Healofy App Review in Hindi

Healofy App का Review जानिए in Hindi और इस Pregnancy App को क्यों indian women app कहा जाता है इस ऐप के बारे में सारी जानकारी जानेगे हिन्दी में।

Healofy App का Review जानिए in Hindi और इस Pregnancy App को क्यों indian women app कहा जाता है इस ऐप की सब details जानेगे हिन्दी में दोस्तों आपको शायद ही पता होंगा इस application के बारे में जिसको india में बनाया गया है और इस app का पूरा नाम Indian Women App: Healofy या Healofy - Parenting Baby care & Pregnancy Tips App है।

Healofy App Review in Hindi

Healofy App क्या है इससे क्या होता है?

Healofy एक मोबाइल Application है जिससे Pregnant महिला को इस app की मदद से अपने बेबी की care कैसे करे। उनके 9 महीने की pregnancy के समय में उन्हें क्या ख्याल रखना चाहिए। महिला को अपने pregnancy के दोहरान क्या खाना चाहिए। महिला को कोनसे Yoga करने चाहिए जिससे उनकी fitness और बेबी की helth अच्छी रहे। इन सभी चीज़ो के बारेमे Healofy app Pregnant महिला को मदद करता है।

यह भी पढ़िए: Pocket FM - FM Radio App का Review

Healofy app के जरिये pregnant woman को 1 से 9 महीने तक कौन सी सावधानी बरतनी है उसके बारे में जानकारी दिए गई है साथ में अपने होने वाले बेबी का ख्याल किस तरह से रखना है उसके बारे में पूरी जानकारी दिए गई है इसलिए Healofy App एक उपयोगी Application है सभी pregnant woman के लिए जो बेबी को जन्म देने वाली है।

Healofy App को कैसे इस्तेमाल करे?

आपके phone के अंदर Healofy app जब install हो जाये तब आपको अपनी language select करनी है जो आप अच्छी तरह से पढ़ सकते हो और समज सकते हो बाद में next button पे click करे। बाद में थोड़ी देर के बाद App के अंदर से हमसे कुछ सवाल किये जाये गए जैसे की

  • Who are you?
  • What is your work?
  • You do workout daily?

इस तरह से आपको सवाल पूछे जाये गए क्योकि वे जान सके की आप baby के Parents है या आप खुद Pregnant women है या फिर family planning कर रहे है। आप अपने बेबी के health के लिए क्या Exercise करते है और किया diet लेते है। ये सारी information आपसे लेने के बाद आपसे health से सबंधित topic के बारे में बताया जायेगा।

यह भी पढ़िए: Bolo App क्या है?

आपको Healofy App के अंदर एक Pregnant से सबंधित option मिलेगा जिस पर अगर आप click करते हो तो आपको अपनी last period details के बारे में information देनी होंगी। ये information देने के बाद आप दूसरे option पर click करके दूसरे menu में जा सकते है।

अगर आप अपने baby के health के लिए daily update लेना चाहते है तो इसका भी solution है इस application के अंदर। आप अपना email id डालकर direct login कर सकते है। जिसके जरिये आपके baby से सबंधित सभी information आपको मिलती रहेगी। जिसमे आप जान सकते है की किस तरह से आपको अपने baby का ख्याल रखना है।

अगर आपको कोई जानकारी लेनी हो तो आप daily tips, Q /A और chatting करके भी ले सकते है अपने email के जरिये।

Healofy App में कौन से Feature है?

Helofy app के अंदर सबसे बेहतरीन information और कई ऐसे Feature दिए गए है जिसका इस्तेमाल करके आप अच्छे Parents बन सकते है। क्या आप How to Use Where is My Train App के बारेमे जानना चाहते है? अगर कोई pregnant है और वो Healofy app के Feature का इस्तेमाल कर रहे है तो ये ऐप उनको weekly baby की growth और health के बारे में information देता रहेगा। जैसे की

  • हफ्ते में baby कितना बड़ा हुवा है।
  • Pregnant woman को क्या खाना चाहिए और baby के लिए क्या करना चाहिए ये।
  • Pregnant woman को किन तरह की Exercise करने की आवश्यकता है।
  • 1 से 3 महीने और 3 से 6 महीने क्या करना है और किस तरह से अपना ख्याल रखना है।
  • 6 से 9 महीने में कौन से medical checkup करवाने है।
  • आखिर के 2 महीने में क्या खाना है और क्या नहीं खाना।
  • अगर किसी महिला का पहले से ही baby हे तो उसकी care किस तरह से रखनी है।

सभी इनफार्मेशन आपको मिलती रहेंगी. आप Healofy app के Q/A में Pregnancy से सबंधित अपनी problem या सवाल को लेकर बातचित भी कर सकते है chatting के द्वारा और अपना सुझाव भी दे सकते है।

यह भी पढ़िए: Google Find My Device app क्या है?

इस app का सबसे बढ़िया feature ये हे की यहाँ पर doctor हर समय आपके लिए live रहते है और आपको अच्छा सुझाव भी देते है। अगर आप अपनी problem share करते है तो आपको वे बहेतर सुझाव देना उनका नैतिक काम समजते है और ये सुझाव वे आपको बिलकुल ही मुफ्त में देते है।

आप इसी तरह महिला में आने वाली नै खुशियों को बरक़रार रखना चाहते है और अपनी wife और आपके आने वाले baby के लिए आप पूरी तरह जिम्मेदारी निभाना चाहते है तो Healofy app के Feature आपको हमेशा मददगार साबित होंगे।

Conclusion

तो दोस्तों हमने ये post से जाना की Healofy app से आप अपने baby को और अपनी wife को भविष्य में आने वाले सभी pregnancy से सबंधित सवालो या मुश्केली को इस ऐप की मदद से Solve कर सकते है और इस app की मदद से अपनी Pregnent wife या बच्चे को care करने के अच्छे suggestion पा सकते है और उन्हें अच्छी तरह से care कर सकते है।

यह भी पढ़िए: Groww App Review

तो दोस्तों में आशा करता हु की आपको मेरी ये post पसंद आयी होगी और आपको कुछ नया जान्ने को मिला होगा। अगर आपको इस post से सबंधित या इस app से सबंधित कोईभी सवाल है तो आप हमें Comment के जरिये पूछ सकते है। आपको मेरी post पढ़ने के लिए और अपना कीमती समय देने के लिए आपका धन्यवाद।

About the Author

Hi I am Founder and Technical Author of NowMing Blog. 📝Blogger📝|⚓Seafarer⚓|⚡Electrical Engineer⚡|🎧EDM_Fan🎧|♊️Gemini♊️|💲Crypto_Expert💲|🔣CodingLover🔣
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.