नमस्ते दोस्तों आज में आपको Meesho App का Review और Meesho App से संबंधित कुछ सवालों के जवाब देनेवाला हुं जिसे आपको मेरी Meesho App क्या है और Meesho App से पैसे कैसे कमाई वाली दोनों पोस्ट को समझने में आसानी होंगी। तो इस पोस्ट में आपको Meesho App Review in Hindi में पूरी Information दूँगा।

जिससे आपके सारे Concept Clear हो जायेंगे बाद मे आप भी इस Post की मदद से Meesho App अच्छी तरह से समझ पाएंगे। उसमे कौन कौन से नये Features है। उन Features का इस्तेमाल करके आपके से पैसे कमा सकते है। इन सभी बातों के बारे में आपको बारीकी से जानकारी दूँगा जिसकी मदद से आप इस App के नये नये Features का इस्तेमाल बेहतर तरीके से कर पाए।
आपको हम हर दिन हमारे इस NowMing Blog के अंदर नये नये online trading, gaming, Photo Editing Apps, bodybuilding जैसे कई सारे Application के बारे में जानकारी देते रहते है। इसी तरह की आज हम एक Meesho App Review के बारे में बात करेंगे जिसकी पूरी जानकारी में आपको हिंदी में दूँगा जिससे आप इस Application का उपयोग कर सके यह और सारी online पैसा देनेवाली Application से अलग है। क्योंकि यहाँ पर आप इस App के जरिए बिना कुछ खर्च किये महीने में अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं।
Meesho App Term and Condition in Hindi
मुझे सबसे ज्यादा सवाल meesho app के Term and Condition के बारे में पूछा गया है। की कौन से Term and Condition आपको इस Application का उपयोग करने के लिए follow करने होंगे। आपको इस App का उपयोग करने के लिये 4 Term and Condition को Follow करना है।
Return policy
इस ऐप के अंदर आपको 7 दिनो की Return policy दी जाती है। जिसके अंतर्गत आप अपने ख़रीदे हुये product को पसंद ना आने पर या फिर उसमे कोई defect जैसे की Size, Color, Quality Issue और extra charges लेने पर आप उस product को 7 दिनो के अंदर अंदर Easy Return करवा सकते है।
Product Replace Policy
अगर किसी भी customer को अपने product को लेकर कोई समस्या है। तो वे अपना Product Replace करवा सकते है। और उनको ये product नहीं चाहिये तो वे उसे Refund लेने के लिए भी apply कर सकते है।
Refund policy
यदि आप कोई product खरीदते है। और लेकिन वो product आपको पसंद नहीं आता है। या उसमे कोई defect है। तो आप उस product को 7 दिन बीत जाने के बाद आप उसे वापिस करना चाहते है। तो आप Refund और Replace की Request Meesho App को भेज सकते है। और अपना पैसा वापिस ले सकते है। या उस product के जैसा ही नया product वापिस ले सकते है। इसी तरह आपको इस app के अंदर Refund Policy दी जाती है।
Account policy
आपने Meesho App से bonus या फिर margin के तोर पर कमाया हुवा पैसा अपने Bank Account में लेने के लिये आपको एक Cancelled Cheque का Screenshot upload करना पड़ेगा तभी आप अपना सारा पैसा अपने Bank Account में transfer कर पायेंगे।
Meesho App से संबंधित Questions - Answer
Meesho App se Kitani income Hoti Hai?
ज्यादातर लोगो को एक ही सवाल होता हे की हम meesho से कितनी income create कर सकते है। तो उन लोगो को में यही कहना चाहूँगा की शुरूआती दिनों में यानि की 4 से 5 महीनों में आप सिर्फ ५००० से १०,००० तक ही पैसा कमा सकते है। मगर आप इस Application का उपयोग किस तरह से करना हे और किया करने से income बढती है। अगर इन सबके बारे में आपको जल्दी से पता जितना चलेगा उतना ही आप ज्यादा income कर पायेंगे जो आप ९ से १० महीने में आसानी से सिख जायेंगे और मेरी Meesho App Review in Hindi पढ़कर आप और भी जल्दी इन सभी बातों के बारे में जान जायेंगे। बाद मे मेरी तरह आप भी सिर्फ 6 से 8 महीनों के अंदर 25,000 से 40,000 Rs जितना पैसा कमा सकते है।
अगर आप meesho app से लाखों में पैसा कमाना चाहते है। तो वे भी मुमकिन है। लेकिन आपको उसके लिए 2 से 3 साल जितना समय लग सकता है। और ज्यादा से ज्यादा मेहनत भी करनी पड़ेगी तभी आप इस App के जरिए लाखों मे पैसा कमा सकते है। लेकिन शुरूआती दिनो मे तो आपको कुछ महीने income नहीं मिलेगी आपको सिर्फ काम ही करना होगा अगर income मिलेगी तो वो भी कम मिलेगी जिसे आप सिर्फ और सिर्फ अपना खर्च निकाल पायेंगे।
Income chart
Month | Income |
---|---|
1 to 5 | 4,000 से 6,000 Rs |
6 to 8 | 25,000 से 40,000 Rs |
9 to 12 | 1,00,000* Rs |
Meesho Products ki Quality Kaisi Hoti Hai?
Meesho app की Products की Quality को लेकर हाल ही में बहुत से सवाल खड़े हो रहे है। क्योंकि कुछ दिनों पहले Social Media पे Meesho app की Products को लेकर कुछ लोगो ने गलत Information देकर लोगो में भ्रम फैलाया हुवा है। की Duplicate Product मिलते है। वापिस हम product को replace करने के लिए नहीं दे सकते है। Refund भी वापिस नहीं ले सकते है। लेकिन ये सब बातें गलत निकली जिनके बारे मे मैने आगे भी बताया है। की Meesho app पर मिलने वाले सभी products की quality को लेकर Meesho काफी strict है। और वे अपनी सभी Product को Standard Quality देने की कोशिश करते है। जिससे Customer को Standard से Standard Quality की सभी चीज़े मिल सके और सालों तक टिक सके। यही बात सभी Customer को प्रोत्साहित करती हे Meesho app से Product खरीदने के लिये।
Meesho App Review in Hindi - Feedback
आप अगर इस App से कोई भी product खरीदते है। तो आपको इस product के उपयोग करने के थोड़े दिनों बाद आप रेटिंग या फिर Feedback भी दे सकते है। जिसके जरिए और लोगो को भी इस product के बारे में जानकारी मील पायेंगे और उनके लिये यह Product सही है। या गलत इसका पता वे लगा पायेंगे
आपको यहाँ पर flexible exchange और return policy की सुविधा भी उपलब्ध मिलेगी। क्योंकि कंपनी नहीं चाहेंगी की customers को products को लेकर यदि कोई भी problem crate हो। इसी लिए हर company अपने Customers से regular feedback आने के बाद उनको पढ़कर बारीकी से product की quality की जाँच करती है। और रही हुए कोई भी कमी को निकालकर बढ़िया से बढ़िया product बनाती है।
Meesho Company ki Suruaat Kisane or Kab Kiyi Thi?
Meesho app की स्थापना IIT-Delhi के छात्रा विदित और उनके दोस्त संजीव बरनवाल ने सन २०१५ में की थी। इस एप्लीकेशन को launch करने का उनका मकसद ये था की आने वाले 5 सालों के अंदर यानि की 2020 तक करीब 20 million successful entrepreneurs को तैयार करना जो इस ऐप की मदद से नयी नयी शुरु हुए company को आगे बढ़ा सके और आने वाले वक्त मे उन्हें ज्यादा से ज्यादा मुनाफ़ा दिला सके।
Meesho Platform se Kinhe Fayda Hota Hai?
इस Meesho App से ज्यादा लाभ तो company को मिलता है। लेकिन उसके साथ साथ आम लोगो को भी इसका ज्यादा लाभ मिलता है। जैसे की Entrepreneurs, Fresher, Blogger, You-Tubers, Sponsor, Re-Seller और हर छोटे बड़े Businessmen को ज्यादा फायदा होता है। क्योंकि उन्हें इस Platform के जरिए अपने business को Online Grow करने का बहुत ही बढ़िया मौका मिलता है। उन्हें नये नये Product Online Launch करने का मौका भी मिलता है। वे अपना Business Build कर सकते है। अपने Product को Promote भी कर सकते हैं।
इस अप्प के जरिए हर कोई micro entrepreneur बन सकता है। आजकल इस एप्लीकेशन के उपयोग से गृहिणी महिलाएँ भी अपना online business बिना किसी रुकावटों के बिना कोई परेशानी के और ना हीं कोई investment करके अपना online business बढ़ा रही है। ये सभी काम वे आसानी से अपने Social Media के जरिए कर रही है। आप अगर इस एप्लीकेशन की तरह ही कुछ पैसा कमाना चाहते है। तो आप आसानी से likee app से पैसे कमाई कर सकते है।
Meesho Products ko Kaise Resell Kare?
आजकल product को Social Media के मध्यम से Resell करने के बहुत सारे तरीके है। आप Facebook, Instagram, Telegram, Twitter, whats-up जैसे online platforms का इस्तेमाल करके अपने product की आसानी से ज्यादा से ज्यादा reselling कर सकते है।
Meesho App Kitani Language ko Support Karta Hai?
हाल ही के दौरान Meesho app के अंदर १० से ज्यादा Local Language उपलब्ध है। जिनमे इंग्लिश प्रथम क्रमांक पर है। बाद मे हिंदी आती है। जो करीब 50 से 60 प्रतिशत traffic लाती है। जो बहुत ही बड़ी बात है। India के users के लिये
Meesho ke Zariye Business ko Badha Sakte Hai?
आपको अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिये Social Media Platform तो मिलता है। साथ में आपको Meesho app के अंदर sources logistics और payments tools का option भी मिलता है। जिसे आप social sellers की सहायता से अपने online business को ज्यादा से ज्यादा build और promote कर सकते है।
Meesho app ko use kaise kare?
आप इस Meesho App Review in Hindi पोस्ट को जानकर बहुत ही आसानी से मीशो ऐप को इस्तेमाल कर सकते है। क्योंकि दूसरी ऐप के मुकाबले ये app बहुत ही Simple app है। जिसमे सारी बातें आपको पहले बताई जाती है। की किस तरह अपना पहले account बनाना है। कैसे product को sell करना है। कैसे आर्डर लेना है। इन सभी बातों को इस app की शुरुआत में आपको बताई जाती है। इसलिये आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है।
Kya Meesho app useful hai?
आप अगर Wholesale business men है। साथ ही आपके अच्छे customer है। या फिर आप अपना ज्यादा समय Social Media पर बिताते है। और आपके अच्छे ख़ासे friends और followers है। तो आपके लिये Meesho app बहुत ही useful है। जिसका इस्तेमाल करके आप महीने के 10,000 से 20,000 Rs तक पैसे कमा सकते है। अगर आपको digital marketing के बारे मे जानकारी है। और आपको उसका इस्तेमाल करना अच्छी तरह से आता है। तो आप महीने के 40,000 से 60,000 तक भी कम सकते है।
Kaunsi app Meesho App ke alternative Hai?
Meesho alternative app बहुत सारी है। जैसे की Glow-Roads, Yah app और भी कई इस तरह की अप्प है। जिसमे आप Meesho app की तरह ही Reselling करके ढेर सारे पैसे कमा सकते है। या फिर आप मनी मैनेजमेंट ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।
Meesho Supply Kya Hai?
पोस्ट में यह ऐप अपने product को कम से कम 6 से 7 दिनो के अंदर अंदर आर्डर के मुताबिक customer के हाथों हाथ product दिया जाता है। इसलिए कई लोग इस ऐप को Meesho supply के नाम से जानते है।
Kya Fayde Hai Meesho Cash On Delivery ke?
Cash On Delivery (COD) से Meesho app पर कई सारे customer का trust increase होता है। क्योंकि आपको अपना product हाथों हाथ मिल जाने के बाद ही payment करना होता है। इसी लिये ज्यादातर लोग product खरीदने के लिये Cash On Delivery (COD) के option का ही इस्तेमाल ज्यादातर करते है। और इसके कारण ज्यादा से ज्यादा customer उस company के product को खरीदते है। आजकल सभी App और सभी बड़ी बड़ी company या COD के option देती है। ताकि उनकी product की sell बढ़ सके।
Meesho Product Defective Deliver Ho To Kya Kare?
कई बार transportation या फिर किसी company की ग़लती की वजह से customer को different size, different color, defective product मिल जाता है। इस वजह से आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि Meesho app अपने हर customer को 7 दिन का समय देता है। जिस समय के अंदर अंदर आप product Change या फिर Refund Payment के option का उपयोग करके नया product मांग सकते है। या फिर अपने पैसे वापिस ले सकते है। जो पैसे meesho app सीधा आपके bank account में डाल देता है।
Meesho Par Account Kaise Banaye?
आप इस App को अपने स्मार्ट Phone या फिर PC के अंदर Install करना चाहते है। तो आप इस app को google play store से Android और IOS के लिये Install कर सकते है।
इस app को download कर लेने के बाद इसे Install करके अपना phone no डाले बाद मे आपको एक OTP का message आयेगा वो OTP डालकर आप अपना न्यू account Meesho App के अंदर बना सकते है।
Meesho Product ki Delivery Kaise Hoti Hai?
आपके आर्डर की Delivery 4 से 5 दिनो के अंदर अंदर आपके बताया हुव Address पर पहुँच जाती है। जिसमे इन सभी बातों का ख्याल रखा जाता है। जैसी के product को किसी भी प्रकार का नुकसान नही हो और product उसी customer के पास पहुचे जिस ने आर्डर दिया हो और packaging भी सही तरह से हो। जिससे पता चल सके की ये product आखिर किस company का है। इन सभी बातों का खयाल रखा जाता हे इसी तरह पूरी safety के साथ product को company से Direct customer तक पहुंचाया जाता है।
Meesho App ke Kya Features Hai?
इस app के कुछ ऐसे Feature है। जो आपको बहुत ही पसंद आयेगा और यही Feature इस app को दूसरी app से अलग करते है। इसके अंदर आपको Payment करने के दो option दिये जाते है। जैसे की आप किसी customer के द्वारा Purchase की हुए product का payment खुद करना चाहते है। तो वे भी आप आसानी से कर सकते है।
आप अपने Payment को सीधा अपने बैंक account में डालना चाहते है। तो इसमें कैश ऑन डिलीवरी का Feature भी दिया गया है। जो बहुत ही अच्छा है। जिसमे Meesho के कर्मचारी खुद customer के पास जाकर product पहुँचाते है। और उनके पास से Order का पैसा लेते है। बाद मे लिया हुवा पैसा Direct आपके account में transfer कर देते है।
Meesho App par Product Order Kaise Kare?
आप बहुत ही simply किसी भी product को Meesho app से आर्डर कर सकते है। आपको सिर्फ अपने पसंद गी का product को Select करके उसमे दिये गये debit card के option को select करना है। और आपका Order लिखना है। बाद मे OK button पर click करते ही आपका आर्डर conform हो जायेगा।
Conclusion
तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में जाना Meesho App Review in Hindi में और साथ मे हमने मीशो ऐप से संबंधित कुछ सवाल जवाब भी जाने जिससे हमें ये पता चला की मीशो बेहतरीन ऐप है। घर बैठे पैसा कमाने के लिए और हम इस ऐप के ऊपर पूरी तरह से भरोसा कर सकते है। और इस ऐप पर हम जितनी मेहनत करेंगे उतना ही हम पैसा कमा सकते है।
तो दोस्तों में आशा करता हुं की आपको मेरा Meesho App का Review Hindi में पसंद आया होगा और अब आपको इस ऐप से संबंधित सारे सवाल सुलझ गए होंगे फिर भी अगर आपको कोई भी सवाल है। इस पोस्ट के बारे मे या इस ऐप के बारे में तो आप मुझे Comment करके पूछ सकते है। धन्यवाद