Hago App Kya Hai? Hago App se Paise Kaise Kamaye?

इस Post में जानकारी और Review देंगे हगो गेम के बारे में और जानेंगे hago app kya hai? और hago app se paise kaise kamaye? और कमाए हुवे paise को kaise nikale? और इस गेम को कैसे use करे या khela jata hai? सब जानेंगे हिन्दी में।

इस Post में जानकारी और Review देंगे हगो गेम के बारे में जानेंगे Hago App Kya Hai? और Hago App Se Paise Kaise Kamaye? और कमाए हुवे Paise को Kaise Nikale? और इस गेम को कैसे Use करे या कैसे Khela Jata Hai? सब जानेंगे हिन्दी में। दोस्तों हगो ऐप एक तरह का गेम ऐप है। जिसमे आप Game Khel Kar Paytm Cash कमा सकते है। इस Paise Kamane Wala Game के बारे में जानने के लिए Post को पूरा पढ़िए।

Hago App se Paise Kaise Kamaye?

दोस्तों में आज आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देने वाला हुं जिस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप कई तरह के Game खेल सकते है और साथ ही पैसे भी कमा सकते है। जिस एप्लीकेशन की में बात कर रहा हूँ उस एप्लीकेशन का नाम HAGO App है।

आज में आप को HAGO app के बारे में पुरी जानकारी दूँगा जिसकी मदद से आप HAGO App का इस्तेमाल ठीक तरह से कर सके और पैसे कमा सके।

हम ज्यादातर अपना Free समय Game खेलने में लगाते है। क्योंकि ज्यादातर लोगो को यह मानना है की किसी भी प्रकार की Game खेलने से आपका दिमाग तेज़ होता है और पूर्ण रूप से स्थिर होता है इसलिये हम अपना Free Time Game खेलने में निकाल देते है। कुछ ही लोग ऐसे होगें जो Game खेलना पसंद नहीं करते होंगे। लेकिन आजकल पूरी दुनिया के अंदर 80% लोग अपना Free Time गेम खेलने में निकाल देते है। क्योंकि उनका दिमाग Game खेलने से हरदम Fresh रहता है इसलिए वे ऐसे एप्लीकेशन की तलाश में रहते है। जिससे वे Game खेलने के साथ साथ कुछ पैसा भी कमा सके तो आपके लिए HAGO app एक बेहतरीन एप्लीकेशन है पर उससे पहले आपको जान लेना चाहिए की Hago App Kya Hai?

HAGO app को July 2018 में HAGO SINGAPORE PTE. LTD के द्वारा बनाया गया है। जिसका मकसद लोगो के अंदर खुशी या पैदा करना है। Mini Game खेलने के साथ साथ लोगो को Better Entertainment देने का है और इसी तरह से दुनिया के सभी लोगो को ज्यादा से ज्यादा Entertain करना है। जिससे सभी लोग इस एप्लीकेशन का उपयोग करके अपने सारे दुःख दर्द भुलाकर खुश हो सके।

इस ऐप की और एक खास बात ये है की आपको इसके अंदर हर तरह की Game खेलने को मिलेगी जैसे की जासूसी से संबंधित, व्यापार, Kids, Mind Game और आप Game खेलने के साथ साथ आप अपने क़रीबी दोस्त के साथ या फिर दूर के रिश्तेदार के साथ Chatting भी कर सकते हो साथ ही में आप कोई नया दोस्त बनाना चाहते है तो वो भी आप बना सकते है। बहुत सारे लोगो ने HAGO App का इस्तेमाल करके Best Friend बनाई है और हर रोज़ नए दोस्त बनाकर उनके साथ बात करते है। आमतौर पर सभी इस ऐप का इस्तेमाल इसी Features की वजह से करते है।

Hago App Kya Hai?

आपने HAGO app के बारेमें विज्ञापनों YouTube, Tik Tok App और बहुत सारी जगह पर कही बार देखा होगा और सुना भी होगा की HAGO App एक तरह का Gaming Platform है जहाँ पर आप तरह तरह की game खेलकर पैसे कमा सकते है जैसे MPL Game से पैसे कमाई। इस game को आप अपने आसपास के लोगो के साथ Relatives या Personal Friends के साथ और Stranger के साथ भी खेल सकते है। उनके साथ आप Game खेलते खेलते Chatting भी कर सकते है यही इस Game की खास बात है। जो आपको शायद नहीं मालूम होंगी। इस App की दूसरी खास बात ये भी है की आप Game खेलते वक्त दुनिया के किसी भी कोने मे बैठकर Game खेल रहे लोगो के साथ Live बात कर सकते है और Game का मज़ा ले सकते है।

HAGO App Android और IOS दोनों के लिए उपलब्ध है। HAGO App की Size 41 MB है और इसे 4.6 की Review Rating अब तक दी गयी है जो मेरे ख्याल से बहुत ही अच्छी Rating है। Play Store पर 100 मिलियन से भी ज्यादातर लोगो ने इस Gaming App को पसंद किया है। इसी वजह से ये Game App इतना Popular होता जा रहा है की ज्यादा Trending में हो गया हैं ये App आपको App Store और Play Store दोनों Platform पर मौजूद मिलेगा आप जहाँ से चाहे वहाँ से इस App को अपने Phone में Install कर सकते है। क्योंकि Hago Gaming app Feature में ज्यादा से ज्यादा लोगो को पसंद आने वाला है।

इस App का नाम संक्षिप्त रूप से Have A Good One है जो आमतौर पर कही लोगो को नहीं पता होगा। इस App को कुछ लोग Social Gaming App के नाम से भी ज्यादातर जानते है। क्योंकि जैसे हम Social Media पर किसी की लिखी हुई पोस्ट या फिर Comment पर हम अपनी राय देते है या फिर हम भी उस पोस्ट पर Comment करते है कई बार उस पोस्ट को Share भी करते है इसी तरह आप इस ऐप पर Game खेलते खेलते भी कर सकते है। इसी वजह से कई लोग इस App को Social Gaming App और Online Gaming Platform के नाम से जानते है।

List of Hago Games

  • Knife Hit
  • Fruit Chop
  • Carom
  • Ludo
  • 8 Ball Pool
  • Airline Tycoon
  • Soccer
  • Fruit Master
  • Gold Miner
  • Virus War
  • Cut The Rope
  • Hungry Frog
  • Color Spin
  • Helix Tower
  • Wild Motor Bike
  • Spinning Top
  • Pro Thrower
  • Rainbow Bowling
  • Hit And Dodge
  • Clash Of Clan
  • Pirates Coming
  • Music Rush
  • Sheep & Puzzle
  • Sheep Fight

और भी बहुत सारी Game है जो आप को Online HAGO Games पर मिल जाएगी। आप इन सभी Game को Single या फिर Multiplayer के साथ भी खेल सकते है। आप जब इस App को पहेली बार Open करेंगे तो आपको Stranger Matching मिलता है और आपको Stranger के साथ शुरुआत में game खेलना पड़ता है। आपको उसके साथ Game खेलकर अच्छा लगे तो आप उसे Friend Request भेजकर अपना दोस्त बना सकते है। फिर जब चाहे तब आप उसके साथ Game खेलने का लुप्त उठा सकते है। इसी तरह आप नए दोस्त बनाकर उनके साथ आप अपनी पसंद गी का Game खेल सकते हैं।

Hago App Kaise Chalate Hai?

Hago App चलाने के लिए आपको अपने Phone के अंदर पहले इस App को Open करके Login करना है। आप Login 3 तरीके से कर सकते है।

  1. Facebook Account के जरिए।
  2. Google Account के जरिए।
  3. Mobile नंबर के जरिए।

इनमें जो तरीका आपको सही लगे उसमे से आप Login कर सकते है। मगर आप Login करने के लिए Mobile नंबर का उपयोग करते है। तो आपको अपने Phone में एक OTP दिया जायेगा जिससे आपको Verify करना होगा आपका OTP Verify हो जाने के बाद तुरंत ही आपका Hago App के अंदर Login Complete हो जायेगा बाद मे आपसे कुछ Permission माँगी जाएगी जिसको आप Allow या फिर Deny कर सकते हो।

आपके पास से सिर्फ और सिर्फ Photo, Media, SD Files, Gallery और Google Location को Access करने के लिये ही Permission माँगी जाती है। जिसको आप Allow करते है तो आपको Hago App के सभी Features का उपयोग करने को मिलेगा Deny करने से आपको कुछ Features का उपयोग करने को नहीं मिलेगा।

Hago App के अंदर Left Side में आपको Profile का Option मिलेगा जिसमे जाकर आपको अपनी पूरी Information डालना होगी। जैसे की

  • Name
  • Profile Pic
  • Best Game
  • DOB
  • Place
  • Country
  • Gender

इन Information के जरिए आपके साथ Game खेलने के लिए और Live Game खेलकर Chatting करने के लिये आपके चुने गए दोस्त आएँगे। अगर आप नए Friend बनाना चाहते है तो आप को Hago App के अंदर Right Side में Select New Friend का Option मिल जायेगा जिसे आप अपने आसपास रहने वाले Best Friend के साथ Live Game खेलते हुये Chat कर सकते है।

Personal Chat Room

आप अगर अपने किसी Close Friend या फिर कुछ चुनिंदा लोगो के साथ ही अगर Chatting करना चाहते है तो आपको इस App के अंदर Personal Chat Room का option भी दिया जाता है। जिसके जरिए आप अपना Chat Room Create के आप अपने चुनिंदा लोगो के साथ Live Hosting या फिर Chatting और अपने नए Friend को Invite करके उनके साथ आप Voice Chat भी कर सकते है। आप अपने Favorite Creator को Follow भी कर सकते है उनके साथ Inbox पर बात कर सकते है। दूसरी एप्लीकेशन के अंदर आपको इसी तरह का Feature शायद ही देखने को मिलेगा जो इस एप्लीकेशन की खास बात है।

ऊपर बताई गई सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपको Games की लिस्ट देखने को मिलेगी जिसमे से अपनी पसंद गी का गेम Select करके उसे आप खेल सकते है।

Hago App se Paise Kaise Kamaye?

Hago App से पैसे कमाने के कई तरीके है लेकिन में जिन जिन तरीकों के बारे मे अच्छी तरह से जनता हुं में आपको सिर्फ उन्ही तरीकों के बारे मे अच्छे से बताएगा।

इसी तरह और भी तरीके है Game खेलकर पैसे कमाने के लिए लेकिन में आपको इन 8 बेहतरीन तरीके के बारे मे पूरी जानकारी दूँगा जिसका इस्तेमाल करके आप भी कुछ पैसे कमा सके। इसलिये आपको बताना चाहूँगा की Hago App से पैसे कमाने के लिये सबसे ज़रुरी चीज है वो है Coins जिसके भी पास ज्यादा से ज्यादा Coins होगें वही ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा पाएगा ।इसी लिए आपको ज्यादा से ज्यादा Coins इक्कठा करने होगें। बाद मे आप इस Coins को पैसों में बदल सकते है जो बिलकुल आसान है।

Hago App में Login करके Paise Kaise Kamaye।

जब आप इस App को पहेली बार अपने Phone में Install करके फिर Login करेंगे तो आपको इसके बदले मे 500 Coins Free में मिलेंगे Game खेलने के लिए। आप इन Coins की मदद से अपने दोस्तों के साथ Game खेलकर अधिक पैसे जीत सकते है।

Hago Contests से Paise Kamaye।

हर दिन इस App पर नए नए Contests चलते रहते है जिनमे आप Participant कर सकते है। जिस Contests में आपको हिस्सा लेने के लिए पहले कुछ Coins जमा करने होते है बाद मे आपको बेहतरीन Game खेलने का मौका मिलता है जब आप Game जीत जाते है तो आपने जीते हुये बहुत सारे Coins वापस मिलते है। आप ने Giveaway Competition के अंदर हिस्सा लिया ही होगा अगर नहीं लिया है तो ज़रुर हिस्सा ले क्योंकि Giveaway Competition के अंदर हिस्सा लेने से आपके Point ज्यादा बढ़ते है और आपको इस वजह से Coin भी ज्यादा मिलते है।

Coin Exchange करके Paise Kamaye।

आपने जीते हुये Coins को आप अपने दोस्तों के साथ Exchange करके उनके पास से पैसे ले सकते है। क्योंकि ज्यादातर लोगो को गेम खेलना नहीं आता है तो वह अपने सारे Coin हार जाते है आप उन्हें Coin देने के बदले में कुछ पैसे ले सकते है जैसा की आपने Like App se Paise Kamaye के लिए किया होगा। उसी तरह आप भी अपने किसी दोस्त के साथ Coin को Exchange करके पैसे बना सकते है।

Hago Game Jit kar Paytm Cash Kamaye।

आप ज्यादा से ज्यादा Game खेलकर और उन मे जीत कर बहुत सारे Paytm Cash बना सकते है। आपको बहोत सारे एसे Game इस App के अंदर देखने को मिलेंगे जिनमे आप अपने दोस्तों के साथ और Stranger के साथ खेलकर बहोत ही ज्यादा Coins जीत सकते है। बहुत सारे एसे भी Game है जिनको जितने पर आपको 100 या फिर उसे भी अधिक Coin मिलते है ।आप छोटी से छोटी Game खेलकर भी हर दिन 1200 से लेकर 1500 तक के Coins आसानी से जीत सकते हो।

Friend Request भेजकर पैसे कैसे कमाई।

आपको अगर किसी एक Game को खेलना बहुत ही पसंद है तो आप उस Game को अपने Friends के साथ खेलने के लिए उसे Friend Request भेजकर उसके साथ Game खेल सकते है और अपने Coins को बढ़ा सकते है।

आप अगर अपने Friends को या फिर Family Member को पहेली बार Hago App का Join Link भेजे है तो आपको उसके Minimum Redeem 25 Rs मिलते है और हर User को मेले पैसे को वो एक ही Mobile Phone Numberके द्वारा निकाल सकता है।

Share कर के पैसे कमाई।

इस App को Share करके बदले में आपको 10 से 50 Coins मिलते है ।इसी लिये आप इसे अपने सभी Friends और Relative को ये App Share करके Coins ले सकते है। और इन सभी Coinsसे आप अपने Phone का Recharge भी कर सकते है।

Coin बेच कर पैसे कमाई।

जैसा की मैने पहले बताया वैसे ही आप अपने जीते हुये Coins को बेच भी सकते हो मगर आपके पास से ये Coins को वही खरीदे गा जिसके पास कोई Coins बचा नहीं होगा ।और जिसको बड़ी बड़ी Game खेलनी होंगी, वही लोग आपके पास से Coins ख़रीदे और उसके बदले में आप चाहे इतने पैसे उनसे ले सकते है।

Gift से पैसे कमाई।

जब भी आप Game जीतते है या Live Chatting करते तो उसके बदले आपको ढेर सारे Coins तो मिलते ही है लेकिन उसके साथ साथ आपको कुछ Gifts भी मिलते है जिन्हें आप बेच भी सकते है और उन Gift के बदले पैसे भी ले सकते है। इसी तरह से आप जान गई होंगे की Hago App se Paise Kaise Kamaye?

Hago App se Paise Kaise Nikale?

Hago App से पैसे निकाल ने के कई तरीके है जिनमे से में आपको बेहतर तरीके के बारे में बताउं गा जिसकी मदद से आप आसानी से अपना पैसा Transfer कर सके या निकल सके।

ऐसे बहुत सारे Source है जहाँ से आप Hago App से जिता हुआ सारा पैसा निकाल सकते है। लेकिन मेरी नजर में ये 3 Platform बहुत ही बढ़िया है जिनकी मदद से आप अपने पैसे तुरंत Transfer और Withdraw कर सकते है या फिर आप आपने पैसा Best Money Manager Apps में Transfer कर सकते है जिससे आपके पैसे ज्यादा Safe रहे।

Hago App से आप कम से कम 25 रूपए तक और ज्यादा से ज्यादा Unlimited पैसे निकाल सकते है। इसलिये सबसे पहले आपको Hago App के अंदर अपने Garden में जाकर Right Corner पर अपनी जमा राशि को देखना है। आपके Paytm Wallet में 25 रूपए अधिक धनराशि है तो आप अपने पैसे Play & Earn Free Paytm Cash के जरिए Withdraw Button पर Click करके निकाल सकते है और ये पैसे आप अपने एक ही Mobile Phone Number के जरिए निकाल सकते हो।

आपको अपने पैसे ज्यादा से ज्यादा 20 से 30 दीन मे आपके Account में जमा हो जायेंगे इस तरह आप अपने पैसे आसानी से निकाल सकते है।

Conclusion

तो दोस्तों हमने इस Post में Hago App के Review से जाना की Hago App Kya Hai? और हम Hago App se Paise Kaise Kamaye? और हम हगो ऐप में कैसे Games खेल कर पैसा जित सकते है। ये सब बाते हमने इस पोस्ट में जानी और ये भी जाना की हम अपने पैसे कैसे निकल सकते है Hago App में। और साथ में ये जाना की हम हगो ऐप का कैसे Use करके कैसे पैसे कमा सकते है।

तो दोस्तों में आशा करता हुं की आपको मेरी ये Post पसंद आयी होगी और आपको पता चला होगा की Hago App se Paise Kaise Kamaye? तो दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या फिर Hago App से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें Comment के जरिए पूछ सकते है। धन्यवाद

About the Author

Hi I am Founder and Technical Author of NowMing Blog. 📝Blogger📝|⚓Seafarer⚓|⚡Electrical Engineer⚡|🎧EDM_Fan🎧|♊️Gemini♊️|💲Crypto_Expert💲|🔣CodingLover🔣
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.