके लिये आपके Phone Number पर एक SMS छोड़ा जायेगा जिस मैसेज को डाल कर अपना Sim Select कर ले और Next Button को Click करे। बाद मे थोड़ी देर Process को चलने दे। थोड़ी देर के बाद Bhim App आपसे SMS और Phone Call को Access करने की Permission लेगा आपको उसमे Allow पर Click करना है।

Step 4: नया Password बनाए।SMS सफलता पूर्वक Send हो जाने के बाद आपको एक पासवर्ड बनाने के बारे में कहा जायेगा। जिस में नया पासवर्ड बनाकर OK कर दीजिए। क्योंकि यह पासवर्ड आपके App की सुरक्षा करने के लिये होता है।
और OK पर Click करने के बाद आपसे दूसरी बार वही Password डालना है।
बाद में Password Set ठीक से हो जाए तो आपको Password Successfully Set का Message दिखाई देगा।

Step 5: अपने Bank Account को Link करे।पासवर्ड Select कर लेने के बाद आपको बैंक Select करने के बारे मे बताया जायेगा जिसमे से जो भी आपका बैंक हो अगर YONO SBI Bank हो तो उसे Select कर ले। बाद मे App अपने आप आपकी बैंक की पुरी जानकारी निकल लेगा।
आपकी बैंक की सभी जानकारी निकाल ने के लिये आपको पहले एक SMS भेजा जायेगा जिसे आपको Verify कर लेना है।
ये सब Process पूरा हो जाने के बाद आपको भीम App कुछ इस Screenshot की तरह दिखाय देगा।
जिसमे पहले आपके बैंक का नाम आयेगा।

Step 6: Transfers करके Test करे। (Optional)बाद मे Transfer Money आयेगा। जिसमे Send और Scan का Button आपको देखने को मिलेगा इसी के मदद से आप पैसे Transfer कर सकते है।

Step 7: अपना QR Code Generate करे।बाद मे आपको Profile का Option मिलेगा। जिसके अंदर आप अपना UPI QR Code और Payment करने का Address लिख सकते है। जिसे आप अपना पैसा सही जगह पर प्राप्त कर सके।

Step 8: अपना UPI Pin बनाये।इसके बाद आपको Bank Account का Option मिलेगा। जिसे आप अपने बैंक में कितनी धनराशि जमा है वो देख सकते है। लेकिन वो धनराशि देख के लिए पहले आपको अपना UPI Pin Generate करना पड़ता है जिसके लिये आपका Debit Card का Details देना पड़ता है। तभी आप अपनी धनराशि को देख सकते है।

Step 8: Beneficiaries Add करे। (Optional)उसके बाद आता है My Beneficiaries जहाँ से आपको सभी UPI ID, बैंक एकाउंटेंट की Details और Aadhar Card की Details मिल जाएगी जिनका उपयोग आपने पहले भी किया होगा। वही सारी Details आपको देखने को मिलेगी।
अब आपका भीम ऐप का Account इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। अब आप अपने Account से Mobile Recharge, पैसे भेज ना और Online Shopping जैसी कई चीज़े कर सकते है।
भीम App एक बहुत ही सुरक्षित App है क्योंकि यह बहुत सारे बैंक के साथ जुड़ा हुआ है। और आपकी सभी निजी जानकारी जैसे की UPI Pin को Save नहीं करता है। इसलिये आप भीम App का इस्तेमाल बिना संकोच किये कर सकते है।
आपको अगर इस एप्लीकेशन का उपयोग करने में किसी भी प्रकार से परेशानी हो रही है या फिर कोई भी दिक्कत हो तो आप इस Customer Care Number 18001201740 पर Call करके पूछ सकते है।
Bhim Payment App के क्या फायदे है?
सबसे पहले पैसा Transfer करने के लिये बहुत सारे UPI App Install करने पड़ते थे क्योंकि सभी बैंक ने अपने अपने लिये अलग अलग UPI App जारी किये हुये थे लेकिन भीम App में ऐसा बिलकुल नहीं है।
Bhim App की सबसे खास बात यह है की आप अपना पैसा किसी भी बैंक के अंदर UPI Transaction का इस्तेमाल करके आसानी से कर सकते है।
भीम App आपके बैंक Account से सीधा Link होता है क्योंकि यह एक Unified Payment Interface (UPI) के आधार पर काम करने वाला एप्लीकेशन है। जिसकी वजह से आप अपना पैसा एक बैंक Account से दूर दूसरे बैंक Account में तुरंत भेज सकते है। और वापिस ले भी सकते है। सिर्फ कुछ Process करने के बाद।
Bhim App Benefits In Hindi में हम बाद कर तो इस का और एक अच्छा फायदा है जैसे की हम अपने घर पर बैठे अपने स्मार्ट Phone का इस्तेमाल करके कुछ ही समय में अपना पैसा Transfer कर सकते है। बड़ी आसानी से।
Paytm E-Wallet की तरह आपको Bhim App के अंदर पैसे रखने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि Bhim App पैसा Transfer Direct आपके बैंक Account से ही करता है।
नये Update के मुताबिक Bhim App को आप Offline भी इस्तेमाल कर सकते है।
भीम App की और एक खास बात यह है की आपको Transaction करते वक्त अपना Account Number, IFSC Cod, Card Expiry Date जैसी Details आपको नहीं देनी पड़ती है।
आप Bhim UPI Transaction की मदद से अपने Saving और Current Account दोनों Account मे से पैसा Transfer कर सकते है।
Bhim App की मदद से आप बिना UPI सुविधा प्रदान करने वाले सभी बैंक के अंदर भी अपना पैसा Transaction कर सकते है लेकिन ऐसा करने के लिये आपको MMID Cod और IFSC Code देने ज़रुरी है। मगर आप QR Code का उपयोग करके भी पैसा Transfer कर सकते है।
सबसे बढ़िया बात यह है की Bhim App को India के सभी लोगो के लिये हिंदी, English और सभी Local भाषा में उपलब्ध किया गया है।
भीम ऐप से रिचार्ज कैसे करें?
दोस्तों भीम अप्प ने Recharge करने के लिए आपको पहले भीम ऐप में अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा और आपको आपने UPI ID को Generate करना पड़ेगा. जैसे ही आपका उपि ID बन जाए बाद मे आपको भीम ऐप की Home Screen पर आना है वहाँ आपको सब Telecome Operators के नाम दिखाई देंगे जैसे की Jio, Vodafone, Idea, या Airtel उसमे से आपके आपके पास जीस कंपनी का Sim Card है उस Company को Choose करना है. और वहाँ आपको जीतने पैसे का रीचार्ज करना है उतने पैसे की धन राशि वहाँ लिखनी है और OK पर Press करना है. जैसे ही आप OK पर Press करेंगे तब आपको UPI के Pin Conform करने का Screen दिखाई देगा वहाँ आपको अपना UPI का Pin डालना है. जैसे ही आप दो बार अपना Pin को डालोगे और Conform करेंगे तब आपका Recharge Successfully हो जाएगा.
दोस्तों अगर आपको UPI के जरिये रिचार्ज करने में कोई दिक्क्त आ रही है तो हमें Comment के जरिये बताए या आप ऊपर बताए गए UPI ID को बनाने वाले तरीके को फिरसे पढ़ सकते है. शायद उस तरीके से आपकी Problem का हल मिल जाए.
भीम एप्प से कितना पैसा भेज सकते है?
दोस्तों हालही के समय की बात करे तो आप भीम UPI ऐप के जरिए आप एक दिन का 1 लाख (1,00,000 रुपए) तक भेज सकते है. उसके बाद 24 घंटे तक आप कोई Transenction नहीं कर सकते. पर अगर आपका SBI (State Bank of India) की बैंक में अकाउंट है तो आप अपना पहला UPI Transection सिर्फ 5,000 रूपए तक ही कर सकते है. बाद में 24 घंटे के बाद यह लीमिट हटा दिया जाता है और आप 1 लाख तक का पैसा ट्रांसफर कर सकते है दूसरे बैंक account में. और हाँ आप एक दिनमें सिर्फ 5 बार ही पैसे भेज सकते है यह लिमिट हालही में लोगो के दवारा ज्यादा Online पैसे ट्रान्सफर करने की वजह से लगाई गई है.
Bhim VPA क्या है?
बहुत सारे लोगो को नहीं पता की भीम ऐप में VPA क्या है? लेकिन में आपको उसके बारे मे आज पूरी जानकारी दूँगा। सामान्य पैसा Transfer करने के लिये आपको बैंक खाता Number और IFSC Code देना पड़ता है लेकिन भीम App के अंदर आप अपने Phone Number, Adhar Card Number या फिर UPI ID Number देकर भी Login करके पैसा Transfer कर सकते है।
आप भीम App के अंदर Email ID की तरह ही एक Virtual payment Address बना सकते है। अपना पैसा Transfer करने के लिये। और जिस एक Virtual Address को आप कभी भी बदल सकते है।
मैने जिस तरह पहले बताया उसी तरह आप Virtual Payment Address की मदद से अपना पैसा बिना Account Number डाले Transfer कर सकते है।
भीम App ने अपने सभी User के लिये एक और सुविधा प्रदान की है। जिसमे हर भीम App User को एक VPA Number दिया जाता है। जो VPA User के Phone Number के आधार से बनाया जाता है। जैसे की आपका Phone Number +91 1234567890 है तो आपका VPA Number 1234567890@upi होगा।
अगर आप भीम ऐप के सिवा दूसरा कोई और UPI App का इस्तेमाल करते है तो आप अपना Custom VPA Address भी बना सकते है। Custom VPA Address की सुविधा अभी PhonePe App Provide कर रहा है मुफ्त में।
अब आपको पता चल गया होगा की VPA क्या है और इसे किस तरह से इस्तेमाल करते है।
Conclusion
तो दोस्तों हमने इस Post में जाना की Bhim App Kya Hai? और Bhim App का इस्तेमाल कैसे करे। और साथ में हमने ये भी जाना के इस ऐप से हमें क्या फायदे हो सकते है। मैने इस Post में आपको भीम ऐप का account कैसे बना सकते है उसके बारे में भी आपको Step by Step समझा या है।
तो दोस्तों में आशा करता हुं की आपको मेरी पोस्ट पसंद आयी होगी और आपको कुछ नया सिख ने को मिला होगा। दोस्तों अगर आपको कोई भी सवाल है इस पोस्ट के बारे मे या इस ऐप के बारे मे या हमारे ब्लॉग के बारे मे तो आप अपने सवाल Comment के जरिए पूछ सकते है या फिर आप हमें Contact us Page के जरिए Contact कर सकते है। धन्यवाद