नमस्कार दोस्तों आज हम Zomato App का Review देने वाले हे हिंदी में. जिसमे हम बतायेगे की zomato app क्यों Best Food Delivery App हे इंडिया में। इंडिया में रहने वाला हर कोई इंसान अपनी पसंद का खाने का सोखिन होता हे. ऐसे ही खानेवालों के सोख को पूरा करने के लिए और उनके घर बेठे बढ़िया से बढ़िया खाना फाइव स्टार होटल का आप अपने घर पर जब चाहे तब order कर सकता हे बस एक click से ही.

तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हे आप सभी लोगो के चहिते app zomato के बारे में की किस तरह से सुरु हुवा एक foodiebay website सब लोगो का इतना चाहीता zomato app बना और इंडिया के 24 से भी ज्यादा states के अंदर भी ये आसानी से एक घर से दूसरे घर मे food delivery करता हे।
Zomato Food Delivery App का निर्माण कैसे हुवा?
आप सभी को मालूम हे की इंडिया के अंदर लोग खाने के बहोत हे सोखिन माने जाते हे। इसी खाने को पाने के लिए वे कहीभी जा सकते हे यानि की किसी दूर restaurant में या फिर दूर होटल तक जाने के लिए तैयार हे. इन्ही आदतों की वजसे उनका कीमती समय बर्बाद भी होता हे और साथ ही में travaling का खर्चा भी बढ़ जाता हे.
खाने का सोख रखने वाले लोगो की सभी परेशानियों से उलझने के लिए इंडिया में दिल्ली के अंदर रह ने वाले दीपिंदर गोयल और पंकज चड्ढा नाम के लड़को ने एक multi million company की सुरुआत की जिस कंपनी को आज हम सभी zomato के नाम से जानते हे.
Zomato Company के Owner के बारेमे।
दीपेंदर गोयल और पंकज चड्डा दोनों बचपन के दोस्त थे उन्होंने IIT दिल्ली (Indian institute of technology) से अपना graduation complete किया बादमे साथ ही में एक ब्रांड और कंपनी के अंदर दोनों ने job सुरु किया और अब वो Zomato Company के मालिक हे.
यह भी पढ़िए: Groww App Review
एक दिन वो restaurant में खाना खाने के लिए गए तभी उन्हों ने देखा की लोग अपना कीमती समय restaurant के अंदर जाकर उसका menu देखने में ही निकाल देते हे।
इसी कीमती समय को घटाने करने के लिए दीपिंदर के दिमाग में एक ख्याल आया की क्यों न कुछ ऐसा किया जाये की लोगो को बहार किसी restaurant में जाकर उसके menu को देखने में ही अपने टाइम waste ना करना पड़े.
Foodiebay Site कैसे बना?
लोगो को होने वाली दिकतो को समज कर दीपिंदर और उनके दोस्त पंकज ने एक website बनाया जिसके अंदर basic अपने आस-पास के सभी restaurant का menu card available होता था.
इसी तरह से सभी लोग अपने नजदीकी restaurant के available खाने और उसकी कीमत के बारेमे सभी जानकारी को आसानी से online website के जरिये देख सकते थे.
उन्हों ने अपने foodiebay(dot)com website पर एक रेटिंग का भी option दिया था। जिसके जरिये हम पता लगा सके की कोनसा restaurant बहोत ही बढ़िया service दे रहा हे और कोनसा हमारे लिए बहेतर हे इन सभी के बारे में लोग आसानी से एक website की मदद से जानने लगे.
यह भी पढ़िए: YONO SBI App Review
वेबसाइट के सुरवती दोरमे तो दिल्ली के आस-पास रहने वाले लोग ही इसका फायदा बहोत ही अच्छे तरीके से ले रहे थे लेकिन थोड़े हे दिनों में इस website के user इतने बढ़ गए की ये इतना पॉपुलर हो गया की दिल्ली से लेकर मुंबई और कोलकाता तक लोग इसको जानने लगे.
ज्यादा यूजर इस लिए बढे क्यों के लोगो का टाइम spend जो पहले होता था वो अब कम हो गया इस website की वजह से इस लिए लोगो का बहोत प्यार मिलने के कारण आज इंडिया के 24 राज्य से भी ज्यादा राज्य के अंदर इसका इस्तेमाल लोग अपनी पसंदगी के restaurant से खाना order करने के लिए कर रहे हे.
कैसे एक Simple Food Delivery App इतना लोकप्रिय बना?
जब ये website इतना लोकप्रिय होने लगा तभी दोनों दोस्तों ने अपने खुद के दम पर बिना किसी funding के अपने business को आगे बढ़ाते गए.
जो मंजिलो को पाने की चाहत रखते हे वो दुसरो की मदद का इंतजार नहीं कर ते वह खुद की मदद करने में विश्वास रखते हे।
इसी तरह से वो सभी restaurant के बारे में लोगो को information देने लगे और restaurant की सारी सुविधा को दिखा कर लोगो का भरोसा जीतते गए इस तरह से उनका business बहोत ही ज्यादा बढने लगा। इसी तरह देखते ही देखते ये App पूरी इंडिया के अंदर फेल गया.
Company ने Foodiebay से Zomato नाम क्यों बदला?
समय के साथ ही जैसे लोग foodiebay को जानने लगे तो उन्हों ने उसका नाम poodiebay से बदल दिया. क्योंकी ये नाम ऑनलाइन कंपनी Ebay से मिलता जुलता था और वे ये नहीं चाहते थे की कोई इन दोनों website से confused हो.
यह भी पढ़िए: Tik Tok क्या हे
इसलिए उन्हों ने 2010 में foodiebay का नाम बदल कर Zomato रख दिया। इस तरह का नाम रखने का उनका कोई खास मतलब तो नहीं था लेकिन वो ऐसा नाम रखना चाहते थे की जो आसा न तरीके से बोला जा सके तो वैसे ही उन्होंने Tomato से Zomato कर दिया जिसे लोग आसानी से याद रख सकते हे।
Zomato कैसे जुडता हे Restaurants से?
तेज़ी से बढ़ रहे इस दोर को देख कर menu card से सीधा restaurant के साथ Zomato को connect कर दिया। इसी वजह से पहले लोग सिर्फ मनु देखा सकते थे अब वो अपने पसंदगी का खाना order भी कर सकते हे.
जब चाहे तब लोग अपना पसंदगी का खाना order कर सकते हे अपने घर पर और उन्हें home delivery के पेसे भी नहीं देने होंगे। इसी तरह से zomato ने हर food प्रेमी का जीवन बहोत ही आसान कर दिया हे वो जब चाहे जहा चाहे अपना खाना order कर सकता हे.
Zomato Funding कैसे हुवा?
2011 के अंदर zomato इंडिया के दूसरे राज्यो में भी बढ़ने लगा। इसी तरह से किसी भी business को बढ़ने के लिए funding की जरुरत होती हे। तो उन्हों ने भी funding की तलाश सुरु कर दिए.
कुछ समय बाद naukri(dot)com के founder sabey v. chandani को इस app के बारे में पता चला और उन्हें ये भी मालूम हुवा की इस app को बढ़ने के लिए funding की जरुरत हे तो उन्हों ने 1 million की funding दिए और इसी तरह से कई लोग आगे आये और उन्हों ने ज्यादा से ज्यादा funding दिए.
जिन्ही लोगो ने इसके अंदर funding कियी उन लोगो ने आगे चल कर बहोत ही अच्छा मुनाफा कमाया हे.
Zomato की Shopping दूसरे product की shopping का अंतर?
इस technology के बढ़ते दौर में सभी चीज़ो को आसान कर दिया हे। जैसे की हम सभी ने product shopping के लिए Amazon और flipkart जैसे App का इस्तेमाल करना आसान और बढ़िया हे। उसी तरह से आखिर कार Zomato ने भी अपनी food delivery करके हमारे पास कई तरह के स्वादिस्ट भोजन खाने वाले लोगो के लिए रास्ता ढूंढ ही लिया।
यह भी पढ़िए: Tinder क्या है?
अब हम जिस तरह से online shopping किया करते थे उसी तरह अब हम अपने चहिते restaurant से खाना order कर सकते हे वो भी अपने घर पर ही बैठे बैठे.
ये App किसके लिए ज्यादा उपयोगी हे?
- जो भी लोग घर पे अकेले रहते हे उनके लिए ये बहोत हे उपयोगी हे.
- जो लोग जॉब करते हे और थके-हारे घर पर आते हे फिर खाना बनाते बनाते थक जाते हे उन सभी के लिए ये बहोत ही बढ़िया App हे.
- जिनके घर पे बहोत ही सरे महेमान आये हे और सभी के लिए अलग अलग खाना बनाने की जरुरत नहीं हे आप online order कर सकते हे.
- बुजुर्ग आदमी के लिए ये बहोत ही बढ़िया app हे.
- जो अपने हाथो से खाना नहीं बना सकते हे वो भी अपना पसंदगी का खाना order कर सकते हे.
- इसी तरह से आप जब चाहो जहा चाहो जैसा चाहो जितना चाहो उतना खाना आर्डर कर सकते हे Zomato के मदद से.
इसी लिए ये इंडिया का ओने ऑफ़ थे बेस्ट फ़ूड डिलीवरी अप्प मन जाता हे. हालही के दौर में ऐसे कई लोग हे कई तरह तरह का खाना टेस्ट करना बहोत ही अच्छा लगता हे। उसके लिए उन्हें हररोज नई menu मिले खाने के लिए और वे अपना पसंदगी का खाना खा सके ऐसे लोगो के लिए ये app बहोत ही महत्वपूर्ण साबित हुवा हे.
Conclusion
सो इस पोस्ट में मेने आपको बताया की Zomato App की शुरुआत कैसे हुई और Zomato App को किसने बनाया Zomato App का आईडिया कैसे दिमाग में आया और Zomato का नाम कैसे चेंज हुवा.
इस पोस्ट में मेने आपने review दिया हे की आप zomato app से अपने resturant का खाना order कर सकते हे और zomato app कैसे काम करता हे। तो में आशा करता हु की आपको मेरी पोस्ट पसंद आयी होगी और आपने इसे अच्छे से पढ़ा होगा और इसे समझा होगा.
यह भी पढ़िए: How to Use Where is My Train App
और अगर आपको इस पोस्ट के बारेमे कोई प्रश्न हे तो आप हमें comment box में comment करके पूछ सकते हे। या फिर आप अपना review दे सकते हे zomato app के बारे में और उनकी service के बारेमे। हमारी पोस्ट को पूरी पढ़ने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ रहे.