Like App Kya Hai? Like App par Video Kaise Banaye Jankari हिंदी में

आज हम जानकारी देंगे Like ऐप के बारेमे और हम जानेगे। Like App Kya Hai और Likee ऐप में कोनसे Effects है और वीडियो कैसे बनाएं लाइक ऐप पर या फिर Duet Video Kaise Banaye? लाइक ऐप में Mobile Number के बिना कैसे account बनाये और साथ मे जानेंगे Like App किसने बनाया और किस देश का है।

आज हम जानकारी देंगे Like ऐप के बारेमे और हम जानेगे। Like App Kya Hai और Video Kaise Banaye लाइक ऐप पर और लाइक ऐप में Account कैसे बनाएं और Like App se Paise Kaise Kamaye और साथ मे जानेंगे Like App किसने बनाया और किस देश का है। इस ऐप ऐसे क्या Features है जिसकी इसको India के अंदर सबसे ज्यादा Use किया जाता है जानिए लाईक ऐप का Review हिन्दी में।

Like App Kya Hai? Like App par Video Kaise Banaye Jankari हिंदी में

नमस्कार दोस्तों आज में आप सभीको जिस एप्प के बारेमे जानकारी देने वाला हू उसके बारेमे आपने YouTube, Facebook, Tik Tok App या Instagram पर और ऐसी तरह कई Social Media Platform पर आपने लाइक ऐप की बहुत सारी Funny Videos, Dialogue Videos और Dancing Videos देखि होंगी। साथ में उसके विज्ञापन को भी देखा होंगा।

आजकल Like App का ज्यादा इस्तेमाल करके कई लोगो ने अपने Fans और नाम कमा लिया है और वे इस ऐप के जरिये Social Media पर ज्यादा Follower बना रहै है। साथ ही में अच्छा पैसा भी कमा रहै है। अगर आप भी इस तरह से अपना नाम और Fans कमाने के साथ कुछ पैसा भी कमाना चाहते है तो आप सभी को इस Like App के बारे में पूरी जानकारी में आपको दूँगा जिससे आप Like App का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करके आगे बढ़ सके और अच्छी वीडियो बना कर लोगो को Entertain कर सके और साथ ही में पैसा भी कमा सके।

मुझे एसा लगता है आपके दीमाग में अभी बहोत सारे सवाल होंगे Like App को लेकर जैसे की इस एप्लीकेशन को Install कैसे करे? लाइक ऐप पर account kaise banaye और इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल किस तरह से करे। Like App par Video Kaise Banaye?

Superpowers और Magic Effects जैसे Features का इस्तेमाल किस तरह से करते है। Like App पर Fresh Effect कैसे लगाये या फिर 3D Background कैसे लगाये? लाइक ऐप पर लाइक कैसे बढ़ाये। लाइक ऐप से paise kaise kamaye जा सकते है। इस ऐप के इन सभी सवालों की जानकारी में आपको देने वाला हुं तो आप मेरी इस पोस्ट को बेहतर तरीके से समझ सके और यह पोस्ट आपके लिए ज्यादा उपयोगी साबित हो। इसके लिए में पूरी कोशिश करूगा।

Like App Kya Hai?

Amazing Video Making App, Short Video Creating App, Live Streaming App, Magic App इसी तरह से कई नाम से माने जाने वाले App का हकीक़त में नाम Like App है। जिसकी popularity इतनी बढ़ गई है की लोग अपने उपयोग के तौर पर इस एप्लीकेशन का नाम बताते है। क्योंकि इसमें कई सारे New Features दिए गए है। जो Tik Tok App, Vigo app, 4Fun, VidMate App और कई सारी दूसरे App के मुकाबले बहुत ही अच्छे साबित हो रहा है और सरल है और साथ में आप इसका इस्तेमाल IOS और Android Device के अंदर भी कर सकते है।

आप इस एप्लीकेशन का उपयोग करके अच्छे वीडियो बना सकते है। नए Content पर Bollywood Actors के बोले गए Dialogues पर लिपशिंग करके। Song पर वौइस् ओवर करके। किसी Video पर Acting करके। 3D Dimension के साथ और Amazing Features के साथ।

बाद मे आप उस वीडियो को Social Media पर Share कर सकते है। जिस से आपकी वीडियो बहुत जियादा Viral होंगी और आपकी Fan Following भी बहुत ज्यादा बढ़ेगी। जिसके जरिए आप हाल ही में ज्यादा Fan बनाने वाले Mr Faisu, Jannat Zubair, Riyaz और Timnawab की तरह आप भी नाम और Fans हासिल कर सकते है।और उनके साथ Collaboration करने का मौका आप पा सकते है और आप अपनी Creativity पूरी दुनिया को दिखा सकते है। अब आपको पता चल गया होंगी की Like App Kya Hai और इसका इस्तेमाल करके आप क्या कर सकते है।

Like App को 10 से भी ज्यादा भाषा में लौंच किया गया है। जिससे सभी देशवासियों इस एप्लीकेशन का उपयोग करके आगे बढ़ सके। इस App को अब तक 15 Million से भी ज्यादा लोगो ने इस्तेमाल किया है और दूसरे देश के मुकाबले India के अंदर इस एप्लीकेशन का Use ज्यादा हो रहा है। क्योंकि India के अंदर मेगा स्टार भी इस App का इस्तेमाल करके वीडियो बना रहे है और लोगो के दिलो मे अच्छी यादें और अच्छी आदत डाल रह है। इसी वजह से Like App इंडिया के अंदर और दूसरे देश के अंदर ज्यादा लोग पसंद करते है और इस पर वीडियो बनाकर Upload करते रहते है।

Like App को Short Video Creating App कहा जाता है। क्योंकि इस App का इस्तेमाल हम 5 Seconds से 5 Minutes तक की Video बनाने के लिए कर सकते है। इसीलिए इसे लोग Short Video Creating App भी कहते है।

Like App par Magic Video Kaise Banaye - Step by Step

मेरे ख्याल से आपने Social Media पर वीडियो तो बनाए ही होंगे । तो दोस्तों आपके लिए इस लाइक एप्लीकेशन पर वीडियो बनानी आसान हो जाएगा क्योंकि इस ऐप में कुछ ही ऐसे Features और Effects है जो आपको चलाने में थोड़ी दिक्कत होंगी पर आप इस पोस्ट को पढ कर आसानी से कर पायेंगे और बहुत ही शानदार वीडियो बना पाएँगे।

आपको अपनी वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले इस App को Open करना है। खोलने के बाद आपको इसके अंदर दिए गए Video Icon पर Click करना है। जैसे ही आप Video Icon पर Click करेंगे तो आपको Effects के Options दिखाई देंगे।

उनके Effects के Options बारे मे में आपको बारीकी से Step by Step समजाऊंगा जिससे आप और भी बेहतर Effects अपने वीडियो को दे सकते है और एक बेहतर Content बनाकर लोगो हो दिल जित सकते है।

First Select Music

इस Option के जरिए आप अपने बनाए हुये वीडियो के अंदर या फिर इस Option में से चुने हुये किसी Music पर आप Voice Over Video इत्यादि और किसी प्रकार आप Sound Effect डालना चाहते है तो वो भी आप इस Select Music के Option का उपयोग करके अपने वीडियो को और भी बेहतर Edit कर सकते है और अच्छे से अच्छा Sound डालकर लोगो को मोहित कर सकते है उन मे ख़ुशियाँ बाँट सकते है।

आमतौर पर इस तरह का Option पर भी है ठीक वैसे ही आप Sound Effect आपके Video के अंदर डाल सकते है जैसे की आप पर करते है।

Shoot Raw Video

आपने इस एप्लीकेशन को हाल ही में शुरु किया है और अगर आप पहले वीडियो बना रह है यदि आप इस ऐप का कई दिनों से उपयोग कर रहा है और आप कोई New Content पर अच्छा सा वीडियो बनाना चाहते है तो फिर आप इस Shoot First Option का चुनाव करे। जैसे के जरिए आप अपनी Latest वीडियो upload कर सकते है।

अगर आप कोई नए वीडियो बना रहे है तो आपको पहले video icon बटन पर Hold रखना पड़ता है जबतक की वीडियो पूरी तरह से ना बन जाए। आप जब अपनी न्यू वीडियो बना रहा हो तो Button को Hold कीजिए और Video Icon से मत हटाएगा वरना आपकी वीडियो पूरी नहीं बन पायेंगे बीच मे ही Stop हो जाएगी।

Select Video From Album

आप ने कोई वीडियो पहले से shout की हुवी है और वो वीडियो को आप ने अपने फ़ोन या लेपटोप के अंदर Save कर के राखी हुवी है और उसे आप उपलोड करना चाहते है तो आप from album option का उपयोग कर के अपनी Gallery में मौजूद Video को Choose करके आसानी से Upload कर सकते हैं।

Add Effect in Video

दोस्तों आपभी अपनी वीडियोको Creative बनाना चाहते है और अपनी वीडियो को Pro Edit करना चाहते है तो आपके लिए like app के ये सभी Effect बहोत ही महत्वपूर्ण साबित होगे जिसकी मदद से आप अपनी वीडयो को शानदार बना सके और जियादा Viral करके अपने followers बढ़ा सके।

Time Effect

आप सभीने देखा होंगाकी हालही मे Slow Motion और New Location वाले वीडियो जियादा Trend में चल रहै है। जिसमे हम अलग अलग जगह पर अपना Video Shoot करके बहैतर वीडियो बना सकते है और इसके लिए आपको 1 साथी की जरुरत होती है जो आपका वीडियो Start और बिच बिच में Pause करता रहै मगर आप अकेले ही अपना वीडियो किसी जगह पे अलग अलग Location में Shoot करना चाहते है तो आपके लिए Time Effect का Option बहोत ही महैत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

आप Time Effect के जरिये आपकी वीडियोको औरभी जियादा Creative बना सकते है। क्योकि आप अपने फ़ोन को किसीभी जगह पर Hold करके Time Effect Option का उपियोग करके New Location पर आसानिसे वीडियो बना सकते है और आपको किसी Photographer या फिर किसी और इंसान की जरूरत नहीं रहैगी और आपका खर्चा कम हो जायेगा और आप अपनी इच्छा के अनुसार वीडियो बना पाएगे।

Beauty Effect

इस Effect का उपयोग बहुत ही Common हो चुका है। क्योंकि आजकल सभी Mobile Phone के अंदर Face Beauty का Option दिया जाता है जिसके जरिए आप अपने Face को थोड़ा Dark से White में Convert कर सकते है। जिससे आपकी वीडियो में या फोटो के अंदर आपके Original Face के मुकाबले कई ज्यादा White नजर आयेगा। जिससे औरभी बहैतर बनाने के लिए आप Best Photo Editing Apps का इस्तेमाल कर सकते है और अपने Face को Beautiful बना सकते है।

Speed Effect

अगर आपका वीडियो बहत ही लंबा है या फीर बिच में थोडा Boring बना है या फिर आप अपने वीडियो को थोडा Creative बनाना चाहते है तो आप इस Speed Option के जरिये अपने वीडियो को Slow Motion या Fast Motion भी कर सकते है। जिससे आपकी वीडियो औरभी शानदार हो जायेगी और लोगो को बहोत ही जियादा पसंद आयेगी।

Shipping Magic Effect

ये Effect इस like app के लिए बहोत ही महैत्वपूर्ण है। क्योकि इस Shipping Magic Option के उपियोगसे आप अपनि लबाई को कम या फिर जियादा कर सकते है। साथमें आप दुबले पतले भी हो सकते है। इस Shipping Magic Effect का इस्तेमाल सही तरीके से करके आप अपनी वीडियो को ओर भी Effective और Creative बना सकते है।

Superpower Effect

आप इस Superpower Effect के उपयोग से अपने Record किये हुवे वीडियो में कुछ New Effect डाल सकते है और Superpower Effect की मदद से अपनि वीडियो को Magic Video बना सकते है। बाद में आपको इस Option के अंदर ही एक और Option मेलेगा जिसके जरिये आप अपने वीडियो के अंदर New Features डाल सकते है और अपने वीडियो को बहैतर तरीके से Edit कर सकते है।

4D Magic Effect

ईस 4D Magic Effect की मदद से आप अपने वीडियो को Effective बना सकते है। जेसेकी आप अपने वीडियो को Slow Motion में Convert करना, विडियोको Rewind करना और कई तरह के Magic Effect आप इस 4D Magic Option के जरिये अपने वीडियो के अंदर कर सकते है।

Face Stickers Effect

आप इस Face Stickers Effect के जरिये अपने चहैरेको जैसे चाहै वैसे बना सकते हो New Face Stickers Option का इस्तेमाल करके जेसेकी हाल ही में एक Face App आयी है जिसमें लोग अपने बुढ़ापे में कैसे देखेगे उस तरह की फोटो देख सकते है। वेसे ही आप Face Stickers का इस्तेमाल करके किसी भी तरह की सकल आप बना सकते है और किसीको भी हँसा सकते है। आप इस ऐप का इस्तेमाल अपने वीडियो को बनाने के वखत जेसा वीडियो बनाना आप चाहै उस प्रकार से Face Stickers का इस्तेमाल कर सकते है।

Music Magic Effect

आप इस Music Magic के Effect के जरिये अपने बनाये हुवे वीडियो के अंदर आपके Sound को दुसरो की आवाज में Transfer कर सकते हो। जिसमें आपको बहोत सारी बहतरीन आवाजे मिल जाएगी जेसेकी Talking Tom की आवाज, बिग बी की आवाज और आपके चहिते स्टार की आवाज भी आप डाल सकते है अपने वीडियो के अंदर और अपने वीडियो को बहोत जियादा मजेदार बना सकते है।

Dialogue Acting Effect

जेसेही आप Dialogue Acting Effect का Option पसंद करते है। तो आपको हालही के दौर मे हुवे Popular Dialogue की List मिलेगी जिसे पसंद करके आप अपने फ़ोन याफिर Camera के जरिये Video Shoot कर सकते है। जिसमे आपको सिर्फ बोले गये Dialogue पर वौइस् ओवर ही करनी है। अगर आप अपने चुनिन्दा dialogue यानिकी आपके पसंद्गिता एक्टर के Dialogue पर वौइस् ओवर करना चाहते है या फिर उनके बोले गए Dialogue पर Mimicry करना चाहते है तो आप वोभी कर सकते है। इसी तरह आप जिस प्रकार का वीडियो बनाना चाहते है वैसा वीडियो बना सकते है और लोगो को Entertain कर सकते है।

Upload Your Video

जब आपकी वीडियो पूरी तरहसे Edit और Effective हो जाये बादमे आप Upload Option के जरिये अपनी वीडियो को Like App पर Upload कर सकते है।

Publish Your Video

जब आपकी वीडियो Edit हो जाये और सही तरीके से Upload हो जाये बाद में आप Publish के Option को Click करके आप अपनी वीडियो को Publish कर सकते है और अपने Social Media पर Share भी कर सकते है।

Like App me Duet Video Kaise Banaye?

आपने ऐसी वीडियो बहोत सारी देखि होगी जिसमे कोय Super Star के साथ कोई आम इंसान किसी प्रकार की Comedy, वौइस् ओवर, Singing या फिर Dancing करता हुवा आपको दिखाय देगा।

अगर आप किसी Superstar या फिर अपने किसी पसंदगी के Crater के साथ अपनी Duet Video बनाना चाहते है तो आप किसी दुसरे वीडियो को सुरु करके उसके Right वाले Three dots (...) पर क्लीक करे बादमे आपके सामने कुछ Option खूलेंगे जिसमे आपको Duet Video का Option भी दिया होंगा जिसका उपियोग करके आप अपने चहिते Crater के साथ अपना Duet Video बनाना सकते है।

जिस में आपको दो Screen देखने को मिलेगी। हम इस वीडियो के साथ साथ Sticker भी लगा सकते है।

जब हमारी Duet Video बन जाये तब हम इसमें #Hashtag लगाकर अपना या फिर अपने पसंदगी का Actor या फिर Creator का नाम लिख सकते है।

और इस तरह से आपकी Duet Video Complete होती है और बाद में आपको उसे Upload करके Publish करना होता है।

Like App Kaha ka Hai? Kis Country ka Hai?

कुछ ही लोग ऐसे है जिन्हें ये नहीं मालूम की like app kaha ka hai और like app kis country ka hai? लेकिन इस पोस्ट के अंदर में आपको सब कुछ बताऊंगा like app के बारे मे. तो इस पोस्ट को अनंत तक पढिए गा।

likee app का Previously नाम (LIKE) है. लेकिन इस एप्लीकेशन की लोकप्रियता बढ़ने की वजह से इस app को सभी लोग likee के नाम से ही जानते है। likee app एक तरह का short video creation और sharing platform है। जो की सिंगापुर में स्थित है। जिसका मुख्य उपदेश यही था की हर इंसान अपने amazing videos बना सके और अपने कुछ यादगार लम्हा को record कर सके और दूसरे लोगो को दिखा सके।

likee app को आप अपने Android और IOS system के अंदर आसानी से चला सकते है. इस एप्लीकेशन को July 2017 में BIGO Company के द्वारा शुरू किया गया था।

इस एप्लीकेशन के अंदर आपको बहुत सारे special effects देखने को मिलेंगे और नये नये feature भी जैसे।

  • 4D Magic
  • video shooting
  • Dynamic Stickers
  • Select music
  • Shoot first
  • Face stickers
  • Music magic
  • Dialogue acting
  • Photo Editor

जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी वीडियो को और भी Creative बना सकते है।

2019 में November मास की शुरुआत में India के अंदर इस एप्लीकेशन के उपयोग करता 90.8 million तक बढ़ चुके थे. जैसे India के सभी लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल अपने दैनिक जीवन में करने लगे हो।

likee app दुनिया का short video creation app है जिस का उपयोग कई सारे देश के लोग अपने जीवन में entertain करने के लिये कर रहे है।

मुझे ख़ुशी है की likee app का इस्तेमाल करे हर कोई मूल्यवान और दिलचस्प खोजों का पता लगाने के साथ साथ एक व्यापक दुनिया का आनंद ले सकता है।

अब आपको पता चल ही गया होगा की like app kaha ka hai और like app kis country ka hai? लेकिन आप कुछ और जानकारी लेना चाहते है likee app के बारे मे तो आप हमें comment करके बता सकते है।

Like App par Account Kaise Banaye?

आप Like App के New Features के बारे मे जानकर Likee App पे वीडियो बनाना चाहते है तो आप इस App को पहले Install करना है। बाद मे आप इसमें अपना Account बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकते है। आपको अपना New Account बनाने के लिए कौन सी Details Fill UP करनी होंगी उसके बारे मे में आपको जानकारी दूँगा जिसे आप अपना Official Account Likee पर बना सके।

इस App को Install कर लेने के बाद जब आप इसे पहेली बार Open करेंगे तो सबसे पहले आपको Language Select का Option आपको पहले दिखाई देगा जिसपर Click करके आपको जो Language आती है वह पसंद करनी है। बाद मे नीचे Confirm का Option दिया होगा उस पर Click करना है।

आपको Next Option Create Account का मिलेगा जिसमे आपको दो Option मिलेंगे।

  1. Facebook Account
  2. Google Account

अगर आपका पहले से ही Facebook और Google पर Account है तो आपको इन मे से किसी एक Option के ऊपर Click करना है और Sign Up या Login with Phone का Option मिल जायेगा जिसपर Click करके आपको अपना 10 अंक का Phone Number लिखना होगा थोड़ी ही देर में आपको Likee App के द्वारा एक OTP भेजा जायेगा वो OTP को लिख कर Enter करते ही आपका New Account Create हो जायेगा और आप इस App का इस्तेमाल करके नए वीडियो बना सकते है।

Like App पर Mobile Number के बिना अकाउंट कैसे बनाये?

बहोत सारे लोग अपना Phone Number Social Media पर लिखने से डरते है क्योंकि कोई उनके Phone Number का इस्तेमाल करके उन्हें परेशान न करे। या फिर गलत इस्तेमाल ना करे। इस लिए वे अपना Phone Number डालकर अपना Account नहीं बनाना चाहैगे इसीलिए आप Likee पर अपना Phone Number लिखे बिना दुसरे तरीके से अपना Account बना सकते है।

आपका Facebook या फिर Google पे Account तो पहले सेही होंगा तो आप Direct Login with Facebook या Log in with Google कर सकते है। जिसे आपको अपना Phone Number डालना नहीं पड़ेगा और आपका जो Facebook Profile होंगा वही आपको दिखेगा बाद मे आप Likee App में Login का Option मिल जायेगा जिसको पसंद करते ही आपका Account Create हो जायेगा।

Conclusion

तो दोस्तों हमने ये Post में जाना की Like App Kya Hai और Like App par Video Kaise Banaye? और Like App Kis Country ne Banaya Hai? ये सब जानकारी हमने इस post से लिए और साथ मे हमने जाना की लाइक ऐप में हम कैसे Account बना सकते है बिना Mobile Number के। और हाँ साथ ही हमने Like App के सारे Effects के बारे में भी जाना। इन सब Features को देख कर हम ये कह सकते है की लाइक ऐप Short Video बनाने के लिए एक Best App है।

तो दोस्तों में आशा करता हु की आपको मेरी ये post अच्छी लगी होगी और आपने इस post से कुछ जानकारी प्राप्त किए होगी। में ऐसी ही Post मेरे NowMing Blog पे Share करता हु। तो अगर आपको इस Post से संबंधित या इस App से संबंधित कोई सवाल है तो आप हमें Comment के जरिये पूछ सकते है। मेरी Post को पूरी पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

About the Author

Hi I am Founder and Technical Author of NowMing Blog. 📝Blogger📝|⚓Seafarer⚓|⚡Electrical Engineer⚡|🎧EDM_Fan🎧|♊️Gemini♊️|💲Crypto_Expert💲|🔣CodingLover🔣
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.