Like App se Paise Kaise Kamaye?

इस Post में जानेंगे की Like App se Paise Kaise Kamaye Jate Hain और उन कमाऐ हुवे पैसे को हम लाइक ऐप से कैसे निकाले और like app की Withdrawal Limit क्या क्या है और जानेगे की पर वीडियो बनाकर कैसे पैसे कमाए जाता है

आपको में Like App से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बताऊगा जिसको जानकर आप कुछ Paise कमा सके और उन Paise को कैसे निकले? पर आपको जानना चाहिए की Like App Kya Hai? और इस Paisa Kamane Wali App का Use कैसे करते है। इसलीये में आपको भी बताना चाहता हु किस तरह से आप भी इन Paise Wala App का Use करके अच्छा Income कर सकते है इसलिए इस Post में जानेंगे की Like App se Paise Kaise Kamaye Jate Hain?

Like App se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों like app के जरिये हम बहोत पैसे कमा सकते है जो आप पर निर्भर करता है की आप कितनी महेनत करते है और किन किन माध्यमो का उपियोग करते है। like app से पैसा कमाने के लिए अगर आपको इन माध्यमो के बारे मे नहीं मालूम और आप इन माध्यमो का उपयोग किस तरीके से कर सकते है। आपको नहीं पता है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है।

आज में आपको ऐसे 6 माध्यमो के बारेमें बताऊगा जिसका उपियोग करके आप पैसे कमा सकते हो और कुछ माध्यम तो एसे है जहासे आप महीने की Fix income भी बन सकते है पर सबसे पहले आपको पता होना चाहिए की Like App se Paise Kaise Kamaye?

Like App me Hashtags लगाकर Paise Kaise Kamaye?

आप सभीको Hash Tags किया है और उसका इस्तेमाल किस तरहा से करते है येतो मालूम ही होंगा अगेर आपको नहीं मालूमहे तो में आपको बताता हु।

आप सभीने Likee App, Instagram, Facebook, Tik Tok, Twitter इसी तरह के कई और Social Media Platform पर आपने इस प्रकार के Hashtags को देखा होंगा जो आमतोर पर किसी भी वीडियो के निचे दिया जाता है जिससे हमें ये पता चलताहे की ये वीडियो किस category का है और इस वीडियो का creator कोन है और उसने इस वीडयो के जरिये लोगोको किया message दिया है। इन सभी बातो को हम Hashtag को पढकर जान सकते है। इसलिए Hashtag बहोत ही जरुरी है आप जभी भी कोई नया वीडियो उपलोड करे तो वीडियो के निचे Hash Tags लगाकर वीडियो का मकसत किया है वे लिखे ताकि लोग आपके वीडियो को अच्छी तरहसे समजसके अब आपको Hash Tags का मतलब पता चल गया होगा।

अब हम Hash Tags के जरिये किस तरहासे पेसे कमा सकते है वो जानेगे।

Hash Tags को Promote करके पैसे कमाए।

आपने Promote Word सुना होंगा और आपको इसके बारेमे पता भी होंगा लेकिन जिनको नहीं पता की वीडियो को Promote कैसे करते है और ऊससे किसको मूनाफा होता है।

तो पहेलेमें आपको बताना चाहूँगा की दुनियामे बहोतसारी ऐसी Company है जो अपनी नयी Product को Promote करने के लिए Social Media का सहारा लेती है। जिसमें वो नए Hash Tags के जरिये अपने Product को Promote करते है। जिससे उनके Product की Publicity हो और जियादा तर लोग इस Product को Purchase करे। और वे Company Hashtags उन्ही लोगो को लगाने के लिए कहते है जिन Creator की Fan Following Like App पर सबसे जियादा हो।

Hashtags पर ज्यादा Likes या फिर Comments पा कर पैसे कमाए।

आपको ये तो पता चलही गया होंगा की Company अपने Product को Promote किस तरीके से करती है। अब इनी Product के ऊपर जीसी भी Creator ने अच्छी वीडियो बनायीं होंगी और उस वीडियो पर जियादा Likes या फिर Comments आये होंगे उसे Company की तरफ से इनाम प्रदान किया जाता है जो आपको पैसे में भी मिल सकता है जेसेकी कार, स्पॉट बाइक धनरासी $ 100 से लेकर $1000 तक आप Gift के तोर पर जित सकते है।

New Hash Tags वाली video बनाकर पैसे कमाए।

इसी तरह Company अपने नए Products को बेचने के लिए हर हप्ते या फिर हर दिन नए Hashtags देती है जो इस Hashtags का इस्तेमाल करके अपने वीडियो के अंदर पहेले लगाकर Like पर Upload करता है और उसे जियादा Likes या फिर Comments मिलती है तो वे Creator बड़ा इनाम या फिर पैसे जित सकता है। Like App पर हर दिन कुछ नए #Hashtags निकालते रहतें हैं इसलिए New Hashtags को लगाने के लिए Competition जियादा रहेती है। आपको नई Hashtags वाली Video बनाकर सबसे पहेले Like पर Upload करनी है तो आप को इसके लिए New Hash Tags का पता लगाना होंगा जो कैसे लगते है।

New Hash Tags का पता केसे लगाऐ?

Hash Tags को अपनी वीडियो के अंदर लगाने के लिए भी कुछ नियम होते है जो आपको पहेले बतलाये जाते है उन्हें धियानसे पढियेगा।

जभी भी आप को अपनी नए वीडियो बनानी हो और उसके अंदर आपको नये Hashtags लगाना हो तो आप Google Search इंजनका उपियोग करके उसमे “Likee India” Page को Search करे और उसमे से आप अपने वीडियो के अनुसार Tags पसंद करसकते है। आप को यहापर बहोत सरे न्यू Tags मिलेगे लेकिन आप उसमेसे अपने वीडियो के अनुसार और सबसे ऊपर वाले तागे को पसंद करे और बादमे Submit के Option पे Click करे।

आप इस तरह से latest Hash Tags अपने वीडियो के अंदर लगा कर वीडियो को like app पर upload करके पैसा कमा सकते हे।

Like App me GoLive se Paise Kaise Kamaye?

अगर आप आसान तरिके से like app के अंदर पैसा कमाना चाहते है तो आप के लिए GoLive Option बहोत ही बढ़िया है। जिसमे आप लाइव आकर वीडियो बना सकते है और आपके सभी Followers को खुश करके उन से Gift ले सकते है और कुछ अच्छी Tips देकर उनसे कुछ पैसे भी Purchase कर सकते है और इनके बदले आपको कैशबैक ऐप जैसे अच्छे गिफ्ट्स ऑफर करता है।

लेकिन सभी यूजर के पास GoLive का option नहीं होता हे। किउ के ये option उन्ही लोगो को मिलता है जो पहेले like app के कुछ दिए गए task को पुराकरे ऊसके बाद ही उस यूजर को live आने के लिए like app की और से GoLive का option दिया जाता हे।

आपके पास जब GoLive का option आजाये तब आप लाइव आकर जेसे की मेने पहेले बताया वेसे आप अपने followers को खुस करके या फिर उनके लिए कोई अच्छा सा वीडियो बना कर उन्हें entertain कर सकते हो और साथ ही में वेलोग भी live आप को देख पाएगे और आपसे और आपके वीडियोसे खुसहो कर आपसे बात करेगे जियादा तर लोगोकी आप बातका वापिस जवाब नहींदे पाते है इस लिये आपको लोग खरीद कर gift भेजेगे ताकि आप ऊनके सवालों के जवाब पहेलेदे सके और आप उन गिफ्ट्स को वापिस पैसे में convert भी कर सकते है। इसीतरह आपकी Earning GoLive के उपियोग से start हो जाती हैं।

Creator Reward से पैसे कैसे कमाऐ?

इस features को हालहीमे like के अंदर दिया गयाहे जिसमे आप अपने follower के सामने GoLive के option के द्वारा लाइव वीडियो बनाकर उनको like के अंदर से नए नए gifts को खरीद ने के लिए आप उन्हें सलामस्वारा दे सकते है और इनी गिफ्ट्स की खरीदी पर आपको कूछ income like के द्वारा दी जायेगी।

Sponsorship लेकर Like App से पैसे केसे कमाऐ?

Products की Promotion करके और किसी भी अच्छे Products की Sponsorship लेकर आप Like App से पैसे कमा सकते है लेकिन Sponsorship लेने के लिए आपके पास जियादा Follower होने चाहिए तभी कोई Company अपने Brands की Promotion आपसे करवाती है।

इसलिए Company हरदिन एक ऐसे Popular Creator की तलास में रहती है जिसकी Fan Following हालही में बढ़ रहीहो और उसकी सभी वीडियो पर ढेर सारे Comment और Like आते हो।

आपकी Popularity को देखर कंपनी आपको Contact करती है और आपको उसके Product के ऊपर वीडियो बनाने को कहेती है जिसके बदले आप चाहे उतनी पैसे की Demand Company के Product के अनुसार वीडियो बना कर कर सकते है आपको Company के द्वारा कुछ Extra Income भी मिलेगे और इसी तरह से आपके वीडियो की Demand भी बढेगी।

सभी Famous Artist और Tik Tok App के Users इसी तरह Social Media पर किसी अच्छी Company के Products की Promotion करके अच्छा पैसा कमा रहे है।

YouTube Advertising के जरिये।

आप जो वीडियो Like पे बनाते है उनमे आपका कोई वीडियो अगर बहोत Viral हो जाता है तो उस वीडियो को Like Company YouTube Advertising के लिए उपियोग में लेता है और उसके लिए वो कुछ Income आपको भी देता है। जो दूसरी income के मुकाबले बहोत जियादा होती है और वो income आपको traffic के मुताबिक मिलती है जेसेकी आपकी वीडियो को किस देश के लोगोके द्वारा पसंद किया जा रहा है। उस हिसाब से आपको पैसे मिलते है।

Crown के जरिये Like App से पैसे कमाऐ।

इस ऐप के अंदर ये Feature बहोत ही बढ़िया और सानदार है क्योकि Crown आपको किसी और ऐप के अंदर नहीं मिलेगा। ये सिर्फ और सिर्फ Like App के अंदरही आपको दखने मिलेगा। आप सोच रहे होंगे की आखिरमें ये Crown है किया? तो इसके बारेमे में आपको पूरी जानकारी दूंगा जिससे आप तुरंत इस Application को use करना सुरु कर देगे।

दोस्तों अगर आप Like App का इस्तेमाल बहोत ही अच्छे तरीकेसे कर रहे है तो Like ने थोडेही दिन पहले Like पर बहोत ही अच्छा Performance देनेवाले Creators के लिए Like ने एक नया Feature Lunch किया है जिसमे आप Like के Official Member बन सकते है और जो अच्छा Creator होंगा उसे Official Member की पदवी मीलने के साथ Crown मिल जाता हे। जिसके जरिये वो एक निचिंत वेतन आपको हर महीने प्रदान करेगे।जिसको तिन हिसो में प्रदान किया गया है जेसे की।

K3 Crown

जिन जिन लोगो के पास K3 crown होता है उन्हें हर महीने एक Fix Amount Likee की तरफ से दिया जाता है। जेसेकी $50 (डॉलर) से $60 (डॉलर) तक की धनराशी हर Crown को आसानी से मिलजाती है। बहोत सारे एसे Creators है जिनके पास K3 Crown है और वे हर महीने इतनी Income तो कमाही लेते हे।

K2 Crown

जेसे K3 Crown जिन Creators के पास होता है वैसे ही कुछ Popular creators के पास K2 Crown भी होता है। जिसमे उनको K3 Crown के मुकाबले थोड़े जियादा पैसे मिलते है और इसे आप दूसरा Step भी कह सकते है।जिसमे आपको $250 (डॉलर) से $300 (डॉलर) तक धनराशी मिल जाती है। जो K3 Crown के मुकाबले थोड़ी जियादा है।

K1 Crown

आपको K1 Crown पाने के लिए बहोत ही जियादा महेनत करनी होगी जेसेकी नए Content पर हरदिन 10 से 15 वीडियो बनाकर अच्छे से उसके अंदर Edit करके और New Hashtags लगाकर like पे उपलोड करनी होंगी जिसे आपके जियादा से जियादा Followers बढ़ेंगे और Like App अपको K1 Crown देगा।

जिन लोगो के पास K1 Crown है वो हर महीने $400 (डॉलर) से लेकर $500 (डॉलर) तक आसानी से कमा लेते है और उन्हें ये पैसे Like की ओरसे हर हफ्ते मिलते रहते है। इस तरह Paisa Kamane Wali App से बहोत सारे लोग है जिनके बारेमें आपने YouTube , Facebook और दूसरी कई जगह पर देखा होंगा और सुनाभी होंगा।

वेसे कहा जाये तो K1 Crown कुछही लोगो को ही मिलता है। जिनकी Fan Following बहोत ही जियादा है। इसे पाने के लिए आपको बहोत सारी महेनत करनी पड़ेगी तभी आप इस मुकाम तक पहोच सकते है।

Contests में हिसा लेके पैसे केसे कमाऐ?

Like App पर हर दिन नए Company अलग तरह के Contests रखती है जिसकी जानकारी आपको Like App में Messages के द्वारा Dashboard के अंदर दी जाती है।

आपको अगर किसीभी Contests में हिस्सा लेना है तो आपको Company के Requirements यानिकी Product के हिसाब से एक बढ़िया वीडियो बनाकर उसी Company का नया Hashtag इस्तेमाल करके अच्छा सा Cover Title देकर वीडियो को Like पर Upload कर देना है। जेसेही आप इस Contests को पूरी तरह Complete कर हैं तो आपको Company और Like App के द्वारा इनाम दिया जाता है। जो इनाम पैसे भी हो सकते है याफिर कोइ बडासा Gift भी हो सकता है जिसेकी car, sport bike जेसे शानदार Gifts आपको मिल सकते है। Contest में हिस्सा लेंकर।

Video Share करके Like se Paise Kamaye।

Facebook पर वीडयो Share करके।

आप अपने Like पर उपलोड किये वीडियोका लिंक अपने Facebook page परभी दे सकते है और अपने like के वीडियो को Facebook पर Share करके वहासे Traffic Gain करके दोनों जगा से आप जैसे MPL App से पैसे कमाऐ उसी तरह से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

Instagram पर वीडयो Share करके।

आपने जो वीडयो Like App पर बनाई है। उन वीडियो को Instagram पर Share करके आप अपने Follower बढ़ा सकते हो। इसी तरह आप Like App पर पौपुलर होने लगेगे। और आपके Instagram के भी Follower Like App में जुड़ जायेगे और आपके बहोत सारे Fan बन जायेगे। बादमे आप Instagram पर सीधे कोई पोस्ट डालेगे तो लोग उन्हें देखनेके लिए बेक़रार रहे है और इस वजहसे आप उनहे कुछ नए नए tips और extra knowledge देकर आप उनसे कुछ charge ले सकते हे।

आप Instagram पर किसीभी product की Sponsorship भी ले सकते है। जिसके जरिये आप अच्छा पैसा बना सकते हैं।

Tik Tok पर वीडयो Share करके

आप सभी Tik Tok पर वीडयो बनाकर उसे Whats up पर तो जरुर Share करते ही होंगे इसी तरह आप अपने like app पर बनाए हुवे सभी वीडियोको Tik Tok पर भी Share कर सकते है और वहासे Sponsorship लेकर और अच्छेसे Hashtags का इस्तमाल करके पैसे कमा सकते है।

Like App se Paise Kaise Nikale?

आपको पता चल गया होंगा की Like App से आप किस तरह पैसे कमा सकते है। मगर आपको ये नहीं पता होंगा की Like app से कमाए हुवे Paise Kaise Nikale और पैसे निकल ने की Minimum Withdrawal Limit किया है तो दोस्तों में आपको बताना चाहूँगा की दुसरे ऐप के मुकाबले इसकी Minimum Withdrawal Limit $20 डॉलर ही है जबकि दुसरे ऐप की Minimum Withdrawal Limit $100 (डॉलर) सेभी जियादा होती है।

आपके Like Account पर $20 (डॉलर) की धनराशि है तो आप उसे अपने YONO SBI Mobile Banking App के Account में या दूसरे किसी Bank के Account में आसानी से Transfer कर सकते है। जो बहोत ही अच्छी बात है। आप सभीके लिए।

Conclusion

तो दोस्तों हमने इस Post में जाना की आप Like App se Paise Kaise Kamaye? और उन पैसे को कैसे निकाले और साथमे हमने जानकी Like ऐप का Withdraw Limit क्या है और हमने अच्छी तरह से समजा की Like App में किन तरीको से पैसे कमा सकते है। तो दोस्तों इससे हमने पता चलता है की like app एक अच्छी app है पैसे कमाने के लिए और आप इस ऐप का इस्तेमाल करके एक Handsome Amount में पैसे कमा सकते है।

तो दोस्तों में आशा करता हु की आपको मेरी ये post पसंद आयी होगी और आपको इस पोस्ट मेसे आपके जोभी सवाल थे उनका जवाब मिल गया होगा और फिरभी आपको अगर इस post से सबंधित या इस ऐप से सबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें Comment के जरिये पूछ सकते है। धन्यवाद

About the Author

Hi I am Founder and Technical Author of NowMing Blog. 📝Blogger📝|⚓Seafarer⚓|⚡Electrical Engineer⚡|🎧EDM_Fan🎧|♊️Gemini♊️|💲Crypto_Expert💲|🔣CodingLover🔣
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.