नमस्ते आप जानकारी लेना चाहते है मीशो अप्प क्या है और Meesho app से Kya hota hai? और हम इस ऐप मैं ऑनलाइन बिज़नेस कैसे कर सकते है। सारी Information हिंदी में जानने के लिए आप सही पोस्ट पर आए है। आपके सारे संदेह clear करने के लिए हम आपको Hindi में बताएं गए। बाद मे आप भी हमारी तरह अच्छे से मीशो बिज़नेस कर पायेंगे। तो चलिए जानते है Meesho App के बारे में।

आपने सायद ही Meesho #1 Reselling App के बारेमे सुना होंगा और देखा होंगा क्योकि इंडिया के अंदर इ-कॉमर्स एप्लीकेशन बहुत ही प्रचलित हो रही है उनके मुकाबले comedy app और gaming app भी जियादा popular होतीजा रही है क्योकि लोगो को आसानी से पैसे कमाना बहुत ही पसंद है जैसे की MPL game खेलकर पैसे कमाए और like app पर वीडियो बनाकर पैसे कमाए जियादातर लोग ऐसे ऐप से पैसे कमाना बहुत ही पसंद करते है।
बड़ी बड़ी E-Commerce कम्पनी या जैसे की Flipkart, Walmart और Amazon इन एप्लीकेशन के जरिए अपने नए नए product को launch करती है और अपने product की sell ज्यादा से ज्यादा बढ़ाती है।
Meesho App Review in Hindi
आजकल इस तरह ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले लोगो की पसंद बढ़ गयी है और वो हर रोज़ कुछ नया product खरीदने का सोचते है इस वजह से जो इस खेल का हिस्सा रह चुके हैं वहीँ छोटे बड़े दुकानदार अपने product की बढ़िया क्वालिटी की चीज़ों को नए innovative ideas के साथ इस खेल का हिस्सा बनाकर बेच रहे है।
साथ ही में एप्लीकेशन के जरिए अपनी product की advertising करवा के अपने product की sell और ज्यादा बढ़ा रहे है और ढ़ेर सारा मुनाफ़ा कमा रहे है। जिस आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते है अगर आपभी इसी तरह मुनाफा कमाना चाहते है तो meesho app kya hai उसके बारे मे पूरी जानकारी ले दी हुई मेरी इस पोस्ट को पूरा पढ़े
मार्किट के अंदर बहुत सारे एसे app है जो आपको पैसे कमाने का लालच देकर आपसे उनकी product की sell करवा लेते है बादमे आपको कुछ भी income नहीं देते है मगर इस एप्लीकेशन का सही तरीकेसे इस्तेमाल करके आप महीने के 10,000 से 20,000 रूपये कमा सकते है आप अपने घर बढ़े इस app का इस्तेमाल करके अपना बिज़नेस बढ़ा सकते है। क्योंकि यह एक Re-selling APP है जिसमें आपको सिर्फ Available सामान पर अपना Margin Add करके बेचने होता है।
अगर आपके द्वारा लगाया गए Margin वाला product कोई खरीदते है तो आपको अपने Add किये हुवे Margin के हिसाब से पैसे मिलेंगे। जो इस एप्लीकेशन का सबसे बढ़िया फायदा है दूसरा फायदा येभी है की आपको company के product को sell करने के लिए ना ही कोए shop लेनी पड़ती है नहीं कोई shop किराये पर लेनी पड़ती है नहीं कोई गोदाम रखना पड़ता है। men power की आपको जरूरत नहीं पड़ती।
इसलिए online sell करके पैसे कमाने के लिए Meesho App एक अच्छा अवसर है आपके लिए अब हम जानेंगे कुछ और नयी बातें इस एप्लीकेशन के बारे मे।
Meesho App Kya Hai? - What is Meesho App in Hindi
Meesho app से Kya Hota Hai? सायद आपको Digital marketing और affiliate marketing के बारे मे तो पता ही होगा जिनके जरिये आप ढेर सारा पैसा कमा सकते है। उसी तरह Meesho app भी ऐक online Resale platform है। जिसको आप Digital marketing करने वाली मोबाइल एप्लीकेशन भी कह सकते हैं और आप भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। इस एप्लीकेशन को आप Google play store से Android और IOS User के लिए Free में उपलब्ध हैं। आप मेसे कुछ लोगो को शायद ही नहीं पता होगा की Re-seller app किया है और उसका मतलब किया है।
Meesho Par Account Kaise Banaye?
आप Meesho App पर अपना Account बनाना चाहते है लेकीन Meesho पर Account केसे बनाये यह आपको नहीं पता है तो हम आज आपको Step By Step जानकारी प्रदान करेगे जिसकी मदद से आप अपना Meesho Account आसानी से अपने Phone के अंदर Create कर सके।
#Step 1: Meesho App पर Account बनाने के लिये सबसे पहले Play Store पर जाकर Meesho App को Download करे।
#Step 2: Meesho App Download कर लेने के बाद आप जेसे ही Open करेगे। तो आपको Account Create करने के लिये Sign Up Click करना है।
#Step 3: जेसे ही आप Sign Up पर Click करते है। तो आप के सामने आपका Phone Number Enter करने के लिये आपके Phone में जितने सिम होंगे उनके Number Show हो जायेगे यदि आप दूसरा कोय नंबर डालना चाहते है तो वोभी आप डाल सकते है।
#Step 4: Phone Number डालने के बाद आपको Use SMS पर Click करना है। उसके बाद आपके Mobile No की जाच की जाएगी जाच पुरिहोने के तुरंत बाद ही आपके Mobile Number पर एक OTP आयेगा। जिस OTP को डाल कर Continue पर Click कर देना है।
#Step 5: Continue पे Click करने के तुरंत बाद आपको अपनी पसंद की भाषा को Select करलेना है। फिर Enter कर देना है आपका Meesho Account अब Create हो चूका है। अब आप अपनी Profile के अंदर अपना नाम और Address लिखना चाहते है तो लीख सकते है।
अगर आपको Meesho App पर Account केसे बनाये यह पता नहीं है तो सिर्फ इन्ही 5 Steps का इस्तेमाल करके आप Meesho App पर अपना Account तुरंत Create कर सकते है।
Meesho Means in Hindi
हम Meesho App को एक Online selling platform भी कह सकते है क्योंकि ये एक तरह का online store है जहाँ पर India की टॉप मॉडल कंपनियां हर दिन कुछ नये नये product launch करती है और उन product को Social Media के माँधियम के जरिए सभी latest एप्लीकेशन के साथ या फिर किसी Youtuber, या किसी tiktok star या न्यू न्यू Fresher के साथ Collaborate करके list कराती है ताकि उनकी product की sell ज्यादा से ज्यादा हो सके आप भी इसी तरह Meesho App के अंदर अपना account बनाकर किसी भी कंपनी के बढ़िया product की sell करवाना चाहते है।
जिसके बारे मे आपको बेहतर जानकारी हो और आप उसके बारे मे लोगो को अच्छी तरह से समझा सकते है तो इस तरह के product को पसंद करके आप उन्हें Social Media Sites पर sell करवा के या फिर अपना Margin Rate लगाकर sell करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है और अच्छा खासा कमीशन भी ले सकते है।
में आपको ये बात एक उदाहरण से समझता हुं ताकि आपको समझने में ज्यादा आसानी हो। मान ली जिये की आप vivo कम्पनी का कोई स्मार्ट phone sell करते है जिसकी कीमत 10,000 रुपे है जिस phone को sell करने पर आपको 10 % कमीशन मिलता है तो आपको 1 phone sell करने पर सीधा 1,000 रुपये का फायदा होगा।
इसी तरह आप आपके Social Media के माध्यम के जरिए इन phone के लिंक किसी ग्रुप में shere करके आसानी से 1 दिन के 10 से 20 phone को तो sell करवा सकते है। तो आप हर दिन के 10,000 से 20,000 तक इस app के जरिए product को sell करके ही कमा सकते है। आप इस app के जरिए जितने ज्यादा product sell करेंगे उतना जियादा मुनाफा कमायेगे इसी वजह से बहुत सारे लोगो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल बहुत ही बढ़िया तरीके से कर रहे है और अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे है और अपने product की sell भी बढ़ा रहे है।
Meesho App Company Details in Hindi
इस एप्लीकेशन को २०१५ में launch किया गया था जिसको launch विदित आत्रेय ने और उनके दोस्त संजीव बरनवाल ने मिलकर किया था जिनका मकसत था की छोटे से छोटी चीज को ग्राहक तक पोहचाना और वो भी कम से कम दाम के अंदर इसलिये उन्होंने निश्चय किया के Direct Company के product को Seller के माध्यम से सीधा ग्राहक तक पोहचायेंगे इसी लिए उन्होंने Meesho App launch किया जिस से product Direct लाभ customer ले सके और उसे ज्यादा दामन देना पड़े।
इस app के अंदर Amazon, Flipkart, Alibaba, Walmart जैसी कई बड़ी बड़ी Company's के बहुत सारे Electronics, Cosmetic जैसे बहुत सारे Product हर दिन Launch होते रहते है। जिन Product को आप अपने द्वारा Social Media Platform पर Promote करके आसानी से कुछ Commission आप भी पा सकते है। इसी तरह Commission के जरिए आप महीने के 10,000 से 20,000 हजार रूपए तक कमा सकते है।
इसी Product को Social Media के माध्यम के जरिए Share करने के बाद कोई भी ग्राहक इसे ख़रीद ना चाहेगा तो वे सीधा आप से contact करेगा आप customer के माँगे हुये आर्डर के मुताबिक उसे product देते है तो ग्राहक तक product पहुंच जाने के तुरंत १ सप्ताह के बाद आपको आपका commission अपने बैंक account में Meesho App की और से transfer कर दिया जायेगा।
Meesho App Par Order Kaise Karen?
Account Create हो जाने के बाद Meesho App से Order कैसे करते है चलिये इसके बारेमे जानते है।
अपने लिये याफिर किसी और के लिये कोयभी Product आप Order करन चाहते है। तो उस Product को Select करके उसकी रेटिंग और कुछ Details के बारेमे जानकारी हासिल करके Add To Card पर Click करना है जिस पर Click करते ही आपका Product Order हो जायेगा।
Meesho App ki Jankari in Hindi
मीशो बिज़नेस की जानकारी। इस एप्लीकेशन को developer ने एक business app की तरह ही बनाया है। इसलिये इस app का concept दूसरी online selling website के मुकाबले बहुत ही अलग है। अगर आप ज्यादातर Social Media platform जैसे की Whats App, Facebook, Instagram,Telegram पर active रहते है और आपके अच्छे ख़ासे friend और follower है तो आप इस एप्लीकेशन की मदद से अपना business बढ़ा सकते है और आसानी से महीने के 200 से 300 डालर तक कमाई कर सकते है।
इस एप्लीकेशन का concept बिलकुल ही Simple है। जैसे की एक दुकानदार अपना सामान wholesale के पास से खरीदते है फिर उसमे अपना पूरा ख़र्चा जोड़कर Re sellers के दाम से ग्राहकों को वापिस बेच देता हैं। और इसी तरह से उसे कुछ मुनाफ़ा मिलता है। इसी तरह आप भी इस एप्लीकेशन का अच्छी तरह से इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है। क्योंकि इस एप्लीकेशन पर मिलने वाले सभी product दूसरी एप्लीकेशन Amazon, India mart, Flipkart, Snap-deal के मुकाबले थोड़े कम दाम में मिलते है।
इसी वजह से company को बड़ी बड़ी deals यहाँ पर मिलती है और इसी कारण से आपको Meesho app के product बेचने पर अच्छा profit मिलता है।
आपका काम सिर्फ product को Meesho app के जरिए उपभोक्ता तक पहोचाना होता है उसके बाद उस product के कुछ प्रतिशत Payment, delivery, इत्यादि काम इस एप्लीकेशन का सिस्टम अपने आप करता है। बाद मे product से संबंधित Profit आपके account इस एप्लीकेशन का सिस्टम अपने आप डाल देता है। आप इस payment को YONO SBI Bankमें डाल सकते है। जो एक बहुत ही Secure app है।
Meesho App Kaise Use Kare? How to Use Meesho App
मीशो Application Use कैसे करे? आपको अगर ये नहीं मालूम है की Social Media के मध्यम से product को Resale कैसे करना है तो ये पोस्ट आपके लिये है। नीचे लिखे गए 5 Steps को पढ़कर आप समझ पायेंगे की Meesho app पर Social Media के जरिए अपने product को Resale कैसे करना है।
#Step 1: आपको पहले कोई एक Social Media को पसंद करना है। जो आपको सही लगे और जिसमे आपके friends, follower, और Subscriber अधिकतर हो उसी platform का उपयोग करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक आप अपने product के बारे मे Information दे सके।
#Step 2: अब एक platform पसंद करने के बाद आपको अपने चुनिन्दा product पर profit margin add करके list करना है।
#Step 3: product को list करने के बाद आपको अपने Social Media Platform के profile में इस product से संबंधित Information जैसे की price, advantages, photos, color, features, brand इत्यादि के बारे मे जानकारी देकर पोस्ट को publish करना है।
#Step 4: ऐसा करने से आपके साथ जुड़े हुये दूसरे users को आपके product के बारे मे पुरी जानकारी मिलेगी। जिसे के जरिए वह user उस product को खरीदने के लिए सीधा आपसे contact करेगा।
#Step 5: इसी तरह से आपके किसी भी product की successfully sale होने पर आपको Meesho App की तरफ से profit margin मिलता है जो सीधा आप अपने बैंक account में transfer कर सकते है।
एक और खास बात ये है की आपको अपनी selling के हिसाब से product की category पसंद करने का मौका मिलता है जिसे आप जिस प्रकार का चाहे उस प्रकार का product sell कर सकते है।
Meesho App Kahan Ka Hai?
Meesho App कहा का है यह आपको नहीं मालूम है तो में आपको बताना चाहुगा की Meesho App मूल India का Social Commerce Platform है। जिसकी शुरुआत IIT Delhi से Graduate दो Student Vidit Aatrey और Sanjeev Barnwal ने December 2015 में कीथी। Meesho App का Headquarter बेंगलुरु के अंदर स्थित है।
मीशो ऐप क्या सुरक्षित है?
आम तोर पर लोगो को अपनी मेहनत से कमाई हुये पैसों को खोने का डर रहता है। लेकिन आपको बिलकुल ही डरने की जरूरत नहीं है। क्योंकि Meesho App एक सुरक्षित और विश्वास पात्र platform है जिसमे आपको fraud होने की कोई आवश्यकता नहीं रहती है। साथ ही में ये एक social commerce platform है जो company के product को बेचने के लिये Re-sellers, Emerging Brands और Fresher को मदद करता है। इसकी funding की हम बात करे तो हाल ही में 70 million dollar की है Series C funding हुई है। जो बहुत ही ज्यादा है और business को बढ़ाने में बहुत ही उपयोगी साबित हुई है। ज्यादातर company का business तो Social Media के सहायता से ही बढ़ रहा है।
इस के अंदर बहुत सारी बड़ी बड़ी company ने अपना पैसा Invest किया है और funding में भी हिस्सा लिया है। इसी वजह से आप इस एप्लीकेशन पर पूरा भरोसा कर सकते है।
List of Meesho Investor Company
- RPS Ventures
- DST Partners
- SAIF Partners
- Venture Highway
- Sequoia India
- Ali son
- nova
- imperial
Conclusion
तो दोस्तों हमने इस पोस्ट में जाना की Meesho App Kya Hai? और Meesho App से क्या होता है? और हमने जाना की मीशो ऐप सुरक्षित ऐप है या नहीं और इस ऐप का क्या सिद्धांत है। इस ऐप से हमें कितना फायदा हो सकता है। ये सारी बातें हमने इस पोस्ट में जाना।
यह भी पढ़े: Jio Caller Tune Kaise Set Kare?तो दोस्तों में आशा करता हु की आपको मेरी पोस्ट पसंद आयी होगी और इस पोस्ट से कुछ अच्छा जानने को मिला होगा और आपको इससे कुछ फायदा मिला होगा। तो दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है तो आप मुझे Comment के जरिए पूछ सकते है। अपने अच्छे Comment लिखना ना भूलिए गा। धन्यवाद