Meesho se Paise Kaise Kamaye in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज में आपको Meesho app से पैसे कैसे कमाये इसके बारेमे पूरी जानकारी देने वाला हु लेकिन इसके पहेले आपको Meesho App Kya Hai और Meeshoo App का Review इन पोस्ट को पढना होगा जिसे आपको ये पोस्ट को पढ़कर समजने में आसानी हो।

नमस्कार दोस्तों आज में आपको Meesho app से पैसे कैसे कमाई इसके बारेमे पूरी जानकारी देने वाला हु लेकिन इसके पहले आपको Meesho App Kya Hai और Meeshoo App का Review इन पोस्ट को पढना होगा जिसे आपको ये पोस्ट को पढ़कर समझने में आसानी हो।

Meesho se Paise Kaise Kamaye

अब हम बात करेंगे की Meesho App का उपयोग किस तरह करके किन किन जगह से हम पैसे कमा सकते है। क्योंकि Meesho App से पैसे कमाने के लिये बहुत सारे Social Media Platform है। बहुत सारी Websites है और बहुत सारे लोग है। जो हर दिन कुछ ना कुछ नया ढूंढ ते रहते है इस app से पैसे कमाने के लिये। लेकिन में आपको उन्ही Sources की बात करुँगा जिसे आप आसानी से समझ सके और उस Sources का इस्तेमाल करके अपनी मेहनत से कुछ आमदनी create कर सके।

Google play store के अंदर बहुत सारे ऐसे Application है जिनके जरिए आप पैसा कमा सकते है लेकिन उसका उपयोग करना बहुत ही मुश्किल है मगर आप आसानी से घर बैठे ही कुछ पैसा कमा ना चाहते है तो आपके लिए Meesho App बेहतर रहेगा क्योंकि इंडिया का सबसे बड़ा Re-seller app है और हाल ही में ज्यादा trending पर भी चल रहा है।

क्योंकि बहुत सारे लोग घर बैठे मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके या PC का इस्तेमाल करके Online पैसे कमाना चाहते हैं तब उनके लिए Meesho app एक बेहतरीन विकल्प बन जाता है. पैसे कमाने के कई तरीके है लेकिन आजकल के युवा वर्ग को online घर बैठे पैसे कमाने के आसान तरीके बहुत ही पसंद है. इसी लिए वे हर दिन online कुछ ना कुछ search करते रहते हे जिसे वे आसानी से दिन के 10 से 20 dollar तक कमा सके ज्यादातर लोग ऐसी जगह पसंद करते है जहाँ पर बिना किसी Investment के घर बैठे पैसे कमा सके।

Meesho se Paise Kaise Kamaye Hindi me

Meesho Se Paise Kaise Kamaye ये बात आपके Social Media पर निर्भर करती है। क्योंकि आपके जितने सारे friends, followers और Subscriber होंगे उतने ही ज्यादा पैसे आप कमा पायेंगे इस app की मदद से। क्योंकि आप जितने ज्यादा product अपने follower तक पहुँचायें गए उतना ही ज्यादा आप मुनाफ़ा पायेंगे।

अगर आप Fresh है और अभी अभी आपने Social Media Platform पर active रहना शुरु किया है और आप Meesho app की मदद से पैसे कमाना चाहते है। तो आपके लिये मेरे पास एक बढ़िया उपाय है। जो ये है की आप Online Deals करने वाले या बड़े Selling Group का हिस्सा बनकर कुछ product sell कर सकते है या फिर आप अपने product का लिंक देकर उसमे से अच्छी ख़ासी कमाया भी कर सकते है।

आपको इस Application के अंदर छोटी company से लेकर बड़ी और Branded company के Product मिलेंगे उनमें से आप किसी भी product को Promote करना चाहते है उन्हें Promote कर सकते है। इसी वजह से आपको बड़ी बड़ी company के आर्डर मिलते रहते है। उनके product की sell करवा के आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

Meesho Drop-Shipping से Paise Kamaye।

Meesho app को Free Drop-Shipping Application के नाम से जाना जाता है। क्योंकि customer जो भी product purchase करता है वो product उसे कम से कम 3 से 4 दिनों के अंदर अंदर भेज दिया जाता है और shipping Charges भी नहीं लिया जाता है। इसी वजह से कई सारे लोग इसे Free Drop-Shipping app के नाम से जानते है।

First Purchase पर Discount लेकर Paise Kamaye।

आप जब भी इस Application के जरिये पहेली बार किसी product को Purchase करेंगे तो उसी product के साथ आपको 150 रूपए का Discount Offer भी मिलेगा इसी तरह हर दिन 150 रूपए से लेकर 500 रूपए तक product के हिसाब से Discount Offer आपको First Purchase पर मिलते रहते है। उसके बाद आपको First Purchase पर Discount के साथ साथ 15 महीने से लेकर 16 महीने तक 2% से 3% तक का Bonus card मिलता रहता है। जिसे आपको product खरीदने पर फायदा होता है कुछ कम दाम में ही आपको मिल जाता है।

Meesho Referral Code का इस्तेमाल करके Paise Kamaye।

आप अगर मेरे द्वारा दिये गये Referral Code का इस्तेमाल करके Meesho App के अंदर Joining करते है। या फिर आपके किसी friend के द्वारा भेजे गये किसी product के लिंक के द्वारा Referral Code का इस्तेमाल करके Joining करते है। तो आपको product के हिसाब से 40% से लेकर 50% तक का Discount Offer मिलता है।

Referral Code कुछ इस तरह का होता है। : SAH1L43HI47 जो कम से कम १० अंक का होता है।

Profit Margin Add करके।

अगर आपको नहीं पता है की Meesho Se Paise Kaise Kamaye तो आज में आपको एक ऐसी बात बताएगा जिसे आप जितना चाहे उतना margin लगा कर profit कमा सकते है। उसके लिए आपको Meesho App के हर product को customer को sell करने से पहले आपको उस product का Rate यानि की Profit Margin खुद ही लगाना होता है।जिस वजह से आप हर sell पर अपने लगाया हुये Market Price के हिसाब से पैसा कमा सकते है जिसे हम Meesho App का एक बेहतरीन Feature भी कह सकते है।

इस पुरी process को हम एक example समझते है। मान लीजिए की आपको Smart Phones के बारे मे अच्छी जानकारी है और आप किसी company के Smart Phones को Promote कर रहे है। जिसकी Market Price 9,999 रूपए है और Company price 8,999 रूपए है तो आप उस Smart Phone पर अपना Profit Margin (500 रुपए लेकर 900 रूपए तक) Add करके product की sell करवा सकते है क्योंकि ज्यादा लोग आजकल इसी तरह online shopping करते है। क्योंकि उन्हे Market Price से कम दाम में online चीज़े मिलती है। जिस वजह से आपको अपने लगाया हुये Margin के हिसाब से (500 रूपए लेकर 900 रूपए तक) Profitभी मिल जायेगा और customer को भी अपने दाम में product मिल जायेगा।

Profit Margin Add करने से पहले आपको एक बात का खयाल रखना बहुत ही ज़रुरी है की आप उतना ही Profit Margin लगाया जितना की लोकल Market Price चल रहा है और आपके साथ जुड़े हुये लोग वो product को आसानी से ख़रीद सके क्योंकि मैने बताया उस तरह से ये एक Drop-Shipping business है जिसमे अगर आप लोगो के बारे मे नहीं सोचे गे की लोगो को कौन सा product कौन से दाम में खरीदने पसंद है। तो आप ज्यादा मुनाफ़ा नहीं कर पायेंगे। अगर आप भी ज्यादा profit कमाना चाहते है तो इन बात का ख्याल ज़रुर रखे। जल्द से जल्द इस Meesho app को install करे और पैसे कमाया। आप इसी तरह game खेल के पैसे कमाना चाहते है तो आप MPL App से पैसे कैसे कमाई पोस्ट को भी आप पढ़ सकते है।

Social Media का उपयोग करके पैसे कमाई।

  1. Whatsapp
  2. Facebook
  3. Instagram
  4. Telegram
  5. Twitter
  6. Snapchat
  7. Tik Tok App

इन सभी Social Media Platform का सही तरीके से इस्तेमाल करके आप अपना product ज्यादा से ज्यादा sell कर सकते है और ज्यादा पैसे कमा सकते है। इन सभी Social Media Platform का इस्तेमाल कैसे करना है वो में आपको एक एक करके बताता हु जिसे अच्छी तरह से समझा ने के बाद आप भी मेरी तरह हर रोज़ 10 Dollar से 20 Dollar तक कमा पाएँगे आसानी से।

Conclusion

तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में जाना की Meesho se Paise Kaise Kamaye और कौन से तरीके से आप मीशो ऐप के जरिये पैसे कमा सकते है।

तो दोस्तों में आशा करता हुं की आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आयी होगी और आपको मीशो अप्प से पैसे कमाने के लिए नए तरीके जानने को मिले होंगे। तो दोस्तों आपको अधिक जानकारी चाहिये इसके बारे मे तो मुझे comment करके बताए गा में पूरी कोशिश करूँगा आपके सवाल का जवाब देने की। धन्यवाद

About the Author

नमस्ते दोस्तों में साहिल हिंगोरजा NowMing Blog का Writer और Co-Author हु। में Commerce क्षेत्र में पढाई किए है और मुझे लिखना बहुत पसंद है। मेरी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद्।
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.