Groww App Review in Hindi: Best App for Mutual Fund in India

हम इस पोस्ट में आपको Groww App का Review देंगे हिंदी में. क्या Groww App सुरक्षित प्लेटफॉर्म हे Investment के लिए और साथ ही में जानेगे इस App के फायदे और नूकसान के बारेमे

नमस्कार दोस्तों आज हम Groww app का Review देंगे हिंदी में। जिससे आपको पता चलेगा की Groww App Mutual Fund के Investment के लिए सुरक्षित है या नहीं और साथ ही आप Groww app को details में भी जानेंगे। जिस से आपको Groww App के Review से अंदाज़ा हो जायेगा की ये App भरोसे के लायक है या नहीं।

Groww App Review in Hindi

हालही के इस दौर में सिर्फ पैसे कमाना ही नहीं बल्कि उसे और भी बढ़ाने के लिए कई लोग digital market में invest कर रहे है वैसे ही आज हम भी groww app के बारे मे जानेंगे जिस पर हम पूरा भरोसा कर सकते है और इससे हमें फायदा भी मिल सके। क्या आप YONO SBI App का Review पढ़ना चाहते है?

हम इस तरह से जानेंगे की market के अंदर कितने money investment app है और किन पे भरोसा किया जा सकता है और इनका फायदा क्या है और हम ये किस तरह से कर सकते है इन सभी के बारे मे आज में आप लोगो को बताना चाहूँगा। जिससे आप भी अपना money invest कर सके आपके Family के लिए और आप के भविष्य के सपने को पूरा करने के लिए।

Groww App Kya Hai? What is Groww App in Hindi?

Groww App क्या है इसके बारेमे अगर आप नही जानते है तो में आपको बताना चाहुगा की Groww App India का Best Mutual Fund App है जिसके अंदर भारत के सभी नागरिक अपनी बचायी हुवी जमापूंजी को अलग अलग तरह के 5000 से भी अधिक Mutual Fund Sachem में Invest करके उस पर अच्छा ख़ासा Benefits ले रहे है.

इसलिये Groww App को कयी सारे लोग Simple UI Interface देने वाला एक बहतरीन app भी कहते है.जिसके अंदर आजका युवाधन अपनी बचत की हुवी जमापूंजी को जियादा से जियादा invest करके अच्छा खासा benefits ले रहे है.

Groww App की सबसे खास बात यह है की आपको किसी भी Broker का सहारा नहीं लेना पड़ता है अपने पैसे को Mutual Fund के अंदर invest करने के लिये और आप अपने पैसे को खुद invest करके invest किये हुवे सभी Mutual Fund को बड़ी ही आसानी से Redeem कर सकते हैं.

अब आपको Groww App कैसा है और इसे क्या benefits मिलते है इसके बारेमे पता चल गया होंगा. Groww App के बारेमे और ज्यादा जानकारी के लिए आप हमें comment करके बता सकते है.

Groww App Information In Hindi

आज में आपको India के Top Five Money Management App में से एक ऐसे Groww App के बारे मे कुछ Information दूँगा Hindi Me। क्योंकि बहुत सारे ऐसे लोग है जो अपना बचाया हुआ पैसा Groww App के अंदर Invest करना चाहते है लेकिन उन्हें नहीं पता है की Groww Application क्या है? और Groww App का इस्तेमाल कैसे करे?

आप भी उन्ही लोगो मे से एक है तो में आज आपको Groww Application के बारे मे पुरि जानकारी दूँगा जिसे आप इस एप्लीकेशन का बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल करके कुछ profit कमा सके और आपके बचाए हुये पैसे सही जगह पर invest कर सके और उपियोग में ले सके।

इसीलिए आज की इस पोस्ट में में आपको बड़ी ही सरलता इस एप्लीकेशन के बारे मे पूरी जानकारी दूँगा। जो जानकारी आपके लिये उपयोगी साबित हो सकती है इसी लिए आप इस पोस्ट को ध्यान से पढिए गा।

Groww App एक Android और IOS में चलने वाली एप्लीकेशन है। जिस का इस्तेमाल करके आज कल सभी लोग अपना बचाया हुआ पैसा और कमाया हुआ पैसा दोनों Mutual Funds के अंदर Invest करके बहुत ही बढ़िया Returns वापिस ले रहे है।

इस एप्लीकेशन को App Developer के द्वारा इस तरह से बनाया गया है कि अगर कोई New Customer इस एप्लीकेशन के अंदर अपने पैसे Investment करता है तो वो भी बड़ी आसानी से उसके invest किये हुए पैसे का Analytics समझ सकता है और कभी भी कही भी देख सकता है।

सभी Customer को अपने हिसाब से Mutual Funds में Invest करने के लिए Categories मिलती है जो इस एप्लीकेशन का एक बहुत ही अच्छा Feature माना जाता है। जिस Feature का इस्तेमाल करके हर छोटा बड़ा Investor अपने मुताबिक Category पसंद कर के अपना पैसा Invest कर सकता है और बदले मे अच्छे Returns ले सकता है।

आपको Groww App के अंदर Invest करते समय किस Investment में कितना Risk है इन सबके बारे में आपको पहले ही बता दिया जाता है। जैसे की तीन Category में आपको बताया जाता है।

  • High Risk
  • Mercenary Risk
  • Low Risk

जो बहुत ही अच्छा Feature है दूसरी एप्लीकेशन के मुकाबले।

Groww App Kis Desh Ka Hai?

Groww App किस देश का है यह अगर आपको नहीं मालूम है तो में आपको बताना चाहुगा की groww app india का एक online investment platform है. जिसका Headquartered Bangalore में स्थित है. groww app का मुखिय कारिय नये नये invester को बढ़ावा देने का है और उन्हें electronic रूपसे खाता खोलने में और mutual fund में invesment करने के लिये प्रेरित करने का है.

groww app ने June 2018 में online stocks एक्सचें और 35 Mutual Fund House के साथ मिलकर लेन-देन प्रक्रिया सुरु किए थी लेकिन अब 5000 सेभी जियादा म्यूचुअल फंड invesment करने के लिये मोजूद है अब आपको groww app kis country ka hai और किया कार्य करता है इसके बारेमे पता चल गया होंगा अगर आप और जानकारी groww app के बारेमे लेना चाहते है तो हमें comment करके बता सकते है.

Groww App में Account कैसे बनाए?

  • आप सभी playstore से Groww app को आसानी से install कर सकते है और उसको Install करके अपना email ID और password दाल के sign up करे।
  • बाद में mobile number verify करने के लिए आप अपना mobile number डाले बाद में OK पर Click करे फिर उस mobile पर एक OTP आएगा जो आपको डालना है।
  • उसके साथ आपको अपना PAN Card number भी डालना होगा क्योंकि mutual fund invest करने के लिए PAN Card बहुत ही ज़रुरी है। ये नियम हमारी government ने कला धन को बढ़ावा ना देने के लिए किया है।
  • PAN Number डालने के बाद आपको अपना जन्म तारीख और जाती को select करना है।
  • फिर nomination का नाम आपको लिखना है और उसके साथ आपका क्या संबंध है वो भी लिखना है ताकि आपको कभी कुछ हो जाये तो आपने invest किये हुये सारे पैसे उनको मिले।
  • Money transfer करने के लिए आपको अपना Branch Code, IFSC Code और account number के link इसमें देना होंगे बादमे digital sign करना होगा।
  • इन सभी formalities को पूरी कर देने के बाद आपको approval 2 से 3 दिन के अंदर मिलेगा आपका account बन जाने के बाद में आप अपने घर पर बैठे बैठे जब चाहे तब money invest कर सकते है Groww app की मदद से।

Groww App में Invest क्यों करे?

इस app की सबसे खास बात है customer help line number जो मुझे बहोत ही अच्छी लगी। जब मुझे money किस तरह से और कहा पे invest करने है वो मालूम नहीं था तभी मैने customer help line number पे call किया तो मुझे बहुत ही अच्छा और positive response मिला।

यह भी पढ़िए: Best Cashback Apps in India

Groww app की खास बात भी यही है क्यो की और कई app है लेकिन उन app के अंदर ये सुविधा नहीं है जिस वजह से कई लोग अपना money सही तरीके से invest नहीं कर पाते और उनका profit के सिवा नुकसान हो जाता है।

Kya Groww App Safe Hai?

Groww App पूरी तरह से safe है क्या जियादातर लोगो का यही सवाल है कियुकी हर इंसान चाहता है की उसकी महेनत से बचायी हुवी जमापूंजी को वह एसी जगह पे invest करे जहापर उसका पैसा safe और secure रहे उसके साथ साथ उसे अच्छा benefits भी मिले.

इसलिये आज में आपको बताना चाहुगा की Groww App पूरी तरह से safe and Secure है पैसा invest करने के लिए कियोकी Groww App सभी users का data 100% सुरक्षित रखता है जिसका उलेख india की अधिकारिक वेबसाइट पर किया गया है.

Groww App पैसे transfar करने के लिए BSE (Bombay Stock Exchange)और AMC (Assets Management Company) के साथ मिलकर ही किसीभी MF (Mutual Fund) का transfar और payment किया जाता है. इसलिये Groww App पूरी तरह से सुरक्षित है. जिसमे आप अपनी बचायी हुवी जमापूंजी को बेजिजक invest कर सकते है.

Investment करने के लिए Groww App पर भरोसा क्यों करे?

हम आखिर क्यों और किस तरह से इनपर अपनी जिंदगी भर की मेहनत से कमाई हुये पैसे को invest करे कही हमारे पैसे डूब गये तो इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुये में आप सभी को सुझाव दूँगा की Groww app बहुत ही बढ़िया app है जिस पर आप अपनी आंखे बंध करके भी विश्वास कर सकते है।

इस App के बारे मे सभी लोगो का मानना है की The Best app for the investment is Groww App। हमारे आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिए money investment करना बहुत की ज़रुरी है जिस के लिए आप भी इस App का इस्तेमाल कर सकते है।

Groww App में क्या चीज है जो दूसरे Platform में नही?

हम सभी लोग कई सालों से हमारे पैसे बढ़ाने के लिए किसी भी bank के savings account में पैसे जमा करते है और इन bank के बारे में पूरी जानकारी भी हमारे पास नहीं होती कई ऐसी bank भी है जो रातों-रात बंध हो गई और कई ग़रीब लोगो के savings किये हुये पैसे चले गये है।

बैंक के अंदर हमें interest rate भी 3.5 % से सिर्फ और सिर्फ 4 % ही मिलता है जो कभी कम है हाल ही के दौर के लिए क्योंकि हर रोज़ महँगाई भी इतनी बढ़ रही है की आप इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते है।

इन सभी बातों का मरे पास एक बेहतर उपाय है वो है Groww app जिसमे money invest करके आप market value के हिसाब से rate करके अपनी money invest करके बैंक से दो गुना interest ले सकते है और ज्यादा से ज्यादा return भी पा सकते है। साथ ही में आप के money safe और पूरी तरह से secure रख सकते है।

groww app पे आप इसीलिए निश्चिंत हो कर अपना money invest कर सकते है।

Groww App के फायदे।

इस app की खास बात ये है की आप अपना invest किया हुआ पैसा जब भी चाहे तभी आसानी से निकाल सकते है और इसके लिए आपको कोई extra charges नहीं देने पड़ेंगे और आपको एक भी hidden charges नहीं होगा। इस app का सबसे बढ़ा फायदा यही है।

यह भी पढ़िए: Tinder क्या है? Tinder का इस्तेमाल कैसे होता है?

इस app का सबसे बढ़िया फायदा ये भी है की हमें इस app को इस्तेमाल करने के लिए अपना account बनाने के लिए extra charges नहीं देना पड़ता हम बिलकुल free में इस app को इस्तेमाल कर सकते है। यही इस app की खास बात है जो सभी money invest app से अलग करती है। इसी लिए में आप सभी को इस app के अंदर अपने money invest करने का सुझाव दूँगा। आप इस app के अंदर 10 रुपये से लेकर 100 करोड़ रूपए तक invest कर सकते हो और वो भी बिना किसी risk के। आप की Income अगर 2.5 लाख से नीचे है तो आपको tax भी नहीं देना पड़ेगा।

  • Tax saving।
  • No extra charge।
  • Low Risk found
  • Returns & Risk
  • Small & Medium capacity
  • Large capacity

Systematic Investment Plan (SIP) क्या है?

Systematic Investment Plan जिसके अंदर आप थोड़ा थोड़ा करके investment करना चाहते है तो इसके बारे में आपको सारी जानकारी मिल सकती है।

SIP यानि आप कितनी money invest करते हो तो आप को कितना फायदा मिलेगा कितने सालों के अंदर ये सभी जानकारी हमें SIP से मिलती है।

  • Money Investment
  • Money Investment Risk
  • Investment Time
  • Investment Amount।

जेसी सभी जानकारी आपको आसानी से Systematic Investment Plan (SIP) की मदद से मिल सकती है।

क्या Groww App में mutual fund investment का ख़तरा है?

हम अगर risk की बात करे तो Groww app के अंदर risk बहुत ही काम है और मुनाफ़ा ज्यादा है जैसे की

  • Risk adjusted returns higher compared to the category।
  • 1 year returns are higher than benchmark।
  • 3 year returns are higher than the benchmark।
  • Exit load is zero in the Groww app।

इसी तरह से mutual fund investment में low risk है और फायदे ज्यादा है मगर लंबे समय के लिए।

Net Invest Value (NAV) क्या है?

आप को अपनी investment की हुई राशि में NAV value दिए जाती है जिस वजह से आप कितना मुनाफ़ा कर रहे है वो आसानी से मालूम कर सकते है। क्या आप जानना चाहते है How to Use Where is My Train App के बारे मे? Net Invest Value आप 10 रूपए से लेकर 100 करोड़ रूपए तक भी कर सकते हुई लेकिन 2.5 लाख रुपए से ज्यादा investment अगर आप करते है तो आपको tax भरना पड़ेगा।

इसी तरह से दोस्तों आप भी आपने money invest कर सकते है और ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते है और वो भी risk लिए बगैर तो जल्द से जल्द आप भी groww app को install करे और उसका फायदा उठाये।

Money Investment करने के लिए Groww App जैसे platform।

Global market की अगर हम बात करे तो हाल ही में बहुत सरे investment platform है जैसे की

  • Mutual Fund
  • Stock Market
  • Real Estate Investment
  • Investing in Gold
  • Recurring Deposit
  • Saving Account Schemes
  • Bank Fixed Deposit।

जैसे तरह तरह के investment app आपको मिल जायेंगे लेकिन इन सभी पे आप अपना पूरा money invest नहीं कर पाते क्योंकि आपको इन investment app पर पूरा भरोसा नहीं या फिर इनके फायदे या नुकसान के बारे मे पता नहीं होता। क्या आप Zomato Reviews के बारे मे पढ़ना चाहते है? तो दोस्तों इन सभी प्रश्नो का मेरे पास एक ही जवाब है और वो है Groww app।

groww app की सच्चाई।

हम आपने पैसे ऐसी जगह पर invest करते है जहाँ पर हमें interest और returns ज्यादा मिले और साथ ही में हमारा पैसा सुरक्षित रहे तो दोस्त इस app में इन सभी बातों का ख्याल रखा गया है और इसी लिए ही इंडिया में money investment के लिए सबसे बेहतर माना जाता है यही है इस app की सच्चाई।

Conclusion

में आशा करता हुं की आपको मेरी पोस्ट पसंद आयी होगी और आपने आज mutual fund investment के लिए best groww app के बारे में जाना होगा और इसके फायदे के बारे मे जाना होगा अगर आपको इस पोस्ट के संबंधित या फिर इस App के संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमें नीचे दिए गए comment box के जरिए से पूछ सकते है और हमारी पोस्ट को पूरी पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। आपका दिन शुभ रहे।

About the Author

Hi I am Founder and Technical Author of NowMing Blog. 📝Blogger📝|⚓Seafarer⚓|⚡Electrical Engineer⚡|🎧EDM_Fan🎧|♊️Gemini♊️|💲Crypto_Expert💲|🔣CodingLover🔣
Cookie Consent
We serve cookies on this site to analyze traffic, remember your preferences, and optimize your experience.
Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.