नमस्कार दोस्तों तो आज हम बात करेंगे Tik Tok क्या है और जिसके बारे में आप बहुत कुछ जानते होंगे और हर रोज़ इसका इस्तेमाल करते होगें लेकिन आपको ये नहीं मालूम होगा की इस app को बनाया क्यों और किन लोगो ने बनाया था.

तो आज में आप को TikTok के बनने से ले के इस के market shares 75 million से भी ज्यादा capital income के सफर के से किया क्या आप Best Cashback Apps in India के बारेमे जानना चाहते है? और सारी दुनिया के social network पर कैसे अपनी एक अनोखी पहचान बना ली और सभी creators के दिलो में अपनी जगा बना ली जिसने कई लोगो को सिर्फ 1 साल के अंदर star बना दिया और उन सभी लोगो ने tik tok creation के ज़रिये कई सारी income भी generate की है इन सभी facts के बारे में आप सभी को भी में इस पोस्ट में बताएँगे।
Tik Tok App Kya Hai? - What is Tik Tok in Hindi
India के अंदर जियादातर लोग Tik Tok App के बारेमे तो जानते ही है लेकिन आपको Tik Tok App Kya Hai Hindi Mai? इसके बारेमे नहीं पता है तो में आपको बताना चाहुगा की Tik Tok एक तरह का Short Video Making App है जिसके अंदर आप Comedy Video, Lip sing Video और Talented Video बना कर Upload कर सकते है।
Tik Tok App को बहोत सारे लोग Short Video App के नामसे जानते है इसलिये कुछ लोगो को Tik Tok App क्या है यह नहीं मालूम होता है। लेकिन अब आपको पता चल चूका होंगा की Tik Tok App का इस्तमाल करके आप क्या क्या कर सकते है। यह बहोत ही अच्छा Social Media Platform है। जो आजकल सभी Country के अंदर बहोत ही Popular App बन चूका है।
Tik Tok Ka Pura Naam Kya Hai? - What is Full Form Of Tik Tok?
क्या है Tik Tok App का पूरा नाम? जियादातर लोगो को नहीं पता इसलिये आज में आपको बताना चाहुगा की Tik Tok शब्द चीन से आया हुवा है। जिसका मतलब हिन्दीमे “अपना दिन बनाओ“ है। जिसे Vibrating Sound Transcription App भी कहा जाता है। पूर्व के देशो में इस App का अर्थ “Make Your Day” निकलता है। अब आपको Tik Tok App का Full Form क्या है यह पता चल चूका होगा।
आप कुछ और Details Tik Tok App के बारेमे जानना चाहते है तो हमें Comment करके जरुर बताये।
Tik Tok Ka Purana Naam Kya Hai?
Tik Tok App का पुराना नाम क्या है अगर आप को नहीं मालूम तो में आपको बताना चाहुगा की Tik Tok App का पुराना नाम Musical.ly हुवा करता था। फिर इस App को चीन की एक बड़ी Company ByteDance ने November 2017 में तकरीबन 1 अरब Dollar देकर इस App को खरीदा और इसका नाम बदल कर Tik Tok App रख दिया गया।
Tik Tok Ka Malik Kaun Hai?
सभी लोगो के मनमे यही सवाल है की इतने Popular App Tik Tok का मालिक कोन है और यह App किस देश का है। Tik Tok App का मालिक हालही में ByteDance है जो चाइना की सबसे बड़ी Tech Company में से एक है। जिसकी Market Cap 75$ Billion Dollar सेभी अधिक है। Tik Tok App 2017 में तक़रीबन 5 साल पहले alex zhu और luyu yang ने बना या था उसे बनाने से पहले सोचा की हम लोगो को education देने के लिए एक मुफ्त का app बनाते है। जिसके जरिये सभी ज़रूरतमंद लोग आराम से अपने घर पर बैठ कर फ्री मुफ्त में ज्ञान ले सके।
यह भी पढ़िए: How to Use Where is My Train App
कई देशों में आप तो जानते है की लोगो ने education system को सिर्फ और सिर्फ business बना दिया है और वो सिर्फ अपनी कमाई करते है education देने के बहाने. इसलिए alex zhu और luyu yang ने इस free education app को बनाना के बारे मे सोचा.
Tik Tok Kis Desh Ka Hai?
Tik Tok China की ByteDance Company के द्वारा Lunch की गयी Application है। जिसकी वजह से यह एक चाइनिस App है।
लेकिन 2020 में India ने 59 Apps के साथ साथ Tik Tok App को भी Ban करदिया है। क्योकि India के अंदर रहने वाले सभी लोगो के डेटा को इन 59 App के द्वारा चौरी किया जा रहा था यानीकी User Privacy के बहोत सारे सवाल खडे हो रहे थे जो India के लिए बहोत ही खतरनाक साबित हो सकता था।
अब Tik Tok App को America (USA) के अंदर भी Ban करने की तयारी की जारही है और USA ने ByteDance Company को यह कहा है की अगर आप Tik Tok App को USA के अंदर Ban करना नहीं चाहते है तो आप Tik Tok को App को America की किसीभी Company को Sell कर सकते है। क्योकि हालही में बहोत सारी USA की बड़ी Tech Giant Company Microsoft, Micro Blogging Platform Twitter जेसी कयी सारी Company है जो इस App को खरीद ना चाहती है। अब आने वाले Time में पता चलेगा की Tik Tok Ban होता है की इसे USA की कोय Company खरीद लेती है।
TikTok App की शुरुआत कैसे हुई?
जब भी alex zhu और luyu yang ने free education app बनाने के बारे मे सोचा था तभी उन्होंने पता लगा लिया था की education पे जो content बन रहे है। जो creators है वो बहुत ही लम्बे लम्बे videos बनाते है जिस वजह से कई लोग पूरा video देख नहीं सकते और पूरी जानकारी नहीं ले सकते है।
जब app creator ने app को बनाना शुरु किया तभी उन्हे छोटे content बनाने के बारे मे सोचा जिस से सिर्फ और सिर्फ 4 minutes से 6 minutes के अंदर आसानी से लोग देख सके और समझ सके. जिस के अंदर गणित, विज्ञान और जियोग्राफी जैसे कई विषय को सिर्फ 4 या 6 minutes के अंदर लोग समझ सके।
यह भी पढ़िए: Best Photo Editing Apps
सभी बातों को सोच और समझ लेने के बाद alex zhu और luyu yang ने अपने products को 3.5 लाख INR में बनाया और market के अंदर lunch भी कर दिया लेकिन कुछ महीनों के बाद यानि की 6 - 7 महीने के बाद पता चला की उनका ये product market के अंदर नहीं चला रहा और विफल हो गया जिसके बहुत सारे कारण थे।
TikTok app को दूसरी बार किस Concept पर बनाया?
जब भी उनको मालूम हुवा की उनका Product publish नहीं हो पाया यानि market के अंदर लोगो ने बहुत ज्यादा पसंद नहीं किया तो बाद मे उन्होंने ध्यान दिया और इस के बारे मे आराम से बेठ कर के सोचना शुरु करदिया।
तभी उनको सारी research करने के बाद पता चला की हमने जो 4 से 6 minutes के video के बारे मे सोचा था वो काफी नहीं है क्योकी एक video को समझ ने के लिए और उसे बनाने के लिए camera, animation Tools जैसी कई चीज़े चाहिए जिससे हम एक बेहतर video बना सकते है।
लेकिन दिक्कत ये थी की हर कोई creator के पास और शिक्षक के पास इतना वक्त नहीं था की वो 3 से 4 minutes के video के लिए इतना समय दे सके इसी वजह से लोगो ने इस product को इतना इस्तेमाल नहीं किया और ये market में नहीं चला और विफल हो गया।
यह भी पढ़िए: Tinder क्या है? Tinder का इस्तेमाल कैसे होता है?
इसलिए TikTok developers ने दिमाग लगाया फिर से इस app को बेहतर बनाने के लिए सभी idea का इस्तेमाल किया और आखिर में सोचा की लोग सिर्फ 15 seconds से 1 minute तक ही वीडियो बना सके और उसमे सरे tools मिल सके जिनकी उनको जरुरत हे इन सभी tools के एक ही app मिला कर फिर से उन्होंने इस product को 2014 में लॉन्च किया और इस का नाम Musicly रख दिया. जिस app को सभी लोगो ने बहुत ही पसंद किया और बहुत ही share किया.
TikTok app global market में कैसे Add हुवा?
जो app education लेने के लिए बनता उसके अंदर लोग अपना पर्सनल knowledge भी शेयर करने लगे और लोगो को सीखा ने लगे इसी वजह से musically app में संगीत के साथ लोग videos बनाने लगे जो बहुत लोगो ने पसंद किया. जब की उस दोहरान global market के अंदर snapchat का भी बहुत ही प्रभाव था। जिसमे सिर्फ लोग filter और features की वजह से बहुत ही पसंद करते थे। dubsmash(dot)com भी तभी बहुत ही बढ़िया features दे रहा था जिसको लास्ट में Facebook ने ख़रीद लिया इसी तरह सभी app दूसरी business companies ने अपना market बढ़ाने के लिए ख़रीद ने लगे थे।
आखिर का Tik Tok कैसे बना?
Musicly के बढ़ रहे viwer से और उसकी बढ़ रही market value देख कर चीन की कंपनी ByteDance ने नवंबर 2017 में 1 billion की capital income देकर musicly को ख़रीद लिया और Chinese market के अंदर वो बहुत ही मशहूर हुवा musicly नाम से।
यह भी पढ़िए: YONO SBI App Review
जब चीन की byteDance कंपनी ने musically app को chinese market में से international market में लाने के बारे में सोचा तभी उन्हो ने musicly और byteDance को मिलाकर उसका का नाम TIK TOK रख दिया और इसी तरह से एक educational app international market में आकर 80 million dollar का app बन गया है।
Tik Tok कैसे revenue generate करता है?
जब भी कोई नई user TikTok App को install करता है और इसका इस्तेमाल करता है तब
- In app purchase.
- Funding.
- Camping.
जैसे कई रास्तो से वो revenue generate करते है।
Conclusion:
तो दोस्तों आप सभी को tik tok app के केसे बना और value addition कया होता है। ये सभी के बारेमे जानकारी देना मुझे बहेतर लगा इसी लिए में ने आपको इस app के बारेमे मुझे जितनी भी जानकारी थी उतनी आप सभी दोस्तों को के साथ share करके अच्छा लगा.
यह भी पढ़िऐ: Zomato Reviews
एक बात और कहना चाहता हु दोस्तों की इस तरह की कोय भी application आप इस्तेमाल करते है तो आपको ख्याल रखना चाहिए की ये application आपको experience या knowledge provide करती ये तो ठीक है। लेकिन कोई भी application अगर आपका समय बर्बाद कर रही है आपके लक्ष्य के साथ जुडी नहीं है जो आप करना चाहते है उसके साथ इसका कोई contribution नहीं है जिससे आप को temporary फायदा मिल रहा हो तो अभी के लिए इस्तेमाल करे लेकिन भविष्य में आपको नुकशान हो सकता है। तो ये App आपके लिए बहोत ही खतरनाक साबित हो सकती है जो आपका समय बर्बाद भी कर सकती है। तो दोस्तों ऐसी application से दूर रहे ऐसी मेरी आपसे गुजारिश है।
हमारी government किसी भी app को बंध करे उसे पहले हमें इस app के बारेमे पूरी जानकारी हो तो हम ही उसका इस्तेमाल नहीं करेंगे. इसी लिए कोइ भी application को Install करने से पहले उसके फायदे और नुकसान के बारेमे जाने। यही आपके लिए बहेतर है।
में आशा करता हु की आपको मेरी ये Tik Tok क्या है पोस्ट पसंद आयी होगी और आपने इसे पूरा ध्यान लगा कर पढा होगा। अगर आपको इस पोस्ट के सबंधित कोई भी सवाल हो तो आप मुझे comment के जरिये पूछ सकते है। धन्यवाद् आपका दिन शुभ रहे।